भागलपुर: जिले के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के छुटकी पुल के पास शनिवार की सुबह एक व्यक्ति की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी. जिस पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के अंदर दो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, घटना में शामिल अन्य आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. मृतक की पहचान गंगटी गांव निवासी लाल बहादुर यादव के रूप में हुई है.
एसआईटी का किया गठन
एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि हत्या के बाद मृतक की मां ने आपसी विवाद में अपने पड़ोसी मनोज यादव, पंकज यादव और गोपाल यादव पर हत्या का आरोप लगाया था. जिसके बाद पुलिस अधीक्षक ने एसआईटी का गठन किया. टीम ने वैज्ञानिक जांच का सहारा लेते हुए तीन में से दो अपराधियों को गिरफ्तार किया.
एफएसएल टीम ने की जांच
एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि इस मामले में मृतक की मां ने तीन आरोपियों के खिलाफ आवेदन दिया था. मृतक की मां ने बताया था कि आपसी विवाद में तीनों व्यक्ति ने उनके बेटे की हत्या कर दी है. दोनों आरोपियों ने बताया कि उनके और लाल बहादुर के बीच आपसी विवाद चल रहा था. वहीं, एफएसएल की टीम ने जांच के दौरान दोनों आरोपियों के हाथ और पैर के नाखून पर मृतक का खून पाया है. जिसके आधार पर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया.