भागलपुर: मंजूषा पेंटिंग की धूम देश विदेश में हो रही है. कुछ दशक पहले कच्चे घरों की मिट्टी की दीवारों पर और आंगन में जगह पाने वाली यह चित्रकारी आज नए आयाम गढ़ रही है. मंजूषा पेंटिंग अब मिट्टी के बर्तन पर बनाई जा रही है. यही कारण है कि आधुनिकता के इस दौर में भी मिट्टी के बने बर्तन अपनी पहचान बनाए हुए हैं. गर्मी के दिनों में मिट्टी के मटके का पानी कितना ठंडा और सुकूनदायक लगता है, उतना ही स्वास्थ्य के लिए भी फायदेमंद होता है.
भागलपुर के कुतुबंगज में मिट्टी और मंजूषा के कलाकार एक साथ काम कर मिट्टी के बर्तन को आकर्षक बना रहे हैं. यही वजह है आकर्षक मिट्टी के बर्तन को देखने के लिए दूर-दूर से वीआईपी पहुंच रहे हैं. इसी कड़ी में भागलपुर के विधायक अजीत शर्मा स्वयं पहुंचे. उन्होंने मिट्टी के बने बर्तन को देखकर काफी तारीफ भी किया और बाजार उपलब्ध कराने की भी बात कही.
ये भी पढ़ें: तेज रफ्तार का कहर, सड़क हादसे में युवक की मौत
‘मिट्टी का बर्तन स्वास्थ्य के लिए काफी फायदेमंद है. इस बर्तन के उपयोग करने से प्रजापति समाज का कल्याण होगा. साथ ही मंजूषा पेंटिंग से जुड़े कलाकार को भी रोजगार मिलेगा. यह इतने आकर्षक और शानदार मिट्टी के बर्तन बनाए जा रहे हैं. इस बात की जानकारी मुझे अखबार और टीवी चैनल के माध्यम से मिली. इसके बाद आज देखने के लिए यहां आएं है': अजीत, शर्मा, विधायक
आकर्षण का केंद्र बना बर्तन
बता दें कि गर्मी के मौसम में बाजारों में मटके की दुकान सज जाती है. ऐसे में मंजूषा पेंटिंग से बने मटके सुराही और अन्य बर्तन लोगों को आकर्षित कर रहा है. यह बर्तन इको फ्रेंडली भी है. इनमें से मिट्टी की बोतल खास है. इसके अलावा विभिन्न आकार और डिजाइन के आकर्षक मटके और सुराही भी उपलब्ध है. इसमें से कई मटके और सुराही में नल लगा हुआ है.