भागलपुर: जिले में खनन विभाग ने सुल्तानगंज थाना की पुलिस के सहयोग से विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान कई ओवरलोडेड ट्रकों को जब्त किया गया. जब्त किए गए वाहनों में बालू लदे 2 ट्रक, 2 मिनी हाईवा और मिट्टी लदा एक ट्रैक्टर शामिल है.
"सुल्तानगंज थाना क्षेत्र में कई वाहन चालक अपने मनमाने तरीके से ओवरलोड बालू ले जाते थे. साथ ही गंगा के सफेद बालूओं का भी अवैध रूप से खनन करते थे. इसलिए छापेमारी अभियान चलाया गया. इन सभी जब्त वाहनों के मालिक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी."- रामप्रीत कुमार, इंस्पेक्टर, सुलतानगंज थाना
ये भी पढ़ें- जमुई: अवैध बालू लदे 5 ट्रक को पुलिस ने किया जब्त
वाहन चालकों में मचा हड़कंप
बता दें कि इस विशेष वाहन जांच अभियान से वाहन चालकों में हड़कंप मच गया था. वहीं, पुलिस वाहनों को जब्त करने के बाद आगे की कार्रवाई में जुट गई. इस मौके पर खनन विभाग के पदाधिकारी ने बताया कि अवैध बालू के खनन को लेकर क्षेत्र में आगे भी विशेष जांच अभियान चलाया जाएगा.