भागलपुरः कोरोना वायरस से बचाव को लेकर किए गए लॉक डाउन के दौरान अभी भी कुछ लोग प्रशासनिक सख्ती का पालन नहीं कर रहे हैं. वहीं, अपनी जान की परवाह किए बिना लोगों की जान बचाने के लिए दिन रात मेहनत कर रहे पुलिसकर्मियों से उलझ कर उन्हें बुरा भला कहते हुए देख लेने तक की धमकी दे रहे है.
लोग कर रहे लॉक डाउन का उल्लंघन
दरअसल यह मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के लोहिया पुल के पास का है, जहां एक व्यक्ति सब्जी मंडी में बिना हेलमेट के बाइक लेकर सब्जी खरीदने पहुंचा था और उसी समय ट्रैफिक पुलिस और कोतवाली पुलिस ने लॉक डाउन का पालन को लेकर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत उस व्यक्ति को रोका. उसे लॉक डाउन का पालन करने की बात करते हुए पुलिसकर्मियों ने हेलमेट नहीं लगाए जाने के बात पूछा तो वह व्यक्ति पुलिसकर्मियों से उलझ गया है. साथ ही पुलिसकर्मियों को ही यातायात के नियमों का पाठ पढ़ाने लगता है.
एक व्यक्ति ने सुनाया पुलिस को खरी-खोटी
पुलिस की ओर से हेलमेट नहीं रहने के कारण जुर्माना दिए जाने की बात पर वह व्यक्ति सड़क पर बैठकर अजीबोगरीब हरकत करने लगा. वहीं, बार-बार पुलिसकर्मी और अधिकारी के समझाए जाने के बावजूद वह व्यक्ति सड़क पर बैठकर कानून के रक्षक को धमकाता और खरी-खोटी सुनाता रहा. आखिर में उसे ट्रैफिक डीएसपी ने कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस कस्टडी में लिए गए व्यक्ति मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला मोहम्मद सलाउद्दीन है.
रिक्शा पर बैठाकर व्यक्ति को ले गई थाने
वहीं, हंगामा करने वाले व्यक्ति का कहना था कि कोई पुलिस वाले और अफसर नेता हेलमेट नहीं पहनते है. यह सिर्फ आम लोगों के लिए है इसलिए हम नहीं मानते. उन्होंने कहा कि आज भी नेता और पुलिस अफसर अधिकारी ऐसे ही बिना हेलमेट के जाते है. उनसे फाइन क्यों नहीं लेते. व्यक्ति के अजीब हरकत को देखने के लिए वहां लोगों की भीड़ जमा होने लगी. हालांकि पुलिस ने भीड़ को हटाया और आने जाने वाले लोग भी व्यक्ति की इस हरकत को देखकर आश्चर्यचकित थे. वही व्यक्ति बड़े मजे से सड़क पर बैठकर ड्रामा करता रहा. पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए उन्हें रिक्शा पर बैठाकर कोतवाली थाने ले गया.