ETV Bharat / state

खनन विभाग की बड़ी कार्रवाई, बांका बॉर्डर पर 11 ओवरलोडेड ट्रकों को किया जब्त - 11 trucks seized in Bhagalpur

भागलपुर में खनन विभाग की बड़ी कार्रवाई की है. विभाग ने 11 ओवरलोडेड ट्रक को भागलपुर-बांका सीमा पर जब्त किया है. बांका की खनन एजेंसी कानून को ताक पर रखकर गाड़ियों में ओवरलोडिंग कर धड़ल्ले से बालू का कारोबार कर रही थी.

भागलपुर
भागलपुर
author img

By

Published : Mar 6, 2021, 3:41 PM IST

Updated : Mar 7, 2021, 9:22 PM IST

भागलपुर: भागलपुर-बांका सीमा पर खनन विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. विभाग ने 11 ओवरलोडेड बालू लदे ट्रकों को जब्त किया है. ये सभी ट्रक बांका जिले के महादेव एनक्लेव कंपनी की बताई जा रही है. राज्य सरकार ने 14 चक्के वाले ट्रक पर बालू-स्टोन-चिप्स जैसी चीजों की धुलाई पर रोक लगा रखी है. जिसके चलते खनन कंपनी द्वारा 14 चक्के वाले ट्रकों के 2 चक्के खुलवाकर 12 चक्के के ट्रक में बदलकर बालू का कारोबार किया जा रहा था.

देखें रिपोर्ट

यह भी पढ़ें: मुंगेर: जमीन विवाद में तीन लोगों की हत्या, पुलिस के 3 जवान भी घायल

बांका प्रशासन पर लगे गंभीर आरोप
भागलपुर खनन विभाग के अधिकारियों ने जब जब्त किए गए ट्रकों के ड्राइवरों से पूछताछ की तो उन्होंने हैरान करने वाला बयान दिया. गिरफ्तार ड्राइवरों ने कहा, बांका में सब मैनेज है. वहां पुलिस से प्रशासन तक सब मैनेज है. इसलिए बांका में कोई रोक-टोक नहीं होता है'.

यह भी पढ़ें: समस्तीपुर: जानकी एक्सप्रेस और जेसीबी में भिड़ंत, चालक गंभीर रूप से घायल

ड्राइवरों ने कहा जबरन कराया जाता है ओवरलोडिंग
ट्रक चालकों से जब ओवरलोडिंग की वजह पूछी गई तो उन्होंने बताया कि राजस्थान के चड्ढ़ा एंड चड्ढा कंपनी की महादेव एनक्लेव के गुर्गों द्वारा जबरन ट्रक में ओवर लोडिंग कराया जाता है. अगर किसी ड्राइवर ने ओवर लोडिंग करने से मना किया तो उसके साथ मारपीट की जाती है.

भागलपुर: भागलपुर-बांका सीमा पर खनन विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. विभाग ने 11 ओवरलोडेड बालू लदे ट्रकों को जब्त किया है. ये सभी ट्रक बांका जिले के महादेव एनक्लेव कंपनी की बताई जा रही है. राज्य सरकार ने 14 चक्के वाले ट्रक पर बालू-स्टोन-चिप्स जैसी चीजों की धुलाई पर रोक लगा रखी है. जिसके चलते खनन कंपनी द्वारा 14 चक्के वाले ट्रकों के 2 चक्के खुलवाकर 12 चक्के के ट्रक में बदलकर बालू का कारोबार किया जा रहा था.

देखें रिपोर्ट

यह भी पढ़ें: मुंगेर: जमीन विवाद में तीन लोगों की हत्या, पुलिस के 3 जवान भी घायल

बांका प्रशासन पर लगे गंभीर आरोप
भागलपुर खनन विभाग के अधिकारियों ने जब जब्त किए गए ट्रकों के ड्राइवरों से पूछताछ की तो उन्होंने हैरान करने वाला बयान दिया. गिरफ्तार ड्राइवरों ने कहा, बांका में सब मैनेज है. वहां पुलिस से प्रशासन तक सब मैनेज है. इसलिए बांका में कोई रोक-टोक नहीं होता है'.

यह भी पढ़ें: समस्तीपुर: जानकी एक्सप्रेस और जेसीबी में भिड़ंत, चालक गंभीर रूप से घायल

ड्राइवरों ने कहा जबरन कराया जाता है ओवरलोडिंग
ट्रक चालकों से जब ओवरलोडिंग की वजह पूछी गई तो उन्होंने बताया कि राजस्थान के चड्ढ़ा एंड चड्ढा कंपनी की महादेव एनक्लेव के गुर्गों द्वारा जबरन ट्रक में ओवर लोडिंग कराया जाता है. अगर किसी ड्राइवर ने ओवर लोडिंग करने से मना किया तो उसके साथ मारपीट की जाती है.

Last Updated : Mar 7, 2021, 9:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.