ETV Bharat / state

भागलपुर: अपराधियों के हौसले बुलंद, कांस्टेबल के घर में लूट को दिया अंजाम - चोरी

एसएचओ ने बताया कि घटना की जांच विश्वविद्यालय पुलिस के साथ उन्होंने किया है. घरवालों के मुताबिक ज्वेलरी और पैसे गायब हैं.

पुलिस
author img

By

Published : Jun 1, 2019, 9:51 AM IST

भागलपुर: जिले के ललमटिया थाना क्षेत्र के वार्ड दस स्थित दिलादारपुर साकम इलाके में लूट की घटना सामने आयी है. नाथनगर आईजी ऑफिस में पदस्थापित कांस्टेबल संजीव कुमार मंडल के घर में अज्ञात चोरों ने अलमीरा तोड़कर लाखों की ज्वेलरी और दस हजार नकदी पर हाथ साफ कर दिया. घटना के वक्त घर में कोई नहीं था. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

आठ लाख का सोने का गहना गायब
घटना के बारे में कॉन्सेटबल की पत्नी शालिनी देवी ने बताया कि बीते 29 मई को तबीयत कुछ ज्यादा बिगड़ गयी थी. इस कारण पति फौरन आईजी ऑफिस जाकर छुट्टी लिए और उन्हें लेकर बांका बस स्टैंड पैतृक घर चले गए. जब शुक्रवार दोपहर लौटे तो देखा कि घर का सारा सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा था. अलमीरा टूटी थी. सिर्फ बाहर से लगा था. अलमीरा खोलने पर देखा तो उनका आठ लाख का सोने का गहना और करीब दस दस हजार नकदी गायब था.

घर की मालकिन का बयान

किराये के मकान में रहता था पीड़ित
स्थानीय लोगों ने बताया कि साहेबगंज निवासी प्रदीप मंडल के घर बांका निवासी कांस्टेबल संजीव मंडल परिवार के साथ किराये पर रहते थे. जिस घर मे चोरी हुई उसमें मकान मालिक नहीं रहता था. पूरे घर में संजीव मंडल और उनका पूरा परिवार रहता था. ललमटिया एसएचओ ने बताया कि मकान मालिक को घटना के विषय में कोई जानकारी नहीं है. हालांकि घटना को लेकर उनसे भी पूछताछ किया जाएगा. कांस्टेबल संजीव मंडल भी बांका से यहां आने के लिए निकल गए हैं.

अज्ञात चोरों के खिलाफ दर्ज किया जाएगा एफआईआर
मामले पर ललमटिया एसएचओ बबलू कुमार ने बताया कि घटना की जांच विश्वविद्यालय पुलिस के साथ उन्होंने किया है. घटना में घरवालों के अनुसार बताया गया कि सोना के जेवर और पैसे गायब हैं. लिखित शिकायत मिलने पर अज्ञात चोरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया जाएगा.

भागलपुर: जिले के ललमटिया थाना क्षेत्र के वार्ड दस स्थित दिलादारपुर साकम इलाके में लूट की घटना सामने आयी है. नाथनगर आईजी ऑफिस में पदस्थापित कांस्टेबल संजीव कुमार मंडल के घर में अज्ञात चोरों ने अलमीरा तोड़कर लाखों की ज्वेलरी और दस हजार नकदी पर हाथ साफ कर दिया. घटना के वक्त घर में कोई नहीं था. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

आठ लाख का सोने का गहना गायब
घटना के बारे में कॉन्सेटबल की पत्नी शालिनी देवी ने बताया कि बीते 29 मई को तबीयत कुछ ज्यादा बिगड़ गयी थी. इस कारण पति फौरन आईजी ऑफिस जाकर छुट्टी लिए और उन्हें लेकर बांका बस स्टैंड पैतृक घर चले गए. जब शुक्रवार दोपहर लौटे तो देखा कि घर का सारा सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा था. अलमीरा टूटी थी. सिर्फ बाहर से लगा था. अलमीरा खोलने पर देखा तो उनका आठ लाख का सोने का गहना और करीब दस दस हजार नकदी गायब था.

घर की मालकिन का बयान

किराये के मकान में रहता था पीड़ित
स्थानीय लोगों ने बताया कि साहेबगंज निवासी प्रदीप मंडल के घर बांका निवासी कांस्टेबल संजीव मंडल परिवार के साथ किराये पर रहते थे. जिस घर मे चोरी हुई उसमें मकान मालिक नहीं रहता था. पूरे घर में संजीव मंडल और उनका पूरा परिवार रहता था. ललमटिया एसएचओ ने बताया कि मकान मालिक को घटना के विषय में कोई जानकारी नहीं है. हालांकि घटना को लेकर उनसे भी पूछताछ किया जाएगा. कांस्टेबल संजीव मंडल भी बांका से यहां आने के लिए निकल गए हैं.

अज्ञात चोरों के खिलाफ दर्ज किया जाएगा एफआईआर
मामले पर ललमटिया एसएचओ बबलू कुमार ने बताया कि घटना की जांच विश्वविद्यालय पुलिस के साथ उन्होंने किया है. घटना में घरवालों के अनुसार बताया गया कि सोना के जेवर और पैसे गायब हैं. लिखित शिकायत मिलने पर अज्ञात चोरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया जाएगा.

Intro:
ललमटिया थाना क्षेत्र के वार्ड दस स्थित दिलादारपुर साकम इलाके में किराए के मकान में रह रहे नाथनगर आईजी ऑफिस में पदस्थापित कांस्टेबल संजीव कुमार मंडल के घर अज्ञात चोरों ने मुख्य दरवाजा का ताला व अलमीरा तोड़कर लाखों के जेवरात व दस हजार नकदी पर हाथ साफ कर लिया। घटना की जानकारी परिजनों को शुक्रवार दोपहर वापस घर लौटने पर हुई। जब परिजन वापस घर लौटे तो देखा कि घर का मुख्य दरवाजा का लोहे का कुंडी टूटा हुआ है। अंदर प्रवेश किया तो देखा घर का बैडरूम कमरा नंबर दो का भी ताला टूटा है। अंदर झांकने पर पता लगा कि अलमीरा का लॉकर भी चोरो ने तोड़कर बेसकीमती सामानों पर हाथ साफ कर लिया है। घटना पर पीड़ित पत्नी शालिनी देवी ने बताया कि बीते 29 मई को उनकी तबियत कुछ ज्यादा बिगड़ गयी थी। इस कारण पति फौरन आईजी ऑफिस जाकर छुट्टी लिए और उन्हें लेकर बांका बस स्टैंड अपने पैतृक घर चले गए। जहां उनका इलाज हुआ। जब शुक्रवार दोपहर लौटे तो देखा कि घर का सारा सामान इधर उधर बिखरा पड़ा था। अलमीरा टूटा था सिर्फ बाहर से लगा था। अलमीरा खोलने पर देखा तो उनका आठ लाख का सोने का गहना व करीब दस दस हजार नकदी गायब है। दौड़कर वो बाहर निकली व स्थानीय लोगों को घटना की जानकारी दिया।

स्थानीय लोगों ने बताया कि साहेबगंज निवासी प्रदीप मंडल के घर कॉन्स्टेबल बांका निवासी संजीव मंडल पूरे परिवार के साथ किराये पर रहते थे। जिस घर मे चोरी हुई उसमे मकान मालिक नही रहता था। पूरा घर में संजीव मंडल व उनका पूरा परिवार रहते थे।ललमटिया एसएचओ ने बताया कि मकान मालिक को घटना के विषय मे कोई जानकारी नही है। हालांकि घटना को लेकर उनसे भी पूछ ताछ किया जाएगा। कॉन्स्टेबल संजीव मंडल भी बांका से यहां आने के लिए निकल गए है। घर मे चोरी की घटना हो जाने के कारण पत्नी शालिनी देवी का रो रो का बुरा हाल हो गया है। Body:प्रदीप मंडल के घर किराये पर रहते थे कॉन्स्टेबलConclusion:मामले पर ललमटिया एसएचओ बबलू कुमार ने बताया कि घटना की जांच विश्वविद्यालय पुलिस के साथ उन्होंने किया है। घटना में घरवालों के अनुसार बताया गया कि सोना का जेवर व पैसे गायब है। लिखित शिकायत मिलने पर अज्ञात चोरों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज किया जाएगा। 
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.