भागलपुर (नवगछिया): जिले की नवगछिया पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने झंडापुर ओपी अंतर्गत 20 लाख की लूट मामले के सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं पुलिस ने 15 लाख रुपये नकद और जेवरात भी बरामद किया है.
जानकारी के अनुसार, जिले के बिहपुर थाना अंतर्गत एक व्यवसायी के घर अपराधियों ने भीषण लूट की घटना को अंजाम दिया था. इस संबंध में पीड़ित विनोद जैन द्वारा दिए गए लिखित आवेदन के आधार पर बिहपुर थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज की थी. इस मामले में पांच अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई गई थी. एसपी सुशांत कुमार सरोज ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एक एसआईटी की टीम गठित किया था. इस टीम का नेतृत्व एसडीपीओ दिलीप कुमार ने किया.
ये भी पढ़ें:- शिक्षक अभ्यर्थियों को गर्दनीबाग धरना स्थल पर दी गई जगह, तेजस्वी ने मुख्य सचिव और DM से की थी बात
अलग-अलग जगहों से आरोपी गिरफ्तार
एसआईटी की टीम ने कुछ संदिग्धों से पूछताछ कर उन्हें हिरासत में लिया था. पूछताछ के बाद कुछ लोगों ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की. जिसके बाद इस लूटकांड का उद्भेदन हुआ. पूछताछ के आधार पर पुलिस ने लूट के सामान के साथ अलग-अलग जगहों से अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है.