भागलपुरः नगर विधायक अजीत शर्मा ने मुख्यमंत्री से बिहार में बंद पड़ी शराब दुकानों को खोलने की मांग की है. उन्होंने कहा कि जिन्हें शराब छोड़नी थी, वे चार साल में छोड़ चुके होंगे. प्रदेश में सभी प्रकार के उद्योग-धंधे ठप होने के कारण सरकारी कोष में राजस्व की कमी हो गई है. कोरोना महामारी से लड़ने के लिए अभी बहुत पैसे की जरूरत पड़ेगी. ऐसे में शराब की बिक्री से काफी राजस्व आ जाएगी.
जांच किट उपलब्ध कराने की मांग
इसके अलावा विधायक ने जिले में कोरोना जांच केंद्र को अधिक से अधिक जांच किट उपलब्ध कराने की मांग की है. उन्होंने कहा कि इस महामारी से निपटने के लिए ज्यादा से ज्यादा संदिग्धों की जांच जरूरी है. जिले में जांच शुरू की गई है लेकिन फिलहाल महज 360 किट ही मुहैया कराए गए हैं.
'टिकट का भुगतान करे सरकार'
अजीत शर्मा ने कहा कि दूसरे राज्यों से आ रहे प्रवासी मजदूरों के टिकट का पैसा सरकार पहले ही दे. बाहर फंसे सभी मजदूरों के पास ट्रेन का भाड़ा हो, यह जरूरी नहीं है. इसलिए सरकार को उनके भाड़े का खुद भुगतान करना चाहिए.
'रमजान को देखते हुए खोले जाएं बाजार'
विधायक ने कहा कि रमजान को देखते हुए सरकार रोजाना कुछ समय के लिए बाजारों को खोलन की छूट दे. उन्होंने कहा कि सरकार की अपील के बावजूद भी जिला प्रशासन लोगों तक मदद पहुंचाने में नाकामयाब साबित हुआ है. साथ ही बिजली बिल सहित अन्य प्रकार की वसूली को दुर्भाग्यपूर्ण बताया.