ETV Bharat / state

ग्लोकल हॉस्पिटल में छेड़खानी का मामलाः आरोपी ज्योति कुमार गिरफ्तार - crime news bhagalpur

भागलपुर के ग्लोकल हॉस्पिटल में महिला से छेड़खानी के मामले में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी ज्योति कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस इस मामले में आगे की जांच में जुटी है.

bhagalpur
ग्लोकल हॉस्पिटल में छेड़खानी मामला
author img

By

Published : May 12, 2021, 7:22 AM IST

Updated : May 12, 2021, 7:29 AM IST

भागलपुरः जिले के ग्लोकल अस्पताल में महिला से छेड़छाड़ के आरोपी वार्ड बॉय को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बताया जाता है कि आरोपी ज्योति कुमार ने अस्पताल में वारदात को अंजाम दिया था. इससे पहले ग्लोकल अस्पताल ने यह माना था कि उसके यहां ज्योति कुमार नाम का वार्ड ब्वाय काम करता था, उसे बर्खास्त कर दिया था.

bhagalpur
आरोपी ज्योति कुमार

इसे भी पढ़ेंः भागलपुर: संक्रमित पति के इलाज के लिए सहती रही पत्नी, मौत के बाद बयां की दर्द भरी दास्तां

क्या है मामला?
बता दें कि पीड़ित महिला ने एक दिन पहले ही मीडियाकर्मियों के समक्ष पटना में छेड़खानी को लेकर बयान दिया था. उसने बताया था कि अपने पति और मां के कोरोना संक्रमित होने के बाद दोनों को भागलपुर जिले के सबौर थानान्तर्गत ग्लोकल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया था. इलाज के क्रम में ग्लोकल अस्पताल के कर्मचारी ने उसके साथ छेड़छाड़ की थी.

bhagalpur
पुलिस की ओर से जारी प्रेस नोट

बयान वाले वायरल वीडियो को आधार बनाया
महिला के साथ हुई इस घटना की जानकारी भागलपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक को सोशल मीडिया में वायरल वीडियो के माध्यम हुई. जिसके बाद उन्होंने जिला पदाधिकारी से विचार-विमर्श कर उक्त घटना की जांच को लोकर तीन सदस्यीय टीम का गठन किया. अन्नु कुमारी, पुरण कुमार झा, सहायक पुलिस अधीक्षक, नगर भागलपुर एवं महिला थाना प्रभारी रीता कुमारी को इस टीम में शामिल किया गया था.

पीड़िता के मीडिया में दिए गए बयान के वीडियो को आधार मानते हुए पुलिस ने जांच शुरू की और आरोपी स्वास्थ्य कर्मी ज्योति कुमार को गिरफ्तार कर लिया. जांच टीम ने ग्लोकल हॉस्पिटल में जाकर सीसीटीवी फुटेज एवं अन्य चीजों की जांच भी की. मामले में आगे की कार्रवाई जारी है.

इसे भी पढ़ेंः भागलपुर ग्लोकल हॉस्पिटल मामला, ड्रग्स विभाग की टीम ने पीड़ित के बयान पर की छापेमारी

भागलपुरः जिले के ग्लोकल अस्पताल में महिला से छेड़छाड़ के आरोपी वार्ड बॉय को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बताया जाता है कि आरोपी ज्योति कुमार ने अस्पताल में वारदात को अंजाम दिया था. इससे पहले ग्लोकल अस्पताल ने यह माना था कि उसके यहां ज्योति कुमार नाम का वार्ड ब्वाय काम करता था, उसे बर्खास्त कर दिया था.

bhagalpur
आरोपी ज्योति कुमार

इसे भी पढ़ेंः भागलपुर: संक्रमित पति के इलाज के लिए सहती रही पत्नी, मौत के बाद बयां की दर्द भरी दास्तां

क्या है मामला?
बता दें कि पीड़ित महिला ने एक दिन पहले ही मीडियाकर्मियों के समक्ष पटना में छेड़खानी को लेकर बयान दिया था. उसने बताया था कि अपने पति और मां के कोरोना संक्रमित होने के बाद दोनों को भागलपुर जिले के सबौर थानान्तर्गत ग्लोकल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया था. इलाज के क्रम में ग्लोकल अस्पताल के कर्मचारी ने उसके साथ छेड़छाड़ की थी.

bhagalpur
पुलिस की ओर से जारी प्रेस नोट

बयान वाले वायरल वीडियो को आधार बनाया
महिला के साथ हुई इस घटना की जानकारी भागलपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक को सोशल मीडिया में वायरल वीडियो के माध्यम हुई. जिसके बाद उन्होंने जिला पदाधिकारी से विचार-विमर्श कर उक्त घटना की जांच को लोकर तीन सदस्यीय टीम का गठन किया. अन्नु कुमारी, पुरण कुमार झा, सहायक पुलिस अधीक्षक, नगर भागलपुर एवं महिला थाना प्रभारी रीता कुमारी को इस टीम में शामिल किया गया था.

पीड़िता के मीडिया में दिए गए बयान के वीडियो को आधार मानते हुए पुलिस ने जांच शुरू की और आरोपी स्वास्थ्य कर्मी ज्योति कुमार को गिरफ्तार कर लिया. जांच टीम ने ग्लोकल हॉस्पिटल में जाकर सीसीटीवी फुटेज एवं अन्य चीजों की जांच भी की. मामले में आगे की कार्रवाई जारी है.

इसे भी पढ़ेंः भागलपुर ग्लोकल हॉस्पिटल मामला, ड्रग्स विभाग की टीम ने पीड़ित के बयान पर की छापेमारी

Last Updated : May 12, 2021, 7:29 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.