ETV Bharat / state

VIDEO: भागलपुर में स्वास्थ्य केंद्र पर युवक ने फेंका बम, धुआं धुआं हुआ इलाका

author img

By

Published : May 3, 2022, 10:31 AM IST

भागलपुर (Bhagalpur Crime News) के मोदीनगर स्वास्थ्य केंद्र पर एक बदमाश ने बम फेंककर दहशत फैला दी. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस उससे पूछताछ करने में जुटी हुई है. पढ़ें पूरी खबर..

भागलपुर में युवक ने बम फेंककर फैलाया दहशत
भागलपुर में युवक ने बम फेंककर फैलाया दहशत

भागलपुर: बिहार के भागलपुर में बम विस्फोट (Bomb Blast In Bhagalpur) की घटनाएं बीते कुछ महीने में लगातार देखी गई है. वहीं कई जगहों से जिंदा बम भी बरामद किया गया है. इन सभी मामलों की जांच केंद्रीय जांच एंजेंसी कर रही है. वहीं कई लोगों की गिरफ्तारी भी हुई है. इसी कड़ी में जिले के बबरगंज थाना क्षेत्र के मोदीनगर स्वास्थ्य केंद्र की दीवार पर बम फेंककर (Miscreant Throwing Bomb at Modinagar Health Center) एक बदमाश ने इलाके में दहशत फैला दिया.

ये भी पढ़ें-क्यों नहीं थम रहा भागलपुर में धमाकों का सिलसिला?

स्वास्थ्य केंद्र की दीवार पर फेंका बम: स्वास्थ्य केंद्र की दीवार पर बम फेंके जाने की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की और आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया. बेखौफ अपराधी की पहचान विवेकानंद यादव के रूप में हुई है. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ करने में जुटी हुई है. इस बात की जानकारी भागलपुर एसएसपी बाबूराम ने दी है.

बम से जुड़ी मामलों पर पुलिस सक्रिय: आपको बता दें कि भागलपुर में 3 मार्च को हुए बम धमाके के बाद से पुलिस पूरी तरह से सक्रिय है और सभी जगहों से बारूद और विस्फोटक सामग्री को बरामद करने में जुटी हुई है. ऐसी स्थिति में विवेकानंद यादव के द्वारा बेखौफ तरीके से बम का फेंकना प्रशासन को खुली चुनौती के तौर पर देखा जा रहा है. बेखौफ युवक ने दीवार पर बम फेंक कर धुआं-धुआं कर दिया. सीसीटीवी फुटेज में युवक को बम फेंकते हुए साफ देखा जा रहा है. फिलहाल पुलिस बारूद से जुड़े हुए किसी भी मामले में त्वरित कार्रवाई कर रही है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

भागलपुर: बिहार के भागलपुर में बम विस्फोट (Bomb Blast In Bhagalpur) की घटनाएं बीते कुछ महीने में लगातार देखी गई है. वहीं कई जगहों से जिंदा बम भी बरामद किया गया है. इन सभी मामलों की जांच केंद्रीय जांच एंजेंसी कर रही है. वहीं कई लोगों की गिरफ्तारी भी हुई है. इसी कड़ी में जिले के बबरगंज थाना क्षेत्र के मोदीनगर स्वास्थ्य केंद्र की दीवार पर बम फेंककर (Miscreant Throwing Bomb at Modinagar Health Center) एक बदमाश ने इलाके में दहशत फैला दिया.

ये भी पढ़ें-क्यों नहीं थम रहा भागलपुर में धमाकों का सिलसिला?

स्वास्थ्य केंद्र की दीवार पर फेंका बम: स्वास्थ्य केंद्र की दीवार पर बम फेंके जाने की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की और आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया. बेखौफ अपराधी की पहचान विवेकानंद यादव के रूप में हुई है. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ करने में जुटी हुई है. इस बात की जानकारी भागलपुर एसएसपी बाबूराम ने दी है.

बम से जुड़ी मामलों पर पुलिस सक्रिय: आपको बता दें कि भागलपुर में 3 मार्च को हुए बम धमाके के बाद से पुलिस पूरी तरह से सक्रिय है और सभी जगहों से बारूद और विस्फोटक सामग्री को बरामद करने में जुटी हुई है. ऐसी स्थिति में विवेकानंद यादव के द्वारा बेखौफ तरीके से बम का फेंकना प्रशासन को खुली चुनौती के तौर पर देखा जा रहा है. बेखौफ युवक ने दीवार पर बम फेंक कर धुआं-धुआं कर दिया. सीसीटीवी फुटेज में युवक को बम फेंकते हुए साफ देखा जा रहा है. फिलहाल पुलिस बारूद से जुड़े हुए किसी भी मामले में त्वरित कार्रवाई कर रही है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.