भागलपुर: जिले के ललमटिया थाना क्षेत्र के वार्ड दस स्थित दिलादारपुर साकम इलाके में लूट की घटना सामने आयी है. नाथनगर आईजी ऑफिस में पदस्थापित कांस्टेबल संजीव कुमार मंडल के घर में अज्ञात चोरों ने अलमीरा तोड़कर लाखों की ज्वेलरी और दस हजार नकदी पर हाथ साफ कर दिया. घटना के वक्त घर में कोई नहीं था. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
आठ लाख का सोने का गहना गायब
घटना के बारे में कॉन्सेटबल की पत्नी शालिनी देवी ने बताया कि बीते 29 मई को तबीयत कुछ ज्यादा बिगड़ गयी थी. इस कारण पति फौरन आईजी ऑफिस जाकर छुट्टी लिए और उन्हें लेकर बांका बस स्टैंड पैतृक घर चले गए. जब शुक्रवार दोपहर लौटे तो देखा कि घर का सारा सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा था. अलमीरा टूटी थी. सिर्फ बाहर से लगा था. अलमीरा खोलने पर देखा तो उनका आठ लाख का सोने का गहना और करीब दस दस हजार नकदी गायब था.
किराये के मकान में रहता था पीड़ित
स्थानीय लोगों ने बताया कि साहेबगंज निवासी प्रदीप मंडल के घर बांका निवासी कांस्टेबल संजीव मंडल परिवार के साथ किराये पर रहते थे. जिस घर मे चोरी हुई उसमें मकान मालिक नहीं रहता था. पूरे घर में संजीव मंडल और उनका पूरा परिवार रहता था. ललमटिया एसएचओ ने बताया कि मकान मालिक को घटना के विषय में कोई जानकारी नहीं है. हालांकि घटना को लेकर उनसे भी पूछताछ किया जाएगा. कांस्टेबल संजीव मंडल भी बांका से यहां आने के लिए निकल गए हैं.
अज्ञात चोरों के खिलाफ दर्ज किया जाएगा एफआईआर
मामले पर ललमटिया एसएचओ बबलू कुमार ने बताया कि घटना की जांच विश्वविद्यालय पुलिस के साथ उन्होंने किया है. घटना में घरवालों के अनुसार बताया गया कि सोना के जेवर और पैसे गायब हैं. लिखित शिकायत मिलने पर अज्ञात चोरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया जाएगा.