ETV Bharat / state

Bihar News: 16 की दुल्हन और 52 का दूल्हा.. पिता ने कर्ज चुकाने के लिए कराई शादी, लड़की बोली- 'मुझे बचा लो'

भागलपुर में 52 साल के दूल्हे से नाबालिग की शादी करा दी गई. झारखंड की दुमका की रहने वाली लड़की ने भागलपुर बहन के यहां पहुंचकर पुलिस से मदद की गुहार लगाई है. लड़की ने वीडियो जारी कर जान बचाने की गुहार लगाई है. पढ़ें पूरी खबर...

भागलपुर में नाबालिग की शादी
भागलपुर में नाबालिग की शादी
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 23, 2023, 4:36 PM IST

भागलपुरः बिहार के भागलपुर में नाबालिग की शादी (minor marriage in bhagalpur) का मामला सामने आया है. मंगलवार को झारखंड की एक लड़की एसएसपी कार्यालय में शिकायत लेकर पहुंची. उसने अपने पिता पर जबरन शादी कराने का आरोप लगाया है. उसने बताया कि उसके पिता ने कर्ज उतारने के लिए 52 साल के लड़के से शादी करा दी है, जबकि उसकी उम्र अभी मात्र 16 साल है. शादी के बाद से उसका पति प्रताड़ित करता है और बंदूक की नौक पर शारिरिक संबंध बनाना चाह रहा है.

यह भी पढ़ेंः Bihar News: 'ई बुढ़वा से नहीं करेंगे शादी' रो-रोकर कहती रही 13 साल की बच्ची, परिजनों ने पकड़कर मांग में भरवाया सिंदूर

दुमका की रहने वाली है लड़कीः दरअसल, लड़की झारखंड के दुमका की रहने वाली है. बिहार के भागलपुर में अपनी बड़ी बहन के पास पहुंचकर उसने मदद की गुहार लगाई है. लड़की मंगलवार को पति की शिकायत करने के लिए महिला थाने पहुंची, लेकिन महिला पुलिस उसे थाने से भगा दिया. फिर वह इसाकचक थाने गई, वहां भी उसकी फरियाद नहीं सुनी गई. अंत में डीआईजी आफिस पहुंची, लेकिन वहां भी आवेदन स्वीकार नहीं हुआ. इसके बाद उसने वीडियो जारी कर आत्महत्या की बात कही है.

"मुझे पढ़ना है, मुझे इंसाफ दिलाओ वरना मैं अपनी जान दे दूंगी. मेरे पिता ने लोन चुकाने के लिए मेरी शादी करा दी है. मेरी उम्र 16 वर्ष हो रही है और मेरे पति की 52 वर्ष. मैं शादी नहीं करना चाहती थी. प्रताड़ना और गाली-गलौज हमें सहन नहीं होगा. मेरा पति जबरदस्ती शारिरिक संबंध बनाना चाह रहा है. अब मैं जिंदा नहीं रहना चाहती. अगर हमें कुछ होगा तो इसका जिम्मेवार मेरे घर वाले होंगे." -पीड़िता

आत्महत्या की भी धमकी भी दीः इस मामले में लड़की ने एक वीडियो भी जारी किया है, जिसमें वह आत्महत्या की भी धमकी भी दे रही है. उसने वीडियो जारी कर रहा है कि अगर वह आत्महत्या करती है तो इसके पीछ उसके माता-पिता और ससुराल वाले दोषी होंगे. इस तरह का मामला सामने आने के बाद भागलपुर एसपी ने जांच का आदेश दिए हैं. उन्होंने कहा कि अगर लड़की नाबालिग है तो उसके परिजनों के खिलाफ शिकायत दर्ज की जाएगी.

"मामला संज्ञान में है, लड़की अगर नाबालिक है तो उसके बयान पर यहां की पुलिस जीरो एफआईआर दर्ज कर झारखंड पुलिस को कार्रवाई के लिए भेजेगी." -आनंद कुमार, एसएसपी

मां का हो चुका है निधनः पीड़िता के अनुसार उसकी मां का निधन पिछले वर्ष दिसंबर में हो गया था. पिता एक महिला के संपर्क में आए उससे शादी कर ली. सौतेली मां के दबाव में आकर पिता जुलाई महीने में मंदार पर्वत घूमने के लिए ले गए. इसी दौरान जबरन मेरी शादी अधेड़ से करा दी.

न्याय के लिए भटक रही पीड़िताः पति से शारीरिक संबंध बनाने से मना करने पर पिस्तौल सटाकर जान से मारने की धमकी दी जाती है. ननद व सास भी मारपीट करती है. लड़की ने बताया कि उसका जन्म 2007 में हुआ है. वह अभी इंटर में नामांकन कराई है, लेकिन ससुराल के लोग नाम कटा दिए. वह मदद के लिए बहन की घर पहुंची है. बहन भी लड़की के साथ साथ न्याय के लिए भटक रही है.

"मेरी बहन 21 अगस्त को भागलपुर आई और घटना की जानकारी दी. मेरी बहन अगर कुछ कर लेती है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा? मेरी बहन की शादी जुलाई 2023 में हुई है और इसका जन्म 2007 का है. वह अभी 16 वर्ष की है. इसका पति 50 वर्ष से ऊपर का है. मेरी बहन को इंसाफ चाहिए." -पीड़िता की बड़ी बहन

भागलपुरः बिहार के भागलपुर में नाबालिग की शादी (minor marriage in bhagalpur) का मामला सामने आया है. मंगलवार को झारखंड की एक लड़की एसएसपी कार्यालय में शिकायत लेकर पहुंची. उसने अपने पिता पर जबरन शादी कराने का आरोप लगाया है. उसने बताया कि उसके पिता ने कर्ज उतारने के लिए 52 साल के लड़के से शादी करा दी है, जबकि उसकी उम्र अभी मात्र 16 साल है. शादी के बाद से उसका पति प्रताड़ित करता है और बंदूक की नौक पर शारिरिक संबंध बनाना चाह रहा है.

यह भी पढ़ेंः Bihar News: 'ई बुढ़वा से नहीं करेंगे शादी' रो-रोकर कहती रही 13 साल की बच्ची, परिजनों ने पकड़कर मांग में भरवाया सिंदूर

दुमका की रहने वाली है लड़कीः दरअसल, लड़की झारखंड के दुमका की रहने वाली है. बिहार के भागलपुर में अपनी बड़ी बहन के पास पहुंचकर उसने मदद की गुहार लगाई है. लड़की मंगलवार को पति की शिकायत करने के लिए महिला थाने पहुंची, लेकिन महिला पुलिस उसे थाने से भगा दिया. फिर वह इसाकचक थाने गई, वहां भी उसकी फरियाद नहीं सुनी गई. अंत में डीआईजी आफिस पहुंची, लेकिन वहां भी आवेदन स्वीकार नहीं हुआ. इसके बाद उसने वीडियो जारी कर आत्महत्या की बात कही है.

"मुझे पढ़ना है, मुझे इंसाफ दिलाओ वरना मैं अपनी जान दे दूंगी. मेरे पिता ने लोन चुकाने के लिए मेरी शादी करा दी है. मेरी उम्र 16 वर्ष हो रही है और मेरे पति की 52 वर्ष. मैं शादी नहीं करना चाहती थी. प्रताड़ना और गाली-गलौज हमें सहन नहीं होगा. मेरा पति जबरदस्ती शारिरिक संबंध बनाना चाह रहा है. अब मैं जिंदा नहीं रहना चाहती. अगर हमें कुछ होगा तो इसका जिम्मेवार मेरे घर वाले होंगे." -पीड़िता

आत्महत्या की भी धमकी भी दीः इस मामले में लड़की ने एक वीडियो भी जारी किया है, जिसमें वह आत्महत्या की भी धमकी भी दे रही है. उसने वीडियो जारी कर रहा है कि अगर वह आत्महत्या करती है तो इसके पीछ उसके माता-पिता और ससुराल वाले दोषी होंगे. इस तरह का मामला सामने आने के बाद भागलपुर एसपी ने जांच का आदेश दिए हैं. उन्होंने कहा कि अगर लड़की नाबालिग है तो उसके परिजनों के खिलाफ शिकायत दर्ज की जाएगी.

"मामला संज्ञान में है, लड़की अगर नाबालिक है तो उसके बयान पर यहां की पुलिस जीरो एफआईआर दर्ज कर झारखंड पुलिस को कार्रवाई के लिए भेजेगी." -आनंद कुमार, एसएसपी

मां का हो चुका है निधनः पीड़िता के अनुसार उसकी मां का निधन पिछले वर्ष दिसंबर में हो गया था. पिता एक महिला के संपर्क में आए उससे शादी कर ली. सौतेली मां के दबाव में आकर पिता जुलाई महीने में मंदार पर्वत घूमने के लिए ले गए. इसी दौरान जबरन मेरी शादी अधेड़ से करा दी.

न्याय के लिए भटक रही पीड़िताः पति से शारीरिक संबंध बनाने से मना करने पर पिस्तौल सटाकर जान से मारने की धमकी दी जाती है. ननद व सास भी मारपीट करती है. लड़की ने बताया कि उसका जन्म 2007 में हुआ है. वह अभी इंटर में नामांकन कराई है, लेकिन ससुराल के लोग नाम कटा दिए. वह मदद के लिए बहन की घर पहुंची है. बहन भी लड़की के साथ साथ न्याय के लिए भटक रही है.

"मेरी बहन 21 अगस्त को भागलपुर आई और घटना की जानकारी दी. मेरी बहन अगर कुछ कर लेती है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा? मेरी बहन की शादी जुलाई 2023 में हुई है और इसका जन्म 2007 का है. वह अभी 16 वर्ष की है. इसका पति 50 वर्ष से ऊपर का है. मेरी बहन को इंसाफ चाहिए." -पीड़िता की बड़ी बहन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.