भागलपुर: लॉकडाउन में गरीब परिवार और रोज कमाकर अपना पेट पालने वाले परिवार परेशान हैं. ऐसे लोग दर-दर भटक रहे हैं. नगर विधायक अजीत शर्मा के आवास पर कुछ फरियादी लोग फरियाद लेकर पहुंचे. यह वो लोग हैं जिनके पास राशन कार्ड नहीं है और लाक डाउन के कारण उनका रोजगार छिन गया है. इस वजह से भूख से मरने की नौबत आ गई है.
'मानवता के आधार पर दिया जाए राशन'
विधायक अजित शर्मा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पत्र लिखकर कहा कि जिले में राशन के लिए 64 से 65 हजार लोगों का आवेदन स्वीकृत किया गया है. उन्होंने कहा कि इससे पहले लाखों लोगों का आवेदन अस्वीकृत किया गया था, इसे साफ पता चलता है कि प्रशासन के अधिकारी कार्य के प्रति असंवेदनशील है. उन्होंने कहा कि अभी वक्त नहीं है कि राशन कार्ड के लिए दिए गए आवेदन की जांच का जाए. साथ ही उन्होंने कहा कि मानवता के आधार पर सभी लोगों को राशन मुहैया कराया जाना चाहिए.
भूख से मर जाएंगे गरीब
विधायक ने कहा कि जिला प्रशासन की गड़बड़ी के कारण गरीब परिवार परेशान हो रहे हैं. विधायक श्री शर्मा ने कहा कि पहले जो आवेदन और स्वीकृत किए गए थे. उन्होंने प्रशासनिक अधिकारी से गरीबों की समस्या पर ध्यान देने की अपील की है. नगर विधायक ने कहा कि अभी कोरोना वायरस से तो लोगों को क्या होगा? यह तो नहीं पता, लेकिन भूख के कारण मर जाएंगे. इसलिए मुख्यमंत्री से लेकर प्रधानमंत्री तक को इन गरीब परिवार के बारे में तत्काल कुछ आदेश जारी किया जाना चाहिए, जिनसे कि इनकी भूख मिट सके.