भागलपुर: अपने विवादित बयानों से चर्चा में रहने वाले गोपालपुर से जदयू (JDU) विधायक गोपाल मंडल (Gopal Mandal) ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है. उन्होंने इस बार बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद (Tarkishore Prasad) के भागलपुर (Bhagalpur) दौरे को लेकर कहा कि वो भागलपुर व्यवसायिक वर्ग से पैसा वसूलने के लिए आते हैं.
ये भी पढ़ें- MLA गोपाल मंडल ने नवगछिया BDO को बताया RJD का 'एजेंट', छवि खराब करने का लगाया आरोप
''उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद गठबंधन धर्म के खिलाफ काम करते हैं. उन्हें अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए. वो जब भी आते हैं, यहां लोजपा (LJP) प्रत्याशी के घर खाना खाते हैं और उनके साथ ही घूमते हैं.''- गोपाल मंडल, जदयू विधायक, गोपालपुर
जदयू विधायक ने कहा कि इससे पहले भी जब उपमुख्यमंत्री भागलपुर के नवगछिया आए, तो जिन्होंने मेरे खिलाफ चुनाव लड़ा था, उसके साथ ही घूम रहे थे. इसके बाद हमने उन्हें फोन किया था और कहा था कि आप जब मेरे इलाके में आते हैं, तो कम से कम जानकारी दे दिया करें. हमें भी साथ लेकर घूमें, लेकिन फिर दोबारा जब आए तो फिर वो लोजपा प्रत्याशी के साथ घूमने चले गए.
ये भी पढ़ें- बिहारः बैरिकेड तोड़ने के वीडियो पर विधायक ने दी सफाई, कहा- जानबूझकर तोड़ा
भागलपुर से बीजेपी के प्रत्याशी रहे रोहित पांडे के साथ भी उपमुख्यमंत्री ऐसा ही करते हैं. जब उपमुख्यमंत्री भागलपुर आते हैं, लोजपा के प्रत्याशी राजेश वर्मा के घर खाना खाने जाते हैं. वो बीजेपी के जिला अध्यक्ष और पूर्व प्रत्याशी रोहित पांडे से कोई बातचीत नहीं करते हैं. उन्होंने कहा कि तारकिशोर प्रसाद गठबंधन धर्म का पालन नहीं करते हैं, इसलिए उन्हें अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए.
विधायक ने कहा कि उपमुख्यमंत्री हमेशा व्यवसायिक वर्ग के साथ बैठक करते हैं और बैठक कर पैसा लेते हैं, उस पैसे से अपना घर बनाते हैं. उन्होंने कहा कि तसीलकर जो पैसा लेकर जाते हैं, वो पैसा पार्टी में नहीं देते हैं, बल्कि अपनी तरक्की में लगाते हैं. अभी से ही तारकिशोर प्रसाद आगामी चुनाव के लिए टिकट के लिए पैसा वसूल रहे हैं. उन्होंने कहा कि उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद को पद भी चाहिए और पैसा भी चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं चलेगा. गठबंधन के बड़े नेताओं को चाहिए कि उनसे इस्तीफा मांगे.
ये भी पढ़ें- जेडीयू राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक से पहले बोले गोपाल मंडल- RCP को छोड़ देना चाहिए अध्यक्ष पद
विधायक ने कहा कि लोजपा प्रत्याशी राजेश वर्मा स्वर्ण व्यवसायी हैं. उनका कोलकाता और भागलपुर सहित अन्य शहर में सोने का कारोबार है. वे उपमुख्यमंत्री को सोने का आधा किलो का बिस्किट दे देते हैं. इसी तरह कई व्यवसायियों से वो लाखों लाख रुपए लेते हैं. बता दें कि शुक्रवार को उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद अपने एक दिवसीय दौरे पर भागलपुर पहुंचे थे. उन्होंने यहां बाढ़ राहत शिविर और सामुदायिक किचन का निरीक्षण किया था. वे यहां पर पार्टी कार्यकर्ताओं से भी मिले थे.