भागलपुरः प्लूरल्स पार्टी के जनरल सेक्रेटरी अनुपम सुमन ने जानकारी दी है कि पार्टी राज्य की सभी 243 विधानसभा सीटों पर अकेले दम पर चुनाव लड़ेगी. उम्मीदवारों की घोषणा एक महीने के भीतर ही कर दी जाएगी, जिससे कि उम्मीदवारों को अपने क्षेत्र में चुनाव प्रचार करने का और लोगों से जनसंपर्क करने का अच्छा समय मिल जाए.
उन्होंने कहा कि पार्टी ना चुनाव के पहले और ना ही चुनाव के बाद किसी के साथ कोई गठबंधन करेगी. हमारा सपना सत्ता में आने के बाद 10 साल के अंदर राज्य को देश का नंबर एक राज्य बनाने का है.
243 विधानसभा सीटों पर प्लूरल्स पार्टी लड़ेगी चुनाव
जनरल सेक्रेटरी ने कहा कि पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष पुष्पम प्रिया चौधरी अपने तीन दिवसीय दौरे पर भागलपुर में हैं. इस दौरान उन्होंने अब तक 16 प्रखंडों में लोगों के बीच जनसंपर्क किया है और गांव-गांव का दौरा किया है. वहां लोगों से मिली हैं और अच्छा रिस्पांस मिला है. इस बार लोगों ने बदलाव का मन बनाया है, प्लूरल्स पार्टी एक अच्छा विकल्प है.
नए उद्योगों की होगी स्थापना
अनुपम सुमन ने बताया कि प्लूरल्स पार्टी एक विजन के साथ लोगों के बीच आयी है. 10 साल के अंदर राज्य को नंबर वन राज्य बनाना है. 30 साल के दौरान अन्य पार्टियों ने बिहार की जो गति की है, उससे बाहर निकाला जाएगा. बिहार में कृषि आधारित उद्योग लगाए जाएंगे, पुराने पड़े उद्योग को शुरू किया जाएगा और नए की स्थापना की जाएगी.
किसी भी पार्टी से नहीं करेगी गठबंधन
अनुपम सुमन ने कहा कि प्लूरल्स पार्टी कोई किंग मेकर की भूमिका में नहीं होगी और ना चुनाव के पहले और ना चुनाव के बाद किसी पार्टी से गठबंधन करेगी. पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष पुष्पम प्रिया चौधरी ही मुख्यमंत्री बनेंगी.