भागलपुर: जिले के नवगछिया में पांच दिन से चल रहे ट्रक ऑनर एसोसिएशन के चक्का जाम को पुलिस ने सख्ती से हटा दिया. इस क्रम में पुलिस ने ट्रक ऑनर एसोसिएशन के दो नेताओं दीपनारायण सिंह दीपक और लालबाबू को हिरासत में लिया.
नवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी अखिलेश कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप कुमार, भागलपुर के एएसपी पूरण झा, सार्जेंट मेजर केके शर्मा समेत बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी धरना स्थल पर पहुंचे और प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझा-बुझाकर प्रदर्शन समाप्त करने को कहा.
पुलिस ने पहले समझाया फिर की सख्ती
ट्रक ऑनर एसोसिएशन के सदस्य अपनी मांगों पर अडिग रहे. इसके बाद पुलिस ने सख्ती का प्रयोग करते हुए दो नेताओं को हिरासत में ले लिया और सभी को तुरंत प्रदर्शन समाप्त करने को कहा. नेताओं को हिरासत में लिए जाने के बाद कुछ स्थानीय लोग आक्रोशित हुए और पुलिस अधिकारियों से बहस करने लगे. इस दौरान कुछ लोग सड़क पर लेट गए और प्रदर्शन करने लगे. लोग सरकार के विरोध में नारेबाजी करने लगे. आक्रोश प्रदर्शन कर रहे संजीत कुमार उर्फ झाबो ने अधिकारियों को कहा कि पहले हमारे नेता को छोड़ा जाए फिर वे लोग यहां से हटेंगे. अधिकारियों ने समझा-बुझाकर सभी को शांत किया और धरना स्थल खाली करवा दिया. इसके बाद 5 दिन से चक्का जाम में फंसे मालवाहक वाहनों को निकाला गया.
"मंगलवार को कैबिनेट के बाद चक्काजाम खत्म करने की बात कही गई थी, लेकिन समझाने-बुझाने के बाद भी ये लोग जाम हटाने के लिए तैयार नहीं हुए. आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. इसलिए जाम को शांतिपूर्ण तरीके से हटवाया गया."-अखिलेश कुमार, एसडीओ, नवगछिया
"5 दिन से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. इसलिए जाम हटवाया गया. इस दौरान दो नेताओं को हिरासत में भी ले गया, जिन्हें बाद में छोड़ दिया गया."- दिलीप कुमार, एसडीपीओ
यह भी पढ़ें- भागलपुर: संपत्ति विवाद में महिला को जेठ-जेठानी ने बनाया बंधक, पुलिस ने कराया मुक्त