भागलपुरः जिले में रविवार को नागरिकता कानून और एनआरसी के विरोध में नाथनगर इलाके के सैकड़ों मुस्लमानों ने कैंडल मार्च निकाला. मार्च में शामिल लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने नागरिकता कानून और एनआरसी को वापस लेने की मांग की.
मार्च में सैकड़ों मुसलमान शामिल
कैंडल मार्च मदनीनगर चौक गोलंबर से शुरु होकर कई इलाकों से होते हुए वापस मदनीनगर चौक पहुंचकर समाप्त हुआ. मार्च में नाथनगर इलाके के चंपानगर, हसनाबाद, मदनीनगर, सरदारपुर, कसबा, नरगा सहित कई मोहल्ले के सैकड़ों मुसलमान शामिल थे. मार्च में शामिल लोग संविधान से छेड़छाड़ करने वाले राजनीतिक दलों के विरोध में मुर्दाबाद के नारे लगा रहे थे.
ये भी पढ़ें- नीतीश से मुलाकात के बाद भी नरम नहीं हुए pk के तेवर, NRC को बताया 'नागरिकता की नोटबंदी'
23 दिसंबर को पूरे शहर में प्रदर्शन
मार्च में शामिल लोग हिंदू-मुस्लिम एकता जिंदाबाद और हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे. लोगों का कहना है कि देश में बेरोजगारी, भ्रष्टचार, महंगाई चरम पर है. इसको लेकर पीएम को कोई चिंता नहीं है. मोदी सरकार लगातार मुसलमानों के साथ नाइंसाफी करती जा रही है. अब इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने आगामी 23 दिसंबर को पूरे शहर में कैंडल मार्च निकाला जाएगा. लोगों का कहना है कि अगर इसके बाद भी सरकार हमारी मांगें नहीं मानती है तो भागलपुर से लेकर पटना, दिल्ली सहित सभी जगहों पर आंदोलन किया जाएगा.