भागलपुर: शहर में रात में सड़कों पर फुटपाथ, स्लम एरिया सहित सड़क किनारे झोपड़ी में ठंड से ठिठुरते लोगों के बीच स्वास्थ्य विभाग की ओर से नगर निगम के माध्यम से कंबल वितरण करवाया जाता है. जिससे रात में ठंड से ठिठुरते लोगों को राहत मिले और उसकी जान बचाई जा सके. लेकिन भागलपुर में सही समय पर कंबल का वितरण नहीं होने के कारण लोग उसका लाभ नहीं उठा पाते हैं.
ठंड ने दी दस्तक
जब तक कंबल का वितरण होता है, तब तक ठंड अंतिम दौर में पहुंच जाता है. यही वजह है कि हमेशा कंबल वितरण को लेकर नगर निगम अधिकारी और पार्षद के बीच विवाद होता है. हर बार की तरह इस बार भी अब तक कंबल खरीद को लेकर निगम प्रशासन ने कोई बैठक नहीं की है. बैठक की योजना अभी तैयार हो रही है. जबकि जिले में ठंड ने दस्तक दे दी है.
कई लोगों की मौत
निगम प्रशासन कंबल वितरण जनवरी माह में करने की बात कह रहे हैं. ससमय कंबल के वितरण को लेकर नगर निगम में कोई योजना नहीं है. यही वजह है कि हर बार कंबल का वितरण ठंड जब अपने चरम सीमा पर रहता है, तब किया जाता है. इस दौरान ठंड से कई लोगों की मौत भी हो जाती है.
प्रशासन ने नहीं की बैठक
भागलपुर नगर निगम प्रशासन ने इस बार भी कंबल वितरण को लेकर कोई बैठक नहीं की है. यही वजह है कि कंबल खरीदारी को लेकर किसी तरह की कोई पहल निगम प्रशासन की तरफ से नहीं शुरू की गई है. अब देखना है कि निगम प्रशासन की ओर से कंबल असहाय लोगों को कब दिया जाता है.
क्या कहते हैं वार्ड पार्षद
वार्ड पार्षद संजय सिन्हा ने कहा कि इस बार भी कोई बैठक अब तक कंबल वितरण को लेकर नहीं हुई है. जबकि हर वर्ष निगम प्रशासन की ओर से गरीब जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल का वितरण करवाया जाता है. यदि लोगों को सही समय पर कंबल नहीं मिलेगा, तो कंबल का वह लाभ नहीं उठा पाएंगे. उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष भी निगम प्रशासन ने काफी देर से कंबल का वितरण करवाया था. जिसका लोगों ने उपयोग नहीं किया था.
निगम को बनानी चाहिए योजना
वार्ड पार्षद सह पूर्व डिप्टी मेयर डॉ. प्रीति शेखर ने कहा कि निगम प्रशासन को एक योजना बनानी चाहिए. जिससे समय पर लोगों को कंबल मिले. क्योंकि यह हर वर्ष की प्रक्रिया है. हर वर्ष निगम प्रशासन कंबल का वितरण करवाती है. यदि समय पर लोगों को कंबल मिले तो, उसका लाभ उठा पाएंगे. ऐसे में यदि अब तक कंबल वितरण को लेकर कोई बैठक नहीं हुई है तो, उसका लाभ गरीब जरूरतमंद नहीं उठा पाएंगे.
कंबल वितरण में देरी
नगर आयुक्त जे प्रियदर्शनी ने कहा कि कंबल वितरण को लेकर 5 दिसंबर को सशक्त कमिटी की बैठक बुलाई गई है. बैठक के बाद कंबल वितरण को लेकर टेंडर निकाला जाएगा. 15 जनवरी तक कंबल वितरण की प्रक्रिया को समाप्त करने की योजना है. उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष कंबल वितरण में देरी हुई थी. लेकिन इस बार संभव है कि जनवरी महीने के अंत तक कंबल वितरण कर लिया जाएगा.
निगम प्रशासन पूरी तरह फेल
नगर विधायक अजीत शर्मा ने कहा कि जिले में ठंड शुरू हो गयी है. लेकिन अब तक निगम प्रशासन ने कंबल वितरण को लेकर किसी तरह की कोई तैयारी नहीं है. उन्होंने कहा कि निगम प्रशासन पूरी तरह से फेल हो चुकी है. जबकि जरूरतमंद और लाचार लोगों को अभी कंबल की जरूरत है. यदि उसे 15 जनवरी तक कंबल दिया जाएगा, तो उसका लाभ वह नहीं उठा पाएंगे.
विधायक ने कहा कि ठंड से लोग ठिठुरेंगे. इसलिए नगर निगम प्रशासन को हम पत्र लिखेंगे और उसे दिसंबर तक कंबल वितरण सुनिश्चित करने का आग्रह करेंगे. उन्होंने कहा कि कंबल सही समय पर वितरण हो, उसको लेकर डिप्टी सीएम को भी पत्र लिखेंगे.
फुटपाथ पर जीवन यापन
बता दें भागलपुर नगर निगम में 51 वार्ड है. जिसमें बहुत बड़ी आबादी झोपड़पट्टी और फुटपाथ पर अपना जीवन यापन करते हैं. ऐसे गरीब बेसहारा सह वृद्धों को नगर निगम से काफी अपेक्षा रहती है. लेकिन अब तक कंबल वितरण को लेकर कोई बैठक नहीं होने से साफ जाहिर होता है कि निगम प्रशासन कंबल वितरण को लेकर जागरूक नहीं हैं और कार्य संपादन की भी मंशा नहीं है. बढ़ती ठंड में गरीब बेसहारा वृद्ध महिला-पुरुषों को काफी कष्ट सहना पड़ता है.