भागलपुर: जिले के नवगछिया के एसपी सुशांत कुमार सरोज और अनुमंडल पदाधिकारी इंजीनियर अखिलेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस बलों ने अतिक्रमण हटवाने के लिए मार्च पास्ट किया है. बता दें कि 10 दिनों में सब्जी मंडी को नए जगह पर शिफ्ट करवा दिया जाएगा.
10 दिनों में कराया जाएगा शिफ्ट
वैशाली चौक से नवगछिया स्टेशन तक सभी सब्जी विक्रेताओं को सब्जी मंडी के लिए निर्धारित जगह पर जाने का निर्देश दिया गया है. एसपी ने कहा कि पहले वह सब्जी विक्रेताओं से अनुरोध कर रहे हैं कि वे अपने निर्धारित जगह पर चले जाएं. यदि वे लोग नहीं मानेंगे तो फिर उन लोगों को बल प्रयोग कर स्टेशन रोड से हटाया जाएगा.
जाम के झाम से लोग होते हैं परेशान
नवगछिया के दुकानदारों, सब्जी विक्रेताओं और आम लोगों से भी सहयोग की अपील की गई है. नवगछिया एसपी ने कहा कि वैशाली चौक से स्टेशन चौक तक दोनों तरफ जो भी दुकानदार हैं, उन्हें जमीन दे दी गई है. वे उससे काफी आगे बढ़कर दुकान लगाते हैं. ऐसे में जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है. लोग ट्रेन पकड़ने के लिये घरों से निकलते हैं और जाम में फंस जाते हैं. बीमार लोग जाम में फंसकर ससमय अस्पताल नहीं पहुंच पाते हैं. यहां तक की सब्जी खरीदने या किसी काम से बाजार आने-जाने वाले लोगों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
पहले भी निर्धारित जगह पर सब्जी मंडी ले जाने की प्रक्रिया शुरू की गयी थी. लेकिन किसी कारणवश यह कार्य नहीं हो पाया. लेकिन सब्जी मंडी के लिये निर्धारित जगह पर्याप्त है. हमलोग सब्जी विक्रेताओं को सभी प्रकार की सुविधा देंगे. इसके साथ ही अनुरोध करेंगे कि अपने दुकानों को वहीं जा कर लगाएं. -सुशांत कुमार सरोज, एसपी
वनवे किया जाएगा लागू
एसपी ने टोटो चालकों के माध्यम से शहर में परिचालन की अनुमति को जायजा लेते हुए कहा कि शहर के दुकानदारों ने अपने दुकानों के आगे बांस लगा दिया है. जिससे यातयात के लिये सड़क सकरी हो गयी है. इसी कारण टोटो का परिचालन संभव नहीं हो पा रहा है. नवगछिया एसपी ने अतिक्रमण हटाने के बाद यातायात लेकर की गई प्लानिंग बताते हुए कहा कि शहर में वनवे ट्रैफिक लागू किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें: रूपेश हत्याकांड: पुलिस को मिले कई अहम सुराग, एक करीबी बिल्डर के शामिल होने की आशंका
सुविधाओं से लेस होगा नया सब्जी हाट
नवगछिया के एसडीओ इंजीनियर अखिलेश कुमार ने कहा कि नया सब्जी हाट सभी प्रकार के सुविधाओं से लेस होगा. उन्होंने कहा कि बरसात के दिनों में सब्जी हाट के लिए निर्धारित जगह पर जलजमाव के कारण कीचड़ की समस्या होने की बात सामने आई है. इसके लिए हाट के लिए निर्धारित जगह को समुचित रूप से ईंट सोलिंग कर दिया जाएगा. इसके बाद सब्जी दुकानदारों को क्रमशः दुकानों का आवंटन किया जाएगा.