भागलपुरः लॉक डाउन से प्रभावित लोगों के लिए भागलपुर के घंटाघर स्थित शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय को नगर निगम प्रशासन ने अस्थायी राहत कैंप बनाया है. जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए लॉक डाउन से प्रभावित दिहाड़ी मजदूर, रिक्शा चालक या अन्य जगहों से भागलपुर में रह रहे मजदूरों के लिए रहने की व्यवस्था करवायी गयी है.
इस कैंप में वैसे लोगों को रखा जाएगा. जिसके पास सरकार की ओर से लागू किए गए लॉकडाउन के दौरान रहने खाने-पीने की परेशानी हो रही है. शुक्रवार को राहत कैंप का जायजा लेने के लिए नगर आयुक्त जे प्रियदर्शनी पहुंची. यहां उन्होंने मौजूद अधिकारियों को कैंप में बेहतर सुविधा हो उसको लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
नगर निगम प्रशासन ने बनाया अस्थायी राहत कैंप
राहत कैंप का जायजा लेने के बाद नगर आयुक्त जे प्रियदर्शनी ने बताया कि भागलपुर नगर निगम प्रशासन की ओर से लॉक डाउन से प्रभावित मजदूर, रिक्शा चालक या वैसे मजदूर जो दूसरे राज्य से यहां रह रहे हैं. उन लोगों के लिए यहां पर रहने खाने-पीने की व्यवस्था के अलावा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सोने की व्यवस्था की गयी है. इस राहत कैंप में शौचालय और किचन की व्यवस्था की गई है. उन्होंने कहा कि लगभग 60 से 70 लोगों के लिए यहां पर व्यवस्था है.
60 से 70 लोगों की व्यवस्था
बता दें कि कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए और उनसे बचाव को लेकर पूरे देश भर में लॉक डाउन घोषित किया गया है. जिससे रोज काम कर अपना पेट पालने वाले मजदूर, रिक्शा चालक और दिहाड़ी मजदूर प्रभावित हुए हैं. उनके लिए नगर निगम प्रशासन ने राहत कैंप बनाया है. जिसमें खाने-पीने से लेकर सोने तक की व्यवस्था की गई है.