ETV Bharat / state

भागलपुर: देह व्यापार का भंडाफोड़, संचालक समेत तीन गिरफ्तार, हिरासत में दो लड़कियां - भागलपुर में वेश्यावृति

लालबाग कॉलोनी में 1 महीने से यह रैकेट चल रहा था. गुपचुप तरीके से यहां लड़कियों को लाया जाता था. वहीं ग्राहकों को रिश्तेदार बताकर मकान में प्रवेश कराया जाता था.

illegal racket in Bhagalpur
illegal racket in Bhagalpur
author img

By

Published : Feb 3, 2021, 10:22 PM IST

भागलपुर: तिलकामांझी थाना क्षेत्र में पुलिस ने देह व्यापार में संलिप्त एक रैकेट का भंडाफोड़ किया है. लालबाग कॉलोनी स्थित एक आलीशान बंगले में मारूफचक निवासी अनिल कुमार साह उर्फ बबलू साह देह व्यापार का धंधा चलाता था. मंगलवार की देर रात पुलिस को इसकी गुप्त सूचना मिली. जिसके आधार पर महिला थाना और तिलकामांझी थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से छापामारी कर मौके से दो ग्राहक और संचालक को आपत्तिजनक स्थिति में दो युवतियों के साथ गिरफ्तार किया है.

मौके से पुलिस ने आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया है. गिरफ्तार तीनों आरोपी को भागलपुर व्यवहार न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है. जबकि दोनों युवितियों का धारा-164 के तहत बयान दर्ज किया गया. पुलिस ने युवतियों के परिजनों को बुलाया है, लेकिन शाम तक परिजन भागलपुर नहीं पहुंचे थे. जानकारी के अनुसार, लालबाग कॉलोनी में 1 महीने से यह रैकेट चल रहा था. गुपचुप तरीके से यहां लड़कियों को लाया जाता था. वहीं ग्राहकों को रिश्तेदार बताकर मकान में प्रवेश कराया जाता था.

ये भी पढ़ें:- पशुपालन विभाग की बड़ी लापरवाही: पशुओं की दवा और चारा रखे-रखे हो गई एक्सपायर, अब हो रही छुपाने की कोशिश

गुप्त सूचना पर पुलिस ने की छापेमारी
सिटी एएसपी पुरण कुमार झा ने बताया कि मंगलवार को पुलिस को तिलकामांझी के लालबाग कॉलोनी में देह व्यापार के एक रैकेट के बारे में जानकारी मिली. जिसके आधार पर महिला थाना पुलिस को साथ लेकर छापेमारी की गई. जहां रैकेट संचालक समेत दो ग्राहक को दो युवतियों के साथ आपत्तिजनक स्थिति में गिरफ्तार किया गया. मौके से आपत्तिजनक सामान भी मिला है. उन्होंने कहा कि दोनों युवती का 164 के तहत बयान दर्ज कराया गया है. साथ ही संचालक और ग्राहक को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है. हिरासत में ली गई दोनों युवतियों में से एक युवती कोलकाता के सोनागाछी निवासी है. जबकि दूसरी युवती कटिहार की रहने वाली है. जबकि ग्राहकों की पहचान भीखनपुर गुमटी नंबर दो निवासी मीट दुकान संचालक मोहम्मद शहंशाह कुरैशी और सुरखीकल निवासी मिठाई दुकान संचालक राजेश कुमार के रुप में हुई है.

भागलपुर: तिलकामांझी थाना क्षेत्र में पुलिस ने देह व्यापार में संलिप्त एक रैकेट का भंडाफोड़ किया है. लालबाग कॉलोनी स्थित एक आलीशान बंगले में मारूफचक निवासी अनिल कुमार साह उर्फ बबलू साह देह व्यापार का धंधा चलाता था. मंगलवार की देर रात पुलिस को इसकी गुप्त सूचना मिली. जिसके आधार पर महिला थाना और तिलकामांझी थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से छापामारी कर मौके से दो ग्राहक और संचालक को आपत्तिजनक स्थिति में दो युवतियों के साथ गिरफ्तार किया है.

मौके से पुलिस ने आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया है. गिरफ्तार तीनों आरोपी को भागलपुर व्यवहार न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है. जबकि दोनों युवितियों का धारा-164 के तहत बयान दर्ज किया गया. पुलिस ने युवतियों के परिजनों को बुलाया है, लेकिन शाम तक परिजन भागलपुर नहीं पहुंचे थे. जानकारी के अनुसार, लालबाग कॉलोनी में 1 महीने से यह रैकेट चल रहा था. गुपचुप तरीके से यहां लड़कियों को लाया जाता था. वहीं ग्राहकों को रिश्तेदार बताकर मकान में प्रवेश कराया जाता था.

ये भी पढ़ें:- पशुपालन विभाग की बड़ी लापरवाही: पशुओं की दवा और चारा रखे-रखे हो गई एक्सपायर, अब हो रही छुपाने की कोशिश

गुप्त सूचना पर पुलिस ने की छापेमारी
सिटी एएसपी पुरण कुमार झा ने बताया कि मंगलवार को पुलिस को तिलकामांझी के लालबाग कॉलोनी में देह व्यापार के एक रैकेट के बारे में जानकारी मिली. जिसके आधार पर महिला थाना पुलिस को साथ लेकर छापेमारी की गई. जहां रैकेट संचालक समेत दो ग्राहक को दो युवतियों के साथ आपत्तिजनक स्थिति में गिरफ्तार किया गया. मौके से आपत्तिजनक सामान भी मिला है. उन्होंने कहा कि दोनों युवती का 164 के तहत बयान दर्ज कराया गया है. साथ ही संचालक और ग्राहक को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है. हिरासत में ली गई दोनों युवतियों में से एक युवती कोलकाता के सोनागाछी निवासी है. जबकि दूसरी युवती कटिहार की रहने वाली है. जबकि ग्राहकों की पहचान भीखनपुर गुमटी नंबर दो निवासी मीट दुकान संचालक मोहम्मद शहंशाह कुरैशी और सुरखीकल निवासी मिठाई दुकान संचालक राजेश कुमार के रुप में हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.