भागलपुर: जिले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने 24 घंटे के अंदर 50 लाख की रंगदारी मांगने वाले अपराधियों को गिरफ्तार किया है. शहर के नामी स्वर्ण व्यवसायी और भागलपुर डिप्टी मेयर राजेश वर्मा के पिता हरिओम वर्मा से रंगदारी मांगी गई थी.
बीते मंगलवार को हरिओम वर्मा से मैसेज कर 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई थी. इस मामले को लेकर उन्होंने स्थानीय पुलिस स्टेशन में शिकायत की. शिकायत मिलते ही पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत छानबीन शुरू कर दी. वहीं, फिरौती मांगने वाले को पकड़ने के लिए डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई.
- पूरे मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी आशीष भारती ने विस्तार से जानकारी दी है.
प्रेमी युगल ने रची रंगदारी मांगने की साजिश
इस मामले को लेकर तकनीकी अनुसंधान के आधार पर भागलपुर पुलिस ने जगदीशपुर से एक युवक और युवती को गिरफ्तार किया. इन दोनों प्रेमी युगल ने मिलकर रंगदारी की साजिश रची और पैसा मिलने पर दूसरे राज्य भागने की फिराक में थे. वो दोनों भाग कर शादी करने की योजना बना रहे थे.