भागलपुर: जिले में लगातार आपराधिक घटनाएं हो रही हैं. बदमाशों पर नकेल कसने के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है. बीते 24 घंटों में पुलिस ने बेखौफ अपराधियों को तीन अलग-अलग जगहों से धर दबोचा है. पुलिस ने तीनों केस में चुस्ती से कार्रवाई करते हुए मामले का खुलासा किया है.
अवैध हथियारों का गिरोह हुआ गिरफ्तार
पहला मामला नवगछिया थाना क्षेत्र का है. यहां मधेपुरा जिला पुलिस ने अवैध हथियार के साथ पवन यादव को गिरफ्तार किया. पवन से पूछताछ के बाद पुलिस ने वैशाली यादव को गिरफ्तार किया. जिसके पास से पुलिस ने 2 देशी कट्टे, दो जिंदा कारतूस, दो मोबाइल और एक लाख नौ हजार नकद बरामद किया. वैशाली यादव ने पूछताछ में कारेलाल मंडल के बारे में जानकारी दी जो अवैध कारोबार में उसका सहयोगी होता था. छापेमारी में कारेलाल मंडल के घर से 10 लीटर देशी शराब की बरामदगी हुई. जिसके बाद पुलिस ने इन्हें हिरासत में ले लिया.
मोबाइल चोर के गिरोह का हुआ खुलासा
दूसरा मामला भी नवगछिया थाना क्षेत्र का ही है. गुप्त सूचना के आधार पर पहले भवानीपुर पुलिस ने चौहद्दी निवासी अमन कुमार के घर पर छापेमारी की. पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से 36 सिम कार्ड और अलग-अलग कंपनियों के सात मोबाइल फोन की बरामदगी की गयी है. अमन से पूछताछ के बाद पुलिस ने अभिषेक के घर छापेमारी कर चोरी किए गए 6 मोबाइल और 36 सिम कार्ड बरामद किए. एसपी निधि रानी का कहना है कि इलाके में छापेमारी जारी है. जल्द ही गिरोह के दूसरे सदस्यों की गिरफ्तारी होगी.
तीसरा मामला बिहपुर थाना क्षेत्र का
तीसरा मामला लत्तीपुर गांव है. जहां, हथियार का भय दिखाकर लोगों को डराने धमकाने की सूचना मिली. इसके बाद बिहपुर पुलिस ने इस मामले में लत्तीपुर के पप्पू यादव के घर में छापेमारी की. पुलिस ने पप्पू यादव को एक देशी पिस्तौल और दस चक्र कारतूस के साथ गिरफ्तार किया. उसपर तीन तीन जघन्य वारदातों को अंजाम देने का भी आरोप है. फिलहाल पुलिस ने पप्पू यादव को भी न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.