ETV Bharat / state

चाय पत्ती बेचने वाले की बेटी बनी बिहार की सेकंड टॉपर - आर्ट्स की सेकंड टॉपर

बिहार बोर्ड का 12वीं का रिजल्ट घोषित हो चुका है. जिसमें भागलपुर की रहने वाली नंदनी भारती आर्ट्स में सेकंड टॉपर है. नंदनी भारती के परिजन अबीर-गुलाल खेलकर बेटी की इस उपलब्धि का जश्न मना रहे हैं.

नंदनी भारती
नंदनी भारती
author img

By

Published : Mar 27, 2021, 10:32 AM IST

भागलपुर: बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम शुक्रवार को घोषित हुआ. तीनों स्ट्रीम में छात्राओं ने परचम लहराया है. साइंस टॉपर नालंदा की रहने वाली सोनाली कुमारी हैं. जिन्होंने 471 अंक प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है. वहीं खगड़िया की रहने वाली मधु भारती आर्ट्स में 463 अंक प्राप्त कर बिहार टॉपर बनीं. साथ ही कॉमर्स में सुगंधा कुमारी ने 471 अंक लाकर औरंगाबाद जिले का नाम रोशन किया है.

अबीर-गुलाल खेलकर जाहिर की खुशी.
अबीर-गुलाल खेलकर जाहिर की खुशी.

इसे भी पढ़ें: अमन राज ने इंटर के परीक्षा में साइंस में पाया दूसरा स्थान, IAS बनने की चाहत

जिले की सेकंड टॉपर
आर्ट्स में सेकंड टॉपर भागलपुर की रहने वाली नंदिनी भारती है. नंदनी भारती टीएनबी कॉलेज की छात्रा है. उन्होंने 461 अंक प्राप्त किया है. नंदनी भागलपुर के लहरी टोला की रहने वाली है. पिता शंकर प्रसाद शहर में घूम-घूम कर चाय पत्ती बेचने का काम करते है. जबकि मां उषा गुप्ता प्राइवेट स्कूल में संस्कृत की शिक्षिका हैं. लॉकडाउन के दौरान विषम परिस्थितियों में भी नंदिनी ने पढ़ाई को जारी रखकर आज अपने परिवार के साथ-साथ समाज और जिले का नाम रोशन किया है.

माता-पिता से आशिर्वाद लेती नंदनी.
माता-पिता से आशिर्वाद लेती नंदनी.

परिजनों के बीच खुशियों की लहर
नंदनी दसवीं की परीक्षा में भी जिले में सेकंड टॉपर थी. नंदनी में अपने जुनून को लॉकडॉउन के दौरान भी कम नहीं होने दिया. उस दौरान भी उन्होंने कड़ी मेहनत कर आज जिले का नाम रोशन किया है. रिजल्ट आने के बाद से नंदनी के घर पर बधाई देने पड़ोसी, रिश्तेदार और दोस्त पहुंच रहे हैं. बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. बेटी की सफलता पर माता-पिता अबीर गुलाल लगाकर 2 दिन पूर्व ही होली मना रहे हैं. जबकि दोस्त नंदनी को गोद में उठाकर नाच और झुम रही हैं. साथ ही मिठाईयां खिलाकर बधाई दे रही हैं.

ये भी पढ़ें: सोनाली तुम पर नाज है: पिता लगाते हैं ठेला, बेटी साइंस टॉपर

बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी की कर रही तैयारी
नंदनी भारती ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि इंटर की पढ़ाई के लिए उसने टीएनबी कॉलेज में दाखिला लिया था. वहीं कोरोना वायरस के कारण पढ़ाई शुरू होने से पहले ही लॉकडाउन लग गया. जिसके बाद नंदनी ने सेल्फ स्टडी शुरू किया. पढ़ाई में जब भी कहीं समस्या होती थी तो मां और बहन मदद करती थीं. नंदनी ने कहा कि पढ़ाई के सभी जरूरतों को मां और पिताजी समय पर पूरा करते थे. नंदनी भारती का सपना आईएएस ऑफिसर बनने का है. साथ ही देश और समाज की सेवा करना चाहती है. वर्तमान समय में नंदनी बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के लिए तैयारी कर रही है. नंदनी के पिता शंकर प्रसाद ने बताया कि बेटी को कभी वह बेटों से कम नहीं मानते. उनकी तीनों बेटियां हमेशा से पढ़ाई में अच्छे अंको से पास होती हैं.

1 फरवरी से 13 फरवरी तक चली थी परीक्षा
इस बार इंटरमीडिएट में 13,50,233 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. जिनमें से 6,46,540 छात्राएं जबकि 7,03,693 छात्र शामिल हुए थे. परीक्षा के लिए 1473 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. बता दें कि परीक्षा 1 फरवरी से 13 फरवरी तक परीक्षा को आयोजित किया गया था.

भागलपुर: बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम शुक्रवार को घोषित हुआ. तीनों स्ट्रीम में छात्राओं ने परचम लहराया है. साइंस टॉपर नालंदा की रहने वाली सोनाली कुमारी हैं. जिन्होंने 471 अंक प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है. वहीं खगड़िया की रहने वाली मधु भारती आर्ट्स में 463 अंक प्राप्त कर बिहार टॉपर बनीं. साथ ही कॉमर्स में सुगंधा कुमारी ने 471 अंक लाकर औरंगाबाद जिले का नाम रोशन किया है.

अबीर-गुलाल खेलकर जाहिर की खुशी.
अबीर-गुलाल खेलकर जाहिर की खुशी.

इसे भी पढ़ें: अमन राज ने इंटर के परीक्षा में साइंस में पाया दूसरा स्थान, IAS बनने की चाहत

जिले की सेकंड टॉपर
आर्ट्स में सेकंड टॉपर भागलपुर की रहने वाली नंदिनी भारती है. नंदनी भारती टीएनबी कॉलेज की छात्रा है. उन्होंने 461 अंक प्राप्त किया है. नंदनी भागलपुर के लहरी टोला की रहने वाली है. पिता शंकर प्रसाद शहर में घूम-घूम कर चाय पत्ती बेचने का काम करते है. जबकि मां उषा गुप्ता प्राइवेट स्कूल में संस्कृत की शिक्षिका हैं. लॉकडाउन के दौरान विषम परिस्थितियों में भी नंदिनी ने पढ़ाई को जारी रखकर आज अपने परिवार के साथ-साथ समाज और जिले का नाम रोशन किया है.

माता-पिता से आशिर्वाद लेती नंदनी.
माता-पिता से आशिर्वाद लेती नंदनी.

परिजनों के बीच खुशियों की लहर
नंदनी दसवीं की परीक्षा में भी जिले में सेकंड टॉपर थी. नंदनी में अपने जुनून को लॉकडॉउन के दौरान भी कम नहीं होने दिया. उस दौरान भी उन्होंने कड़ी मेहनत कर आज जिले का नाम रोशन किया है. रिजल्ट आने के बाद से नंदनी के घर पर बधाई देने पड़ोसी, रिश्तेदार और दोस्त पहुंच रहे हैं. बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. बेटी की सफलता पर माता-पिता अबीर गुलाल लगाकर 2 दिन पूर्व ही होली मना रहे हैं. जबकि दोस्त नंदनी को गोद में उठाकर नाच और झुम रही हैं. साथ ही मिठाईयां खिलाकर बधाई दे रही हैं.

ये भी पढ़ें: सोनाली तुम पर नाज है: पिता लगाते हैं ठेला, बेटी साइंस टॉपर

बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी की कर रही तैयारी
नंदनी भारती ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि इंटर की पढ़ाई के लिए उसने टीएनबी कॉलेज में दाखिला लिया था. वहीं कोरोना वायरस के कारण पढ़ाई शुरू होने से पहले ही लॉकडाउन लग गया. जिसके बाद नंदनी ने सेल्फ स्टडी शुरू किया. पढ़ाई में जब भी कहीं समस्या होती थी तो मां और बहन मदद करती थीं. नंदनी ने कहा कि पढ़ाई के सभी जरूरतों को मां और पिताजी समय पर पूरा करते थे. नंदनी भारती का सपना आईएएस ऑफिसर बनने का है. साथ ही देश और समाज की सेवा करना चाहती है. वर्तमान समय में नंदनी बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के लिए तैयारी कर रही है. नंदनी के पिता शंकर प्रसाद ने बताया कि बेटी को कभी वह बेटों से कम नहीं मानते. उनकी तीनों बेटियां हमेशा से पढ़ाई में अच्छे अंको से पास होती हैं.

1 फरवरी से 13 फरवरी तक चली थी परीक्षा
इस बार इंटरमीडिएट में 13,50,233 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. जिनमें से 6,46,540 छात्राएं जबकि 7,03,693 छात्र शामिल हुए थे. परीक्षा के लिए 1473 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. बता दें कि परीक्षा 1 फरवरी से 13 फरवरी तक परीक्षा को आयोजित किया गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.