ETV Bharat / state

झारखंड के साहिबगंज से भागलपुर के लिए ठेला पर निकले मजदूर, रास्ते में नहीं मिली कोई मदद - Sahibganj for Bihar

लॉकडाउन की वजह से गरीब तबके के लोग ज्यादा परेशान हैं. बता दें कि साहिबगंज से बिहार के लिए मजदूर अपने परिवार के साथ निकल गए हैं. लॉकडाउन के कारण इन्हे कोई वाहन नहीं मिली तो इन्होंने ठेले पर सवार होकर जाना ही उचित समझा.

साहिबगंज से भागलपुर के लिए ठेला पर निकले मजदूर
साहिबगंज से भागलपुर के लिए ठेला पर निकले मजदूर
author img

By

Published : May 14, 2020, 6:58 PM IST

साहिबगंज/पटना: कोरोना संक्रमण के कारण देश भर में लॉकडाउन लागू है. ऐसे में जब दूसरे प्रदेशों में काम करने गए प्रवासी मजदूरों के सामने जब रोजी-रोटी का संकट आया, तो उन्हें बिहार याद आया. अपने आशियाने की ओर लौटने की चाह में मजदूर किसी तरह यहां पहुंच तो गए लेकिन परेशानियों ने उनका दामन यहां भी नहीं छोड़ा. दरअसल, झारखंड के साहिबगंज में काम करने वाले सैकड़े मजदूरों सरकारी मदद नहीं मिलने पर पैदल ही अपने घर भागलपुर के लिए निकल पड़े हैं.

ठेले से बिहार के लिए हुए रवाना
बता दें कि सभी मजदूर मिट्टी ढोने वाले ठेले को ही सवारी गाड़ी बनाकर बिहार के भागलपुर जिला अंतर्गत बाराहाट के लिए निकल पड़े हैं. मजदूरों का कहना है कि लॉकडाउन के कारण काम बंद है. जो भी जमा पूंजी थी वो भी खत्म हो चुकी है. अब भीख की समस्या का सामना करना पड़ रहा है. इसलिए उन्होंने घर की ओर चलना ही मुनासिब समझा.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

बिहार में बढ़ रहा कोरोना संक्रमण
भारत में कोरोना वायरस संक्रमण से 2,549 लोगों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत के 33 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों से कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले सामने आए हैं. भारत में कोरोना संक्रमित लोगों की कुल संख्या 78,003 तक पहुंच गई है. इनमें से 49,219 मामले एक्टिव हैं. 26,234 कोरोना संक्रमित लोग इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 2,549 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, बात अगर बिहार की करें तो यहां पर अब तक 966 संक्रमित ममले की पुष्टि हो चुकी है जबकि 7 लोगों की मौत भी हो चुकी है.

साहिबगंज/पटना: कोरोना संक्रमण के कारण देश भर में लॉकडाउन लागू है. ऐसे में जब दूसरे प्रदेशों में काम करने गए प्रवासी मजदूरों के सामने जब रोजी-रोटी का संकट आया, तो उन्हें बिहार याद आया. अपने आशियाने की ओर लौटने की चाह में मजदूर किसी तरह यहां पहुंच तो गए लेकिन परेशानियों ने उनका दामन यहां भी नहीं छोड़ा. दरअसल, झारखंड के साहिबगंज में काम करने वाले सैकड़े मजदूरों सरकारी मदद नहीं मिलने पर पैदल ही अपने घर भागलपुर के लिए निकल पड़े हैं.

ठेले से बिहार के लिए हुए रवाना
बता दें कि सभी मजदूर मिट्टी ढोने वाले ठेले को ही सवारी गाड़ी बनाकर बिहार के भागलपुर जिला अंतर्गत बाराहाट के लिए निकल पड़े हैं. मजदूरों का कहना है कि लॉकडाउन के कारण काम बंद है. जो भी जमा पूंजी थी वो भी खत्म हो चुकी है. अब भीख की समस्या का सामना करना पड़ रहा है. इसलिए उन्होंने घर की ओर चलना ही मुनासिब समझा.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

बिहार में बढ़ रहा कोरोना संक्रमण
भारत में कोरोना वायरस संक्रमण से 2,549 लोगों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत के 33 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों से कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले सामने आए हैं. भारत में कोरोना संक्रमित लोगों की कुल संख्या 78,003 तक पहुंच गई है. इनमें से 49,219 मामले एक्टिव हैं. 26,234 कोरोना संक्रमित लोग इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 2,549 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, बात अगर बिहार की करें तो यहां पर अब तक 966 संक्रमित ममले की पुष्टि हो चुकी है जबकि 7 लोगों की मौत भी हो चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.