ETV Bharat / state

भागलपुर: बैटरी चोरी मामले में BSNL के SDO गिरफ्तार, 7 लाख की 48 बैटरी गायब करने का आरोप

भागलपुर पुलिस ने बैटरी चोरी के मामले में बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने ललमटिया थाना क्षेत्र से सात लाख की बैटरी गायब करने के आरोपी बीएसएनएल के पूर्व एसडीओ को गिरफ्तार किया है.

बैटरी चोरी के मामले में पुलिस की कार्रवाई
बैटरी चोरी के मामले में पुलिस की कार्रवाई
author img

By

Published : Jun 3, 2020, 9:32 PM IST

Updated : Jun 4, 2020, 4:37 PM IST

भागलपुर: जिले की ललमटिया पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने एक महीने पहले बीएसएनएल कार्यालय से 7 लाख रुपये की बैटरी चोरी करने के आरोप में पूर्व एसडीओ को गिरफ्तार किया है. एसडीओ की गिरफ्तारी भागलपुर स्थित बीएसएनएल कार्यालय के पास हुई है. पूर्व एसडीओ राकेश कुमार नवगछिया के रंगरा थाना क्षेत्र के बनियाचक के रहने वाले हैं. पुलिस गिरफ्तार आरोपी से मामले में पूछताछ कर रही है. जिसमें उन्होंने पुलिस को बैटरी रिकवरी करा देने की बात कही है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

बैटरी गायब करने के आरोप में गिरफ्तारी
ललमटिया थानाध्यक्ष ओमप्रकाश ने बताया कि करीब एक महीने पहले नाथनगर बीएसएनएल एक्सचेंज से करीब सात लाख की 48 महंगी बैटरी गायब कर दी गई. वर्तमान एसडीओ फोन्स अर्द्धेन्दु कुमार ने पूर्व एसडीओ फोन्स राकेश कुमार पर नाथनगर थाने में एफआईआर दर्ज कराया था. एसडीओ ने पुलिस को दिए आवेदन में लिखा था कि पूर्व एसडीओ वर्तमान में बीएसएनएल में एसडीई के पद पर पदस्थापित हैं. 13 नवंबर 2019 को पूर्व एसडीओ से अर्द्धेन्दु ने एसडीओ फोन्स का चार्ज लिया था. चार्ज लेने के बाद उन्हें जानकारी मिली कि आरोपी पूर्व एसडीओ ने 14 मई 2019 को नाथनगर बीएसएनएल एक्सचेंज से 403326 कीमत की 1500 एएच की 24 बैटरी को रघुचक एक्सचेंज ले जाने के नाम पर उठवा लिया और उसे रघुचक एक्सचेंज में जमा नहीं कराया.

bhagalpur
बैटरी चोरी के मामले में पुलिस की कार्रवाई

कई जगहों पर करा चुके हैं बैटरी गायब
बैटरी गायब होने के संबंध में जब आरोपी पूर्व एसडीओ से पूछताछ की गई तो उन्होंने जल्द से जल्द बैटरी को उपलब्ध कराने की वजह कही. बार बार कहे जाने के बावजूद आरोपी की ओर से अब तक गायब की गई बैटरी सेल को उपलब्ध नहीं कराया गया है. आवेदन में ये भी लिखा है कि आरोपी ने सिकंदर नामक व्यक्ति के साथ नाथनगर के अलावा सुल्तानगंज और अन्य कई बीएसएनएल एक्सचेंज से लाखों की बैटरी सेल को गायब करा दिया है. पुलिस का कहना है कि बैटरी रिकवरी नहीं होने पर एजीएम बी के सिंह के निर्देश पर आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया गया था.

भागलपुर: जिले की ललमटिया पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने एक महीने पहले बीएसएनएल कार्यालय से 7 लाख रुपये की बैटरी चोरी करने के आरोप में पूर्व एसडीओ को गिरफ्तार किया है. एसडीओ की गिरफ्तारी भागलपुर स्थित बीएसएनएल कार्यालय के पास हुई है. पूर्व एसडीओ राकेश कुमार नवगछिया के रंगरा थाना क्षेत्र के बनियाचक के रहने वाले हैं. पुलिस गिरफ्तार आरोपी से मामले में पूछताछ कर रही है. जिसमें उन्होंने पुलिस को बैटरी रिकवरी करा देने की बात कही है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

बैटरी गायब करने के आरोप में गिरफ्तारी
ललमटिया थानाध्यक्ष ओमप्रकाश ने बताया कि करीब एक महीने पहले नाथनगर बीएसएनएल एक्सचेंज से करीब सात लाख की 48 महंगी बैटरी गायब कर दी गई. वर्तमान एसडीओ फोन्स अर्द्धेन्दु कुमार ने पूर्व एसडीओ फोन्स राकेश कुमार पर नाथनगर थाने में एफआईआर दर्ज कराया था. एसडीओ ने पुलिस को दिए आवेदन में लिखा था कि पूर्व एसडीओ वर्तमान में बीएसएनएल में एसडीई के पद पर पदस्थापित हैं. 13 नवंबर 2019 को पूर्व एसडीओ से अर्द्धेन्दु ने एसडीओ फोन्स का चार्ज लिया था. चार्ज लेने के बाद उन्हें जानकारी मिली कि आरोपी पूर्व एसडीओ ने 14 मई 2019 को नाथनगर बीएसएनएल एक्सचेंज से 403326 कीमत की 1500 एएच की 24 बैटरी को रघुचक एक्सचेंज ले जाने के नाम पर उठवा लिया और उसे रघुचक एक्सचेंज में जमा नहीं कराया.

bhagalpur
बैटरी चोरी के मामले में पुलिस की कार्रवाई

कई जगहों पर करा चुके हैं बैटरी गायब
बैटरी गायब होने के संबंध में जब आरोपी पूर्व एसडीओ से पूछताछ की गई तो उन्होंने जल्द से जल्द बैटरी को उपलब्ध कराने की वजह कही. बार बार कहे जाने के बावजूद आरोपी की ओर से अब तक गायब की गई बैटरी सेल को उपलब्ध नहीं कराया गया है. आवेदन में ये भी लिखा है कि आरोपी ने सिकंदर नामक व्यक्ति के साथ नाथनगर के अलावा सुल्तानगंज और अन्य कई बीएसएनएल एक्सचेंज से लाखों की बैटरी सेल को गायब करा दिया है. पुलिस का कहना है कि बैटरी रिकवरी नहीं होने पर एजीएम बी के सिंह के निर्देश पर आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया गया था.

Last Updated : Jun 4, 2020, 4:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.