ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का चुनावी शोर थमा, जगदीशपुर प्रखंड में 208 बूथों पर 29 सितंबर को मतदान

बिहार के भागलपुर जिले में दूसरे चरण के पंचायत चुनाव के मद्देनजर 29 सितंबर को मतदान होना है. जिसे लेकर सभी तैयारी कर ली गई है. जगदीशपुर प्रखंड के 208 बूथों पर वोट डाले जायेंगे.

भागलपुर में पंचायत चुनाव प्रचार थमा
भागलपुर में पंचायत चुनाव प्रचार थमा
author img

By

Published : Sep 27, 2021, 10:50 PM IST

भागलपुर: बिहार में त्रिस्तरी पंचायती चुनाव (Bihar Panchayat Election) के दूसरे चरण में 29 सितंबर को भागलपुर (2nd Phase Voting In Bhagalpur) के जगदीशपुर प्रखंड में चुनाव होने हैं. इस चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने सभी तैयारी पूरी कर ली है. इस प्रखंड के 14 पंचायत के विभिन्न पदों के लिए 1544 प्रत्याशी मैदान में हैं. उनके भाग्य का फैसला प्रखंड के 1 लाख 17 हजार 22 मतदाता करेंगे. मतदान के लिए 208 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इसमें से 226 बूथ अतिसंवेदनशील और 82 बूथ संवेदनशील हैं. साथ ही दो बूथ को आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया है.

इसे भी पढ़ें : मधेपुरा में दूसरे चरण में होगा पंचायत चुनाव, पोलिंग पार्टी की ज्वाइनिंग और डिस्पैच का काम पूरा

जगदीशपुर प्रखंड के सभी 208 बूथ पर बायोमैट्रिक सिस्टम से मतदाता की पहचान की जाएगी. सुरक्षा के दृष्टिकोण से सभी 14 पंचायत को सेक्टर और जोनल में बांटा गया है. जिसमें प्रशासनिक पदाधिकारी मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल को लगाया गया है. सभी पंचायत में 4-4 सेक्टर मजिस्ट्रेट लगाया गया है. इसके अलावा जोनल ,सुपर जोनल और मजिस्ट्रेट भी तैनात किए जाएंगे.

देखें वीडियो

वहीं अतिरिक्त टीम भी प्रखंड मुख्यालय में मौजूद रहेंगे, ताकि कहीं से कोई विधि व्यवस्था की परेशानी की सूचना होने पर त्वरित मौके पर पहुंचकर कार्रवाई कर सके और स्थिति को नियंत्रित किया जा सके. प्रति 2 बूथ पर एक पीसीसीपी भी रहेंगे. उनके साथ भी मजिस्ट्रेट पुलिस पदाधिकारी और पुलिस बल रहेंगे. वे भी विधि व्यवस्था पर नजर बनाए रखेंगे.

वहीं प्रत्येक मतदान केंद्र पर एक पुलिस पदाधिकारी के साथ तीन पुलिस बल की नियुक्ति होगी. भय मुक्त और शांतिपूर्ण वातावरण में चुनाव कराने के लिए जिला प्रशासन ने अब तक 9000 से अधिक लोगों पर 107 की कार्रवाई की है. वैसे लोग जो चुनाव को प्रभावित कर सकते हैं और अपराधिक प्रवृत्ति के हैं उनकी ऊपर सीसीए के तहत कार्रवाई भी चल रही है. जिलाधिकारी को 125 लोगों का प्रस्ताव प्राप्त हुआ था. जिसमें से अब तक 50 से अधिक लोगों के लिए आर्डर भी पास किया गया है.

भागलपुर के एसएसपी निताशा गुड़िया ने बताया कि पहले चरण में होने वाले जगदीशपुर प्रखंड में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. उन्होंने कहा कि प्रखंड के सभी 208 वोटों पर पुलिस पदाधिकारी की नियुक्ति की गई है. इसके अलावा सभी पंचायत को सेक्टर और जोनल में बांटा गया है, जिसमें प्रशासनिक पदाधिकारी मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल को लगाया गया है. उन्होंने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि पंचायत चुनाव को भयमुक्त वातावरण और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया जाएगा.

जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने कहा कि जगदीशपुर के सभी 14 पंचायत में व्यापक सुरक्षा के इंतजाम किए जाएंगे. प्रति पंचायत में 4- 4 सेक्टर लगाए जा रहे हैं. एक ईवीएम क्लस्टर प्वाइंट बनाया जा रहा है जो प्रत्येक पंचायत में होगा. उस ईवीएम क्लस्टर में एक पदाधिकारियों और उनके नीचे कई कर्मी होंगे और वाहन के साथ रहेंगे, ताकि कहीं से कोई ईवीएम गड़बड़ी की सूचना हो तो वहां तुरंत पहुंच कर ईवीएम को ठीक कर सके.

यह भी पढ़ें- मतदान केंद्रों पर संसाधनों की रहेगी वैकल्पिक व्यवस्था, वोटरों को बरगलाने वालों पर विशेष नजर

उन्होंने कहा कि इसके अलावा सुरक्षा के लिए जोनल, सुपर जोनल और मजिस्ट्रेट की तैनाती होगी. इसके अलावा प्रखंड मुख्यालय में एक अतिरिक्त टीम भी मौजूद रहेंगे, ताकि कहीं से कोई विधि व्यवस्था में व्यवधान का मामला हो तो मौके पर पहुंच कर उस पर कार्रवाई कर शांत किया जा सके. उन्होंने कहा कि प्रति 2 बूथ पर एक पीसीसीपी मौजूद रहेंगे. उनके साथ भी मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारी अपने पुलिस बल के साथ मौजूद रहेंगे. चुनाव को भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराया जाएगा.

भागलपुर: बिहार में त्रिस्तरी पंचायती चुनाव (Bihar Panchayat Election) के दूसरे चरण में 29 सितंबर को भागलपुर (2nd Phase Voting In Bhagalpur) के जगदीशपुर प्रखंड में चुनाव होने हैं. इस चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने सभी तैयारी पूरी कर ली है. इस प्रखंड के 14 पंचायत के विभिन्न पदों के लिए 1544 प्रत्याशी मैदान में हैं. उनके भाग्य का फैसला प्रखंड के 1 लाख 17 हजार 22 मतदाता करेंगे. मतदान के लिए 208 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इसमें से 226 बूथ अतिसंवेदनशील और 82 बूथ संवेदनशील हैं. साथ ही दो बूथ को आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया है.

इसे भी पढ़ें : मधेपुरा में दूसरे चरण में होगा पंचायत चुनाव, पोलिंग पार्टी की ज्वाइनिंग और डिस्पैच का काम पूरा

जगदीशपुर प्रखंड के सभी 208 बूथ पर बायोमैट्रिक सिस्टम से मतदाता की पहचान की जाएगी. सुरक्षा के दृष्टिकोण से सभी 14 पंचायत को सेक्टर और जोनल में बांटा गया है. जिसमें प्रशासनिक पदाधिकारी मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल को लगाया गया है. सभी पंचायत में 4-4 सेक्टर मजिस्ट्रेट लगाया गया है. इसके अलावा जोनल ,सुपर जोनल और मजिस्ट्रेट भी तैनात किए जाएंगे.

देखें वीडियो

वहीं अतिरिक्त टीम भी प्रखंड मुख्यालय में मौजूद रहेंगे, ताकि कहीं से कोई विधि व्यवस्था की परेशानी की सूचना होने पर त्वरित मौके पर पहुंचकर कार्रवाई कर सके और स्थिति को नियंत्रित किया जा सके. प्रति 2 बूथ पर एक पीसीसीपी भी रहेंगे. उनके साथ भी मजिस्ट्रेट पुलिस पदाधिकारी और पुलिस बल रहेंगे. वे भी विधि व्यवस्था पर नजर बनाए रखेंगे.

वहीं प्रत्येक मतदान केंद्र पर एक पुलिस पदाधिकारी के साथ तीन पुलिस बल की नियुक्ति होगी. भय मुक्त और शांतिपूर्ण वातावरण में चुनाव कराने के लिए जिला प्रशासन ने अब तक 9000 से अधिक लोगों पर 107 की कार्रवाई की है. वैसे लोग जो चुनाव को प्रभावित कर सकते हैं और अपराधिक प्रवृत्ति के हैं उनकी ऊपर सीसीए के तहत कार्रवाई भी चल रही है. जिलाधिकारी को 125 लोगों का प्रस्ताव प्राप्त हुआ था. जिसमें से अब तक 50 से अधिक लोगों के लिए आर्डर भी पास किया गया है.

भागलपुर के एसएसपी निताशा गुड़िया ने बताया कि पहले चरण में होने वाले जगदीशपुर प्रखंड में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. उन्होंने कहा कि प्रखंड के सभी 208 वोटों पर पुलिस पदाधिकारी की नियुक्ति की गई है. इसके अलावा सभी पंचायत को सेक्टर और जोनल में बांटा गया है, जिसमें प्रशासनिक पदाधिकारी मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल को लगाया गया है. उन्होंने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि पंचायत चुनाव को भयमुक्त वातावरण और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया जाएगा.

जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने कहा कि जगदीशपुर के सभी 14 पंचायत में व्यापक सुरक्षा के इंतजाम किए जाएंगे. प्रति पंचायत में 4- 4 सेक्टर लगाए जा रहे हैं. एक ईवीएम क्लस्टर प्वाइंट बनाया जा रहा है जो प्रत्येक पंचायत में होगा. उस ईवीएम क्लस्टर में एक पदाधिकारियों और उनके नीचे कई कर्मी होंगे और वाहन के साथ रहेंगे, ताकि कहीं से कोई ईवीएम गड़बड़ी की सूचना हो तो वहां तुरंत पहुंच कर ईवीएम को ठीक कर सके.

यह भी पढ़ें- मतदान केंद्रों पर संसाधनों की रहेगी वैकल्पिक व्यवस्था, वोटरों को बरगलाने वालों पर विशेष नजर

उन्होंने कहा कि इसके अलावा सुरक्षा के लिए जोनल, सुपर जोनल और मजिस्ट्रेट की तैनाती होगी. इसके अलावा प्रखंड मुख्यालय में एक अतिरिक्त टीम भी मौजूद रहेंगे, ताकि कहीं से कोई विधि व्यवस्था में व्यवधान का मामला हो तो मौके पर पहुंच कर उस पर कार्रवाई कर शांत किया जा सके. उन्होंने कहा कि प्रति 2 बूथ पर एक पीसीसीपी मौजूद रहेंगे. उनके साथ भी मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारी अपने पुलिस बल के साथ मौजूद रहेंगे. चुनाव को भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.