नवगछिया: बिहार के पुलिस जिला नवगछिया में प्रशासन ने छठ के लिए तैयार घाटों का निरीक्षण किया. नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज, एसडीपीओ ओमप्रकाश अरुण, नवगछिया सर्किल इंस्पेक्टर, रंगरा ओपी प्रभारी बिट्टू कमल एवं अन्य पुलिस कर्मियों ने नवगछिया पुलिस जिले अंतर्गत कई छठ घाटों का निरीक्षण किया.
पोस्टर लगाकर जागरूक करने का निर्देशः रंगरा ओपी अंतर्गत मदरौनी गांव में रेलवे फाटक के समीप बने छठ घाट का निरीक्षण करने के बाद नवगछिया एसपी ने अधिकारियों को विशेष दिशा निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि सुबह व शाम को अर्घ्य देने के दौरान ट्रेनों के परिचालन को लेकर यहां विशेष व्यवस्था करने को कहा. जगह-जगह पर पोस्टर लगाकर ट्रेनों के प्रचलन के समय खास सावधानी बरतने का निर्देश दिया. वहीं उन्होंने कहा कि अगर संभव हो तो छठ पूजा समिति से बात कर दूसरी जगह पर घाट को शिफ्ट करने की बात कही.
"छठ पूजा के अवसर पर नावों के परिचालन पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है. सभी नाविकों को नोटिस दिया गया है. यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से चले इसके लिए पुलिस पूरी तरह से तैयार है. नेशनल हाईवे 31 पर या अन्य जगहों पर किसी भी प्रकार से जाम लगने से रोकने के लिए सभी जगहों पर विशेष गश्ती दल एवं थाने की पुलिस गश्त करेगी."- सुशांत कुमार सरोज, नवगछिया एसपी
शांति पूर्ण तरीके से पर्व मनाने की अपीलः अन्य घाटों पर एसपी द्वारा विशेष दिशा निर्देश दिए गए. उन्होंने बताया कि देर शाम तक सभी घाटों पर पोस्टर, बैनर, हेल्पलाइन नंबर एवं एंबुलेंस की सुविधा और खतरनाक घाटों पर छठ पूजा नही करने की बात कही. उन्होंने खतरनाक घाटों से दूर रहने की सलाह दी है. आम लोगों से आग्रह किया है कि शांतिपूर्वक छठ पूजा को मनाएं, किसी प्रकार का उपद्रव न मचाएं.
इसे भी पढ़ेंः छठ महापर्व पर सुरक्षा की तैयारी, सभी घाटों और चौक चौराहे पर पुलिस बल के साथ दंडाधिकारी रहेंगे तैनात
इसे भी पढ़ेंः Chhath Puja 2023: छठ के लिए घर आने की जद्दोजहद, ट्रेनों में सीट फुल, सुनिये बिहार के लोगों का दर्द
इसे भी पढ़ेंः Chhath Puja 2023 : सीएम नीतीश ने स्टीमर से किया गंगा के छठ घाटों का निरीक्षण, दिए निर्देश
इसे भी पढ़ेंः Chhath Puja 2023: खादी मॉल में मिट्टी चूल्हा और गोईठा देखकर खुश हुईं मैथिली ठाकुर, छठ पूजा की खरीदारी के लिए पहुंची पटना