भागलपुर: लॉक डाउन में पुलिस की सख्ती के बावजूद शराब तस्कर चोरी-छिपे अवैध कारोबार करने से नहीं कतरा रहे हैं. हालांकि, पुलिस तस्करों के प्रयास को विफल करने में जुटी है. नवगछिया स्थित खरीक थाना की पुलिस ने एनएच 31 के पास एक पिकअप वैन से 51 कार्टून विदेशी शराब बरामद की है.
मौके से पिकअप चालक कारेलाल लाल मंडल को भी गिरफ्तार किया गया है. वहीं, पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है. शराब को पिकअप वैन में पानी बोतल के कार्टून के नीचे छुपा कर रखा गया था. संदेह होने पर पुलिस ने इसकी जांच की. इस दौरान भारी मात्रा में शराब बरामद किया गया.
तलाशी में हुई शराब की बरामदगी
शराब बरामदगी के बारे में जानकारी देते हुए खरीक इंस्पेक्टर राजकुमार कुशवाहा ने बताया कि गुप्त सूचना मिलने पर पुलिस ने यह कार्रवाई की गई है. एनएच 31 पर चेकिंग की इसी दौरान एक पिक अप गाड़ी को रोका गया. तलाशी लेने पर पानी बोतल के कार्टून के नीचे शराब का कार्टून बरामद किया गया. पुलिस ने पिकअप ड्राइवर नारायणपुर निवासी कारेलाल मंडल को गिरफ्तार किया है. वहीं, कानूनी कार्रवाई की जा रही है.