भागलपुर: कहलगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत डकैती की योजना बना रहे तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मंगलवार की रात में तीनों आरोपी अन्य संलिप्त अज्ञात आरोपियों के साथ हीरो होण्डा शो रूम कहलगांव के समीप एकत्रित होकर डकैती करने की योजना बना रहे थे. तभी गुप्त सूचना पर कहलगांव थाना की पुलिस ने छापामारी करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
![Three native kattas and five bullets were also recovered from the accused](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4204332_.png)
तीन देशी कट्टा और पांच गोली बरामद
मौके पर से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. तीनों आरोपियों के नाम मो. छोटू, मो. सलमान, मो. चांद बताया गया है. साथ ही पुलिस ने तीनों आरोपियों के पास से तीन देशी कट्टा और पांच गोली भी बरामद किया है. पुलिस ने बताया कि अन्य संलिप्त अज्ञात आरोपी भागने में सफल रहे है, जिनके गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापामारी कर रही है.
एसएसपी ने बताया
एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि डकैती की योजना बना रहे आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए वरिष्ठ पदाधिकारी के निर्देशानुसार एक टीम गठित कर तीनों अपराधियों को मौके से गिरफ्तार किया गया. एसडीपीओ कहलगांव के नेतृत्व में गठित छापामारी दल में कई पुलिसकर्मी शामिल थे, जिन्होंने अपराधियों को डकैती की योजना बनाते हुए गिरफ्तार कर लिया.