ETV Bharat / state

भागलपुर: समीक्षा बैठक में शामिल होने पहुंचे श्रवण कुमार, कहा- ODF का लक्ष्य होगा जल्द पूरा

author img

By

Published : Aug 25, 2019, 11:52 PM IST

Updated : Aug 26, 2019, 12:25 AM IST

मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि ग्रामीण विकास विभाग को लेकर भागलपुर में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम था. जिले में सभी विभागों की योजनाओं को लेकर सोमवार को समीक्षा बैठक है.

भागलपुर

भागलपुर: ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार भागलपुर पहुंचे. दरअसल यहां केंद्र और राज्य सरकार के विकास कार्य को लेकर समीक्षा बैठक होनी है. इस बैठक में शामिल होने के लिए मंत्री श्रवण कुमार पहुंचे हैं. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि यहां हर घर शौचालय योजना की भी समीक्षा करेंगे.

मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि ग्रामीण विकास विभाग को लेकर भागलपुर में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम था. जिले में सभी विभागों की योजनाओं को लेकर सोमवार को समीक्षा बैठक होनी है. सात निश्चय योजना बहुत ही महत्वपूर्ण योजना है.

मंत्री श्रवण कुमार का बयान

'तेजी से हो रहा काम'
मंत्री ने कहा कि यह योजना सभी लोगों से जुड़ी हुई है. ग्रामीण विकास विभाग के अतंर्गत हर घर शौचालय योजना आती है. इस योजना में तेजी से काम किया जा रहा है.

'ओडीएफ का लक्ष्य जल्द होगा पूरा'
मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि गांवों में बहुत लोगों के पास अपनी जमीन नहीं है. ऐसे लोगों के लिए निर्णय लिया गया है कि, गांव के बाहर सरकारी जमीन पर शौचालय बनवाया जाएगा. इसके बाद उनको सौंप दिया जाएगा. ओडीएफ का लक्ष्य दो अक्टूबर 2019 तक पूरा कर लिया जाएगा.

भागलपुर: ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार भागलपुर पहुंचे. दरअसल यहां केंद्र और राज्य सरकार के विकास कार्य को लेकर समीक्षा बैठक होनी है. इस बैठक में शामिल होने के लिए मंत्री श्रवण कुमार पहुंचे हैं. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि यहां हर घर शौचालय योजना की भी समीक्षा करेंगे.

मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि ग्रामीण विकास विभाग को लेकर भागलपुर में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम था. जिले में सभी विभागों की योजनाओं को लेकर सोमवार को समीक्षा बैठक होनी है. सात निश्चय योजना बहुत ही महत्वपूर्ण योजना है.

मंत्री श्रवण कुमार का बयान

'तेजी से हो रहा काम'
मंत्री ने कहा कि यह योजना सभी लोगों से जुड़ी हुई है. ग्रामीण विकास विभाग के अतंर्गत हर घर शौचालय योजना आती है. इस योजना में तेजी से काम किया जा रहा है.

'ओडीएफ का लक्ष्य जल्द होगा पूरा'
मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि गांवों में बहुत लोगों के पास अपनी जमीन नहीं है. ऐसे लोगों के लिए निर्णय लिया गया है कि, गांव के बाहर सरकारी जमीन पर शौचालय बनवाया जाएगा. इसके बाद उनको सौंप दिया जाएगा. ओडीएफ का लक्ष्य दो अक्टूबर 2019 तक पूरा कर लिया जाएगा.

Intro:बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री सह संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार भागलपुर पहुंचे। मंत्री पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत सोमवार को ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार और राज्य सरकार के तहत जिले में चल रही योजनाओं प्रगति की समीक्षा बैठक करेंगे । मंत्री 2 वर्ष बाद जिले में अपने विभाग के योजनाओं का समीक्षा बैठक में भाग लेने भागलपुर पहुंचे हैं । वे रविवार शाम भागलपुर के परिसदन पहुंचे जहां वे रात्रि विश्राम के बाद सोमवार को समीक्षा बैठक में भाग लेंगे ।


Body:मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि वे पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत यहां पहुंचे हैं उन्होंने कहा कि जिले में ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार या राज्य सरकार द्वारा चल रहे जितने भी योजना है उसकी समीक्षा बैठक की जाएगी उन्होंने कहा कि समीक्षा बैठक में जहां कहीं कार्य में दिक्कतें आ रही होगी उसको लेकर दिशा-निर्देश दिया जाएगा समीक्षा के दौरान पता करेंगे कि किन किन क्षेत्रों में काम अच्छा चल रहा है और किन-किन क्षेत्रों में नहीं उसे जानेंगे । उन्होंने कहा कि हमारा विभाग सीधे गरीबों तक लाभ पहुंचाता है वह पहुंचता रहेगा ।

उन्होंने कहा कि सात निश्चय योजना के तहत हमारे विभाग को शौचालय निर्माण की जिम्मेदारी दी गई थी ,जिस समय दिया गया था ,हमने 200000 परिवारों तक शौचालय निर्माण का लक्ष्य रखा था । जिसमें 168000 हमने प्राप्त कर लिया है साथ ही जिन परिवारों को शौचालय बनाने के लिए जमीन नहीं है उन्हें सरकारी जमीन पर शौचालय निर्माण कर दिया जाएगा ।


Conclusion:visual
byte - श्रवण कुमार ( ग्रामीण विकास मंत्री बिहार )
Last Updated : Aug 26, 2019, 12:25 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.