भागलपुर: जिले के नाथनगर थाना क्षेत्र के चंपानगर कस्बा इलाके के मो. नसीम हैदर के पुत्र मो. हबीबुल्लाह बीते दिनों पूर्वोत्तर दिल्ली में हुए भगदड़ की भेंट चढ़ गए थे. बता दें कि उनकी मौत की खबर परिजनों को दो दिन बाद मिली थी. इसी क्रम में गुरुवार को मृतक का शव उसके पैतृक आवास पहुंचा. जहां, शव देखने के लिए सैंकड़ों की संख्या में स्थानीय लोगों ने घर पहुंचकर परिजनों को सांत्वना दी. बता दें कि देर शाम अंत्येष्टी कार्यक्रम में काफी संख्या में लोग कब्रिस्तान पहुंचे.
सिटी डीएसपी ने मृतक को दी मिट्टी
घटना की जानकारी सर्वप्रथम नाथनगर इंस्पेक्टर मो. सज्जाद हुसैन को हुई. जिसके बाद उन्होंने घटना की जानकरी अपने बड़े अधिकारियों को दिया. सूचना मिलने पर सिटी डीएसपी राजवंश सिंह पुलिस बल के साथ कब्रिस्तान पहुंचे. जहां, उन्होंने मृतक के दफनाए जा रहे शव को मिट्टी दिया. इसके बाद सिटी डीएसपी परिजनों से मिलने मृतक के घर भी पहुंचे. मिली जानकारी के अनुसार मो. हबीबुल्लाह की पत्नी ने बुधवार को एक बच्चे को भी जन्म दिया है. हबीबुल्ला की मौत से पूरे परिवार को गहरा सदमा लगा है. हबीबुल्ला अपने पीछे पत्नी और एक नवजात शिशु को छोड़ गए हैं.
घर में पसरा सन्नाटा सदमे में डूबा पूरा परिवार
स्थानीय मौलाना हैदर ने बताया कि मोहम्मद हबीबुल्ला दिल्ली के गोविंदपुरी इलाके में कपड़े के शोरूम में सिलाई का काम करते थे. उनके भेजे गए पैसों से घर खर्च चलता था. उनके जाने से पूरा परिवार सदमे में है. वहीं, घटना पर वार्ड सात के पार्षद नेजाहत अंसारी, सिकंदर, जुम्मन सहित सैकड़ों लोगों ने उन्हें मिट्टी देकर शांति का दुआ किया. साथ ही मौके पर पुलिस समेत सैकड़ों की तादाद में लोग पहुंचे.