भागलपुर: कहलगांव नगर के पैठानपुरा मुहल्ले में एक घर से प्रतिबंधित मांस बेचने की सूचना मिलते ही मुहल्ले के लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया. सूचना पर एसडीपीओ रेशु कृष्णा, कहलगांव थानाध्यक्ष गजेन्द्र कुमार, बीडीओ विजय कुमार सौरभ, एएसडीओ शंभू शरण सिंह और नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी कन्हैया कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचे. वहीं, मांस विक्रेता पुलिस-प्रशासन के घर पहुंचने की खबर मिलते ही वहां से फरार हो गया.
पुलिस ने उसके घर से प्रतिबंधित मांस, तराजू, मांस काटने का औजार आदि बरामद किया है. साथ ही घर को सील भी कर दिया गया है. पशु चिकित्सा पदाधिकारी अर्चना कुमारी समेत अन्य दो डॉक्टरों ने जांच के लिए मांस का सैंपल लिया. साथ ही भीड़ को पुलिस ने समझाकर हटाया और लोगों से लॉकडाउन का पालन करने की अपील की.
अकेले रहकर करता था काम
मोहल्लावासी ने बताया कि आरोपी घर में अकेला रहता है. परिवार यहां नहीं है. घर से ही प्रतिबंधित मांस काटकर बेचता था. लोगों ने ये भी कहा कि कई बार उसे मना भी किया गया, लेकिन उसने किसी की नहीं सुनी. वहीं, एसडीपीओ रेशु कृष्णा ने कहा कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
घर से बरामद सामान
आरोपी के घर से करीब 20 किलो प्रतिबंधित पशु का मांस, हड्डियां, कई पॉलिथिन में रखा मांस, तराजू, और चाकू समेत कई सामान बरामद किया गया. पुलिस मांस का सेंपल जांच के लिए ले गई है. इसके बाद आरोपी के घर को सील कर नोटिस चिपका दिया गया है. आरोपी का टेम्पो भी पुलिस ने जब्त कर लिया है.