भागलपुर: बिहार के भागलपुर की परबत्ता पुलिस ने शादी के नाम पर लोगों को फंसा कर पैसा ऐंठने और अंतर राज्यीय स्तर पर सैक्स रैकेट चलाने वाले एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश कर दिया है. पुलिस ने मास्टर माइंड सहित पांच महिला और चार पुरुषों को गिरफ्तार किया है. सभी को जेल भेज दिया गया है. मामले की प्राथमिकी परबत्ता थाने में दर्ज कर ली गयी है.
ये भी पढ़ें : Bhagalpur News: नवगछिया में मांस से लदा ट्रक पकड़ाया, जांच के लिए भेजे गए सैम्पल
व्हाट्सएप से ग्राहकों की होती थी बुकिंग : परबत्ता थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि व्हाट्सएप से ग्राहकों की बुकिंग की जाती थी और हॉटलों और निजी कमरों में अनैतिक देह व्यापार किया जाता था. पुलिस ने बताया कि पांच महिलाओं में से दो महिला नवगछिया. भागलपुर, बोकारो की है. जबकि गिरफ्तार किए गए पुरुष सदस्यों में दो मास्टर मांइड में एक झारखंड और दूसरा जयपुर राजस्थान का है. व्हाट्सएप से ग्राहकों की बुकिंग की जाती थी और हॉटलों और निजी कमरों में देह व्यापार किया जाता था.
"मास्टर माइंड सहित पांच महिला और चार पुरुषों को गिरफ्तार किया है. सभी को जेल भेज दिया गया है. मामले की प्राथमिकी परबत्ता थाने में दर्ज की गई है. इस गिरोह में और किन किन लोगों की संलिप्तता है. पुलिस इसके लिए छानबीन कर रही है." -पंकज कुमार, परबत्ता थानाध्यक्ष
दो दिन से लेकर 15 दिनों की होती थी बुकिंग: यह बात भी सामने आयी है कि लड़कियों की बुकिंग एक या दो दिन से लेकर 15 दिनों तक की जाती थी. देह व्यापार के तरीकों का भी खुल कर किया बयान पुलिस पूछताछ में सदस्यों ने व्यापार के तरीकों के बारे में बताते हुए कहा कि ग्राहक के अनुसार यह गिरोह खुद को तैयार करता था.राजस्थान, यूपी और अन्य राज्यों में शादी की इच्छा रखने वाले लोगों को आकर्षक युवतियों की तस्वीर दिखा कर उसे शादी करवाने का प्रलोभन दिया जाता था.