भागलपुर: जिले से होकर गुजरने वाली एनएच 80 ( NH 80 ) का बुरा हाल है. बारिश होने के कारण भागलपुर ( Bhagalpur ) से मिर्जाचौकी ( Mirza Chouki ) के बीच एनएच गड्ढों में तब्दील हो गई है. गड्ढों के चलते गाड़ियों को चलने में परेशानी हो रही है. वहीं एनएच कहीं 7 मीटर तो कहीं 5 मीटर चौड़ी है. जिसके चलते सड़क पर गाड़ियों का दबाव बढ़ने से जाम लग जाता है.
इसे भी पढ़ें:भागलपुर की स्वीटी ने पहले ही प्रयास में क्रैक किया BPSC, 144 रैंक पाकर बनेंगी DSP
सड़क पर जाम लगने के चलते सड़क बनने के साथ ही टूटने लगती है. सड़क सबसे ज्यादा खराब कहलगांव से सबौर के बीच है. सड़क खराब होने के कारण भागलपुर से पीरपैंती के बीच यात्री बसों का परिचालन भी नहीं हो रहा है. पीरपैंती के लोगों को भागलपुर आने के लिए एकमात्र रेल मार्ग ही सहारा है.
![एनएच की स्थिति बदहाल](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/br-bgp-02-nh802021-visual-byte-pkg-bh10034_28062021193037_2806f_1624888837_204.jpg)
तेजी से हो रहा जमीन अधिग्रहण का काम
घोरघाट से मिर्जाचौकी के बीच करीब एक सौ किलोमीटर तक एनएच 80 के चौड़ीकरण के लिए जमीन अधिग्रहण का कार्य तेजी से किया जा रहा है. टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. सड़क 10 मीटर चौड़ा होगा. सबौर से लेकर कहलगांव तक चौड़ीकरण के साथ-साथ पीसीसी सड़क का निर्माण होगा.
बारिश के बाद शुरू होगा काम
बारिश के बाद एनएच चौड़ीकरण काम शुरू होने की संभावना है. शहरी क्षेत्र में एनएच पर डिवाइडर और बाढ़ प्रभावित इलाकों में सड़क के नीचे ह्रायूम पाइप डाला जाएगा. सड़क की चौड़ाई के साथ ही एनएच पर बने पुल-पुलिया की चौड़ाई भी बढ़ाई जाएगी. फिलहाल करीब आधे दर्जन पुल की चौड़ाई 2 लेन की है. इन पुल-पुलिया को और चौड़ा किया जाएगा. उन्हें डीपीआर में शामिल कर लिया गया है.
![भागलपुर](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/br-bgp-02-nh802021-visual-byte-pkg-bh10034_28062021193037_2806f_1624888837_695.jpg)
इसे भी पढ़ें:Bhagalpur Crime News: कोरोना जांच के लिए आए अपराधी पुलिस की गिरफ्त से हुआ फरार
एनएच पर चल रहे हैं तीन तरह के कार्य
जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ( Bhagalpur DM Subrat Kumar Sen ) ने कहा कि भागलपुर में एनएच पर 3 तरह के कार्य चल रहे हैं. पहला कार्य मुंगेर के घोरघाट से मिर्जाचौकी तक एनएच 80 का निर्माण नए सिरे से किए जाएंगे. जिसको लेकर टेंडर की प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है. सड़क को चौड़ा किया जाएगा. जहां-जहां अतिक्रमण है. वहां पर अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा.
दूसरा काम सबौर से लेकर कहलगांव तक सड़क चौड़ी करण के साथ-साथ पीसीसी सड़क का निर्माण होगा और तीसरा काम मुंगेर से मिर्जाचौकी तक बनने वाले फोरलेन का चल रहा है. जिसके लिए जमीन अधिग्रहण का काम भी तेजी से किया जा रहा है. अब तक भू-स्वामियों को एक करोड़ रुपये की राशि बांट दिया गया है. जिलाधिकारी ने कहा कि एन एच 80 पर काम संभवत बारिश के बाद शुरू हो जाएगा.
![भागलपुर](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/br-bgp-02-nh802021-visual-byte-pkg-bh10034_28062021193037_2806f_1624888837_879.jpg)
"मुंगेर के घोरघाट से मिर्जाचौकी तक एनएच-80 का निर्माण नए सिरे से किए जाएंगे. जिसको लेकर टेंडर की प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है. सड़क को चौड़ा किया जाएगा. वहीं सबौर से कहलगांव तक सड़क चौड़ी करण के साथ-साथ पीसीसी सड़क का निर्माण होगा. साथ ही मुंगेर से मिर्जाचौकी तक बनने वाले फोरलेन के लिए जमीन अधिग्रहण का काम तेजी से किया जा रहा है. बारिश के बाद काम शुरू हो जाएगा."- सुब्रत कुमार सेन, जिलाधिकारी, भागलपुर
![भागलपुर जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/br-bgp-02-nh802021-visual-byte-pkg-bh10034_28062021193037_2806f_1624888837_519.jpg)
इसे भी पढ़ें:भागलपुर: पत्रकारिता की आड़ में शराब तस्करी, पुलिस ने आरोपी पत्रकार को किया गिरफ्तार
दो चरणों में होगा निर्माण कार्य
सड़क निर्माण का कार्य दो चरणों में किया जाएगा. पहले चरण में जीरोमाइल से मिर्जाचौकी तक जबकि दूसरे चरण में मुंगेर से नाथनगर बाईपास मोड़ तक किया जाएगा. वहीं मसाढू, पुल, घोघा और कहलगांव शहर में सड़क के दोनों ओर फुटपाथ भी बनेगा. सड़क एक मीटर यानी 3 फीट ऊंची बनेगी.
30 से 35 हजार वाहनों का होता है परिचालन
बता दें कि एनएच 80 पर रोजाना 30 से 35 हजार वाहनों का परिचालन होता है. यह सड़क व्यवसायिक कार्यों का मुख्य मार्ग है. मिर्जाचौकी से पूरे बिहार, नेपाल, पश्चिम बंगाल को पत्थर आपूर्ति किया जाता है.