ETV Bharat / state

भागलपुर: जिले की पुलिस चौकस, तीन जगहों पर कार्रवाई कर दबोचे 6 अपराधी

जिले में आपराधिक घटनाएं बढ़ गई हैं. इसे रोकने के लिए जिले की पुलिस चुस्त दिख रही है. बीते 24 घंटों में पुलिस ने 6 अपराधियों को तीन अलग-अलग जगहों से धर दबोचा है.

पुलिस ने किया कई मामलों का खुलासा
author img

By

Published : Jul 25, 2019, 7:54 PM IST

भागलपुर: जिले में लगातार आपराधिक घटनाएं हो रही हैं. बदमाशों पर नकेल कसने के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है. बीते 24 घंटों में पुलिस ने बेखौफ अपराधियों को तीन अलग-अलग जगहों से धर दबोचा है. पुलिस ने तीनों केस में चुस्ती से कार्रवाई करते हुए मामले का खुलासा किया है.

अवैध हथियारों का गिरोह हुआ गिरफ्तार
पहला मामला नवगछिया थाना क्षेत्र का है. यहां मधेपुरा जिला पुलिस ने अवैध हथियार के साथ पवन यादव को गिरफ्तार किया. पवन से पूछताछ के बाद पुलिस ने वैशाली यादव को गिरफ्तार किया. जिसके पास से पुलिस ने 2 देशी कट्टे, दो जिंदा कारतूस, दो मोबाइल और एक लाख नौ हजार नकद बरामद किया. वैशाली यादव ने पूछताछ में कारेलाल मंडल के बारे में जानकारी दी जो अवैध कारोबार में उसका सहयोगी होता था. छापेमारी में कारेलाल मंडल के घर से 10 लीटर देशी शराब की बरामदगी हुई. जिसके बाद पुलिस ने इन्हें हिरासत में ले लिया.

पुलिस ने किया कई मामलों का खुलासा

मोबाइल चोर के गिरोह का हुआ खुलासा
दूसरा मामला भी नवगछिया थाना क्षेत्र का ही है. गुप्त सूचना के आधार पर पहले भवानीपुर पुलिस ने चौहद्दी निवासी अमन कुमार के घर पर छापेमारी की. पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से 36 सिम कार्ड और अलग-अलग कंपनियों के सात मोबाइल फोन की बरामदगी की गयी है. अमन से पूछताछ के बाद पुलिस ने अभिषेक के घर छापेमारी कर चोरी किए गए 6 मोबाइल और 36 सिम कार्ड बरामद किए. एसपी निधि रानी का कहना है कि इलाके में छापेमारी जारी है. जल्द ही गिरोह के दूसरे सदस्यों की गिरफ्तारी होगी.

तीसरा मामला बिहपुर थाना क्षेत्र का
तीसरा मामला लत्तीपुर गांव है. जहां, हथियार का भय दिखाकर लोगों को डराने धमकाने की सूचना मिली. इसके बाद बिहपुर पुलिस ने इस मामले में लत्तीपुर के पप्पू यादव के घर में छापेमारी की. पुलिस ने पप्पू यादव को एक देशी पिस्तौल और दस चक्र कारतूस के साथ गिरफ्तार किया. उसपर तीन तीन जघन्य वारदातों को अंजाम देने का भी आरोप है. फिलहाल पुलिस ने पप्पू यादव को भी न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

भागलपुर: जिले में लगातार आपराधिक घटनाएं हो रही हैं. बदमाशों पर नकेल कसने के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है. बीते 24 घंटों में पुलिस ने बेखौफ अपराधियों को तीन अलग-अलग जगहों से धर दबोचा है. पुलिस ने तीनों केस में चुस्ती से कार्रवाई करते हुए मामले का खुलासा किया है.

अवैध हथियारों का गिरोह हुआ गिरफ्तार
पहला मामला नवगछिया थाना क्षेत्र का है. यहां मधेपुरा जिला पुलिस ने अवैध हथियार के साथ पवन यादव को गिरफ्तार किया. पवन से पूछताछ के बाद पुलिस ने वैशाली यादव को गिरफ्तार किया. जिसके पास से पुलिस ने 2 देशी कट्टे, दो जिंदा कारतूस, दो मोबाइल और एक लाख नौ हजार नकद बरामद किया. वैशाली यादव ने पूछताछ में कारेलाल मंडल के बारे में जानकारी दी जो अवैध कारोबार में उसका सहयोगी होता था. छापेमारी में कारेलाल मंडल के घर से 10 लीटर देशी शराब की बरामदगी हुई. जिसके बाद पुलिस ने इन्हें हिरासत में ले लिया.

पुलिस ने किया कई मामलों का खुलासा

मोबाइल चोर के गिरोह का हुआ खुलासा
दूसरा मामला भी नवगछिया थाना क्षेत्र का ही है. गुप्त सूचना के आधार पर पहले भवानीपुर पुलिस ने चौहद्दी निवासी अमन कुमार के घर पर छापेमारी की. पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से 36 सिम कार्ड और अलग-अलग कंपनियों के सात मोबाइल फोन की बरामदगी की गयी है. अमन से पूछताछ के बाद पुलिस ने अभिषेक के घर छापेमारी कर चोरी किए गए 6 मोबाइल और 36 सिम कार्ड बरामद किए. एसपी निधि रानी का कहना है कि इलाके में छापेमारी जारी है. जल्द ही गिरोह के दूसरे सदस्यों की गिरफ्तारी होगी.

तीसरा मामला बिहपुर थाना क्षेत्र का
तीसरा मामला लत्तीपुर गांव है. जहां, हथियार का भय दिखाकर लोगों को डराने धमकाने की सूचना मिली. इसके बाद बिहपुर पुलिस ने इस मामले में लत्तीपुर के पप्पू यादव के घर में छापेमारी की. पुलिस ने पप्पू यादव को एक देशी पिस्तौल और दस चक्र कारतूस के साथ गिरफ्तार किया. उसपर तीन तीन जघन्य वारदातों को अंजाम देने का भी आरोप है. फिलहाल पुलिस ने पप्पू यादव को भी न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

Intro:मधेपुरा में गिरफ्तार अपराधी की निशानदेही पर रंगरा से एक लाख से अधिक की नकदी व अवैध हथियार के साथ साधोपुर के वैशाली यादव गिरफ्तार

-         दो देसी पिस्तौल, एक सौ 53 चक्र कारतूस और दो मोबाइल बरामद



नवगछिया : मधेपुरा जिला पुलिस द्वारा अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार हुए पवन यादव की निशानदेही पर नवगछिया एसपी निधि रानी के निर्देश पर की गयी छापेमारी में नवगछिया पुलिस ने रंगरा सहायक थाना क्षेत्र के साधोपुर गांव से वैशाली यादव को भारी मात्रा में हथियार और एक लाख नौ हजार की नकदी के साथ गिरफ्तार कर लिया है। वैशाली के घर पर की गयी छापेमारी में नकदी के अलावे पुलिस ने दो देशी कट्टा और 1.62 एमएम की 153 चक्र जिंदा कारतूस और आईटेल कंपनी का दो मोबाइल बरामद कर किया है। नवगछिया की एसपी निधि रानी ने कहा कि मधेपुरा पुलिस ने मंगलवार को शाम में अवैध हथियार के साथ मधेपुरा के ही फुलौत में वाहन चेकिंग के क्रम में पुलिस ने पवन यादव को गिरफ्तार किया। जब पवन यादव ने पूछा गया कि उसने हथियार कहां से लाया तो उसने बताया कि उसने नवगछिया के रंगरा के साधोपुर गांव निवासी वैशाली यादव से हथियार की खरीदारी की है। इसके बाद मधेपुरा पुलिस ने उक्त जानकारी नवगछिया पुलिस को दी। फिर नवगछिया एसपी निधि रानी के निर्देशन में गठित टीम ने रंगरा के साधोपुर गांव में छापेमारी की तो वैशाली के घर से ही नकदी समेत हथियारों की बरामदगी हो गयी। नवगछिया एसपी निधि रानी ने कहा कि वैशाली यादव अवैध हथियारों की तस्करी की धंधे से संलिप्त था। वैशाली से सघन पूछ ताछ की गयी है। जिसमें उसने गोपालपुर निवासी कारेलाल मंडल को अपना साझोदार बताया। जब पुलिस ने कारेलाल यादव के घर पर छापेमारी की तो उसके यहां से किसी प्रकार के अवैध हथियारों की बरामदगी तो नहीं हुई लेकिन दस लीटर देशी शराब की बरामदगी की गयी। एसपी ने बताया कि उक्त मामले में कारेलाल यादव के विरूद्ध भी गोपालपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज की जा रही है। नवगछिया एसपी निधि रानी ने बताया कि छापेमारी में बरामद रकम उनलोगों के हैं जिन्होंने हथियार के लिए वैशाली यादव को पैसे दिये थे। मामले की बाबत रंगरा थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है तो दूसरी तरफ पुलिस ने वैशाली यादव को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। छापेमारी में नवगछिया के इंस्पेक्टर राजकपूर कुशवाहा के साथ रंगरा पुलिस की टीम शामिल थी।


ट्रेनों में मोबाइल चोरी करने वाले बड़े गिरोह का पर्दाफाश : 36 सिम कार्ड और सात मोबाइल के साथ नारायणपुर व नवगछिया से दो गिरफ्तार

-         गिरोह के और सदस्यों की भी हो सकती है गिरफ्तारी, की जा रही है छापेमारी एसपी

नवगछिया पुलिस ने एसपी निधि रानी के निर्देशन में एक रणनीति के तहत छापेमारी करते हुए ट्रेनों में मोबाइल चोरी करने वाले एक बड़े गिरोह का पर्दा फाश किया है। पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है जिसके पास से 36 सिम कार्ड और अलग अलग कंपनियों के सात मोबाइल की बरामदगी की गयी है। गिरफ्तार अपराधियों में भवानीपुर नारायणपुर थाना क्षेत्र के चौहद्दी निवासी सुनील साह का पुत्र अमन कुमार और नवगछिया के वार्ड नंबर 23 नया टोला निवासी सुनील ठठेरी के पुत्र अभिषेक कुमार है। जानकारी मिली कि गुप्त सूचना के आधार पर पहले भवानीपुर पुलिस चौहद्दी निवासी अमन कुमार के घर पर छापेमारी की। मधुरापुर बाजार स्थित एभीआर फैशन स्टोर नामक कपड़ै की दुकान पर छापेमारी में अमन के पास से एक चोरी का मोबाइल बरामद किया गया। जब अमन से पूछ ताछ की गयी तो अमन ने पुलिस को बताया कि उसके गिरोह द्वारा चोरी किया गया और मोबाइल नवगछिया के नया टोला निवासी अभिषेक के पास है। इसके बाद जब नवगछिया पुलिस सक्रिय हुई तो पुलिस ने नयाटोला में अभिषेक के घर पर छापेमारी कर चोरी का छ: मोबाइल और 36 सिम कार्ड बरामद किया। मोबाइल अलग अलग कंपनियों के हैं। नवगछिया की एसपी निधि रानी ने बताया कि दोनों युवकों ने कबूल किया है कि वह अपने गिरोह के साथ ट्रेनों से मोबाइल चुराने और छिनने का कार्य करता था और इस तरह प्राप्त हुए मोबाइल को वह बेच देता था। पुलिस को अमन ने अपने गिरोह के सभी लड़कों का नाम बताया है। नवगछिया एसपी ने कहा कि पुलिस अमन और अभिषेक की निशानदेही पर नवगछिया के विभिन्न इलाकों में छापेमारी कर रही है। जल्द ही इस गिरोह के अन्य लोगों की भी गिरफ्तारी की जायेगी।


रंगदारी लेने के नाम पर लोगों को डरा धमका रहा था पप्पू यादव, पुलिस ने रंगे हाथ कर लिया गिरफ्तार

,,पप्पू का है आपराधिक रिकार्ड, बड़ी तेजी से अपराध की दुनियां में पांव पसार रहा था पप्पू

बिहपुर थाना क्षेत्र के लत्तीपुर गांव में लोगों को हथियार का भय दिखा कर डराने धमकाने की सूचना पर बिहपुर पुलिस द्वारा की गयी छापेमारी में पुलिस ने लत्तीपुर के शातिर पप्पू यादव को एक देशी पिस्तौल और दस चक्र कारतूस के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी मिली है कि 36 वर्षीय पप्पू यादव उम्र के ढ़लान पर आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त हुआ और इसी वर्ष उसने तीन जघन्य वारदातों को अंजाद दे दिया था।बड़ी तेजी से पप्पू का खौफ लत्तीपुर और आस पास के लोगों के बीच फैल रहा था। पप्पू यादव रंगदारी, हत्या के प्रसास और चोरी के कांडो में पूर्व से भी पुलिस का वांछित रहा है।नवगछिया की एसपी निधि रानी ने कहा कि पप्पू पर खरीक थाने में हत्या का प्रयास और रंगदारी मांगने और अनुसुचित जाति जनजाति प्रताड़ना कानून का उलंघन करने का आरोप है। जबकि पप्पू पर बिहपुर थाने में भी गोलीबारी कर हत्या का प्रयास करने का मामला दर्ज है।फिलहाल पप्पू दो थानों का वांछित था। एसपी ने कहा कि पप्पू आमलोगों के बीच दहशत बनाने के लिए इन दिनों किसी को भी डराने धमकाने लगता था।लेकिन पुलिस द्वारा की गयी त्वरित कार्रवाई में पप्पू को रंगे हाथ दबोच लिया गया। पप्पू पर दर्ज विभिन्न कांडों में पुलिस त्वरित रूप से सजा दिलवाने का प्रयास करेगी। नवगछिया एसपी ने कहा कि नवगछिया पुलिस के विभिन्न पुलिस पदाधिकारियों व पुलस बलों ने पिछले 24 घंटे से काफी सराहनीय कार्य किया है। पप्पू पर बिहपुर थाने में आम्स एक्ट का मामला दर्ज किया गया है तो पुलिस ने उसे बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।Body:ट्रेनों में मोबाइल चोरी करने वाले बड़े गिरोह का पर्दाफाश : 36 सिम कार्ड और सात मोबाइल के साथ नारायणपुर व नवगछिया से दो गिरफ्तार

-         गिरोह के और सदस्यों की भी हो सकती है गिरफ्तारी, की जा रही है छापेमारी एसपी

नवगछिया पुलिस ने एसपी निधि रानी के निर्देशन में एक रणनीति के तहत छापेमारी करते हुए ट्रेनों में मोबाइल चोरी करने वाले एक बड़े गिरोह का पर्दा फाश किया है। पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है जिसके पास से 36 सिम कार्ड और अलग अलग कंपनियों के सात मोबाइल की बरामदगी की गयी है। गिरफ्तार अपराधियों में भवानीपुर नारायणपुर थाना क्षेत्र के चौहद्दी निवासी सुनील साह का पुत्र अमन कुमार और नवगछिया के वार्ड नंबर 23 नया टोला निवासी सुनील ठठेरी के पुत्र अभिषेक कुमार है। जानकारी मिली कि गुप्त सूचना के आधार पर पहले भवानीपुर पुलिस चौहद्दी निवासी अमन कुमार के घर पर छापेमारी की। मधुरापुर बाजार स्थित एभीआर फैशन स्टोर नामक कपड़ै की दुकान पर छापेमारी में अमन के पास से एक चोरी का मोबाइल बरामद किया गया। जब अमन से पूछ ताछ की गयी तो अमन ने पुलिस को बताया कि उसके गिरोह द्वारा चोरी किया गया और मोबाइल नवगछिया के नया टोला निवासी अभिषेक के पास है। इसके बाद जब नवगछिया पुलिस सक्रिय हुई तो पुलिस ने नयाटोला में अभिषेक के घर पर छापेमारी कर चोरी का छ: मोबाइल और 36 सिम कार्ड बरामद किया। मोबाइल अलग अलग कंपनियों के हैं। नवगछिया की एसपी निधि रानी ने बताया कि दोनों युवकों ने कबूल किया है कि वह अपने गिरोह के साथ ट्रेनों से मोबाइल चुराने और छिनने का कार्य करता था और इस तरह प्राप्त हुए मोबाइल को वह बेच देता था। पुलिस को अमन ने अपने गिरोह के सभी लड़कों का नाम बताया है। नवगछिया एसपी ने कहा कि पुलिस अमन और अभिषेक की निशानदेही पर नवगछिया के विभिन्न इलाकों में छापेमारी कर रही है। जल्द ही इस गिरोह के अन्य लोगों की भी गिरफ्तारी की जायेगी।
Conclusion:रंगदारी लेने के नाम पर लोगों को डरा धमका रहा था पप्पू यादव, पुलिस ने रंगे हाथ कर लिया गिरफ्तार

,,पप्पू का है आपराधिक रिकार्ड, बड़ी तेजी से अपराध की दुनियां में पांव पसार रहा था पप्पू

बिहपुर थाना क्षेत्र के लत्तीपुर गांव में लोगों को हथियार का भय दिखा कर डराने धमकाने की सूचना पर बिहपुर पुलिस द्वारा की गयी छापेमारी में पुलिस ने लत्तीपुर के शातिर पप्पू यादव को एक देशी पिस्तौल और दस चक्र कारतूस के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी मिली है कि 36 वर्षीय पप्पू यादव उम्र के ढ़लान पर आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त हुआ और इसी वर्ष उसने तीन जघन्य वारदातों को अंजाद दे दिया था।बड़ी तेजी से पप्पू का खौफ लत्तीपुर और आस पास के लोगों के बीच फैल रहा था। पप्पू यादव रंगदारी, हत्या के प्रसास और चोरी के कांडो में पूर्व से भी पुलिस का वांछित रहा है।नवगछिया की एसपी निधि रानी ने कहा कि पप्पू पर खरीक थाने में हत्या का प्रयास और रंगदारी मांगने और अनुसुचित जाति जनजाति प्रताड़ना कानून का उलंघन करने का आरोप है। जबकि पप्पू पर बिहपुर थाने में भी गोलीबारी कर हत्या का प्रयास करने का मामला दर्ज है।फिलहाल पप्पू दो थानों का वांछित था। एसपी ने कहा कि पप्पू आमलोगों के बीच दहशत बनाने के लिए इन दिनों किसी को भी डराने धमकाने लगता था।लेकिन पुलिस द्वारा की गयी त्वरित कार्रवाई में पप्पू को रंगे हाथ दबोच लिया गया। पप्पू पर दर्ज विभिन्न कांडों में पुलिस त्वरित रूप से सजा दिलवाने का प्रयास करेगी। नवगछिया एसपी ने कहा कि नवगछिया पुलिस के विभिन्न पुलिस पदाधिकारियों व पुलस बलों ने पिछले 24 घंटे से काफी सराहनीय कार्य किया है। पप्पू पर बिहपुर थाने में आम्स एक्ट का मामला दर्ज किया गया है तो पुलिस ने उसे बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.