ETV Bharat / state

भागलपुर: बहुचर्चित धुरी यादव हत्याकांड का मुख्य आरोपी अजय मिश्रा जमशेदपुर से गिरफ्तार

author img

By

Published : Dec 11, 2019, 11:16 PM IST

हत्या की घटना के अनुसंधान और पड़ताल के लिए वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में SIT टीम का गठन किया था. जिसने आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की.

पुलिस
पुलिस

भागलपुर: जिले में 4 नवंबर 2019 को तातारपुर थाना क्षेत्र के तान मुहानी के पास अज्ञात अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर कर हत्या कर दी थी. युवक का नाम धुरी यादव था. वो केन्द्रीय काली पूजा समिति भागलपुर का अध्यक्ष था. इस सबंध में मृतक के भाई शिशुपाल यादव के लिखित आवेदन के आधार पर तातारपुर थाना में हत्या और आर्म्स एक्ट तहत केस दर्ज कराया गया था.

'SIT की टीम को भेजा गया जमशेदपुर'
हत्या की घटना के अनुसंधान और पड़ताल के लिए वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में SIT टीम का गठन किया था. इस मामले में फरार चल रहे अजय मिश्रा जमशेदपुर में अपनी पहचान बदलकर रह रहा है इसकी सूचना वरीय पुलिस अधीक्षक को मिली थी. जानकारी पुख्ता होने पर एसआईटी को जमशेदपुर भेजा गया.

धुरी हत्याकांड का आरोपी अजय मिश्रा गिरफ्तार

योजना बनाकर धूरी यादव की हुई हत्या
सत्यापन के दौरान इसका नाम अजय मिश्रा, पिता- स्व० काशीनाथ मिश्रा, घर कबीरपुर, जैन मंदिर, थाना- नाथनगर, जिला- भागलपुर बताया गया. पूछताछ के क्रम में उन्होंने स्वीकार किया कि अपने भाई गुडुल मिश्रा की हत्या वर्ष 1998 में धुरी यादव और अन्य लोगों ने कर दी थी. जिस कारण वो खुलेआम धमकी दिया था कि अपने भाई की हत्या का बदला लेंगे, तभी से अजय मिश्रा ने धुरी यादव के विरोधियों के साथ मिलकर पूरी योजना बनाकर धुरी यादव की हत्या की थी.

ये भी पढ़ें- बक्सर: युवती के अधजले शव की गुत्थी सुलझाने पर पुलिस की हो रही सराहना

2 दर्जन से ज्यादा मामले हैं दर्ज
अपराधी अजय मिश्रा की पहचान की पुष्टि हो जाने पर गिरफ्तारी तातारपुर थाना ने किया. एसएसपी आशीष भारती ने कहा कि कुख्यात मास्टरमाइंड अजय मिश्रा पर करीब 2 दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं. जिसमें ज्यादातर मामले हत्या, रंगदारी और लूट से संबंधित हैं.

भागलपुर: जिले में 4 नवंबर 2019 को तातारपुर थाना क्षेत्र के तान मुहानी के पास अज्ञात अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर कर हत्या कर दी थी. युवक का नाम धुरी यादव था. वो केन्द्रीय काली पूजा समिति भागलपुर का अध्यक्ष था. इस सबंध में मृतक के भाई शिशुपाल यादव के लिखित आवेदन के आधार पर तातारपुर थाना में हत्या और आर्म्स एक्ट तहत केस दर्ज कराया गया था.

'SIT की टीम को भेजा गया जमशेदपुर'
हत्या की घटना के अनुसंधान और पड़ताल के लिए वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में SIT टीम का गठन किया था. इस मामले में फरार चल रहे अजय मिश्रा जमशेदपुर में अपनी पहचान बदलकर रह रहा है इसकी सूचना वरीय पुलिस अधीक्षक को मिली थी. जानकारी पुख्ता होने पर एसआईटी को जमशेदपुर भेजा गया.

धुरी हत्याकांड का आरोपी अजय मिश्रा गिरफ्तार

योजना बनाकर धूरी यादव की हुई हत्या
सत्यापन के दौरान इसका नाम अजय मिश्रा, पिता- स्व० काशीनाथ मिश्रा, घर कबीरपुर, जैन मंदिर, थाना- नाथनगर, जिला- भागलपुर बताया गया. पूछताछ के क्रम में उन्होंने स्वीकार किया कि अपने भाई गुडुल मिश्रा की हत्या वर्ष 1998 में धुरी यादव और अन्य लोगों ने कर दी थी. जिस कारण वो खुलेआम धमकी दिया था कि अपने भाई की हत्या का बदला लेंगे, तभी से अजय मिश्रा ने धुरी यादव के विरोधियों के साथ मिलकर पूरी योजना बनाकर धुरी यादव की हत्या की थी.

ये भी पढ़ें- बक्सर: युवती के अधजले शव की गुत्थी सुलझाने पर पुलिस की हो रही सराहना

2 दर्जन से ज्यादा मामले हैं दर्ज
अपराधी अजय मिश्रा की पहचान की पुष्टि हो जाने पर गिरफ्तारी तातारपुर थाना ने किया. एसएसपी आशीष भारती ने कहा कि कुख्यात मास्टरमाइंड अजय मिश्रा पर करीब 2 दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं. जिसमें ज्यादातर मामले हत्या, रंगदारी और लूट से संबंधित हैं.

Intro:bh_bgp_01_mastermind_of_murder_case_arrested_avb_7202641
बहुचर्चित धुरी यादव हत्याकांड का कुख्यात मास्टरमाइंड अजय मिश्रा को पुलिस ने जमशेदपुर से किया गिरफ्तार

नवंबर माह 2019 के 4 तारीख को ततारपुर थाना क्षेत्र के वाजिद अली लेन की गली जाने वाली तान मुहानी के पास अज्ञात अपराधकर्मियों द्वारा केन्द्रीय काली पूजा समिति भागलपुर अध्यक्ष धूरी यादव की हत्या अज्ञात अपराधकर्मियों द्वारा गोली मारकर कर दी गयी थी। इस सबध में मृतक की भाई शिशुपाल यादव के लिखित आवेदन के आधार पर ततारपुर थाना में हत्या एवं आर्म्स एक्ट तहत केस दर्ज कराया गया था ।Body:हत्या की घटना के अनुसंधान एवं त्वरित उद्भेदन हेतु वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती भागलपुर द्वारा पुलिस अधीक्षक, नगर भागलपुर के नेतृत्व में SIT टीम का गठन किया गया, ततारपुर थाना के धुरी यादव की हत्या के मामले में फरार चल रहे अजय मिश्रा जमशेदपुर में अपनी पहचान छिपाकर छुपने की सूचना वरीय पुलिस अधीक्षक भागलपुर को प्राप्त हुई। सूचना का सत्यापन एवं अग्रतर कार्रवाई हेतु पूर्व से गठित SIT टीम को जमशेदपुर भेजा गया, जहा स्थानीय थाना के सहयोग लाया गया। सत्यापन के दौरान इनका नाम अजय मिश्रा पिता स्व० काशीनाथ मिश्रा घर कबीरपुर जैन मंदिर थाना नाथनगर (ललमटिया) जिला भागलपुर बताया गया। आगे पूछताछ के कम में इन्होंने स्वीकार किया कि अपने भाई गुडुल मिश्रा की हत्या वर्ष 1998 में धुरी यादव एवं अन्य लोगो ने कर दी थी, जिस कारण इन्होने खुलेआम धमकी दिया था कि अपने भाई की हत्या का बदला लेगा। तभी से अजय मिश्रा जो धुरी यादव के विरोधियों के साथ मिलकर पूरी योजना बनाकर धुरी यादव की हत्या का अंजाम दिया। Conclusion:अपराधी अजय मिश्रा की पहचान की पुष्टि हो जाने पर विधिवत गिरफतारी ततारपुर थाना द्वारा किया गया। उपरोक्त जानकारी एसएसपी भागलपुर आशीष भारती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके दी । जानकारी के अनुसार कुख्यात मास्टरमाइंड अजय मिश्रा पर करीबन 2 दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं जिसमें ज्यादातर मामले हत्या रंगदारी एवं लूट से संबंधित है।

बाइट आशीष भारती एसएसपी भागलपुर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.