भागलपुरः जिले में लंबी खींचतान के बाद आखिरकार कांग्रेस जिला कांग्रेस अध्यक्ष शाह अली सज्जाद को हटाकर परवेज जमाल को जिम्मेदारी दी गई है. पार्टी आलाकमान ने नोटिफिकेशन जारी कर उन्हें यह जिम्मेदारी दी है. साथ ही विपिन बिहारी यादव को पार्टी ने कार्यकारी अध्यक्ष बनाया है.
परवेज जमाल को जिला अध्यक्ष बनाए जाने के बाद दीप नगर स्थित कांग्रेस भवन में पार्टी नेताओं की ओर से सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें नव नियुकत अध्यक्ष परवेज जमाल और कार्यकाली अध्यक्ष को कार्यकर्ताओं ने फुल, माला, पुष्पगुच्छ और अंग वस्त्र भेट कर सम्मानित किया.
'पार्टी को मिलेगी मजबूती'
भागलपुर के विधायक अजीत शर्मा ने पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्षा सोनिया गांधी और राहुल गांधी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पार्टी के आलाकमान ने जमीन से जुड़े हुए कार्यकर्ता को जिला अध्यक्ष और कार्यकारी जिलाध्यक्ष बनाया है. इससे पार्टी को जिले में मजबूती प्रदान करने में सफलता मिलेगी. साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव में पूरा जिला कांग्रेसमय हो जाएगा.
'पार्टी में नहीं है गुटबाजी'
वहीं, जिला अध्यक्ष प्रवेश जमाल ने कहा कि पार्टी में कोई गुटबाजी नहीं है. सभी कार्यकर्ता एक ही उद्देश के साथ कार्य कर रहे हैं कि पार्टी को जिले में बदबूत करना है और इस बार के चुनाव में प्रदेश में महागठबंधन की सरकार बनानी है.