भागलपुर: शहर में डेंगू का कहर लगातार जारी है. मायागंज अस्पताल में डेंगू के मरीज का आंकड़ा 150 पार कर गया है, जबकि सदर अस्पताल में 50 अधिक मरीज इलाज करा रहे हैं. डेंगू के बड़े पैमाने पर शहर में पांव पसार लेने के बाद नगर निगम और प्रशासन की नींद खुली है.
शहर में सफाई और डेंगू को लेकर केमिकल के छिड़काव करने की बात कही गई है. गौरतलब है कि दिनों-दिन डेंगू के मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. सदर अस्पताल में 80 मरीजों की जांच की गई, जिसमें से 59 को डेंगू की शिकायत निकली. अस्पताल प्रबंधन के पास अबतक पुख्ता इंतजाम नहीं है.
अस्पताल में नहीं है बेड की सुविधा
बता दें कि सरकारी अस्पताल में बेड की कमी के कारण मरीज को जमीन पर लिटा कर इलाज किया जा रहा है. हालांकि, प्रत्येक बेड पर मच्छरदानी की व्यवस्था की गई है. डॉक्टर लगातार इन सभी मरीजों की जांच कर रहे हैं. सिविल सर्जन विजय कुमार ने कहा कि जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में फागिंग करवाई जा रही है.
जल्द किया जाएगा दवाई का छिड़काव
नगर विधायक अजीत शर्मा ने कहा कि शहर में कचरा उठान नहीं हो रहा था. फागिंग नहीं हुआ था. यह दोनों चीजें आज से शुरू होगी. हॉस्पिटल में डेंगू मरीजों की लंबी लाइन लगी हुई है. जल्द डेंगू रोकथाम के लिए दवाई का छिड़काव किया जाएगा. नगर विकास मंत्री सुरेश प्रसाद शर्मा ने कहा कि डेंगू रोकथाम के लिए 10 लीटर दवाई मंगवा ली गई है.