ETV Bharat / state

भागलपुर में चलाया गया मास्क चेकिंग अभियान, वसूला गया जुर्माना - भागलपुर में वाहन चेकिंग अभियान

भागलपुर में थाना इंचार्ज के नेतृत्व में मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान लोगों से जुर्माना भी वसूला गया. वहीं एसडीओ ने कहा कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा.

bhagalpur
भागलपुर में मास्क चेकिंग अभियान
author img

By

Published : Aug 19, 2020, 3:40 PM IST

भागलपुर(नवगछिया): जिले में मास्क नहीं लगाने वालों के खिलाफ पुलिस लगातार अभियान चला रही है. इस दौरान बिना मास्क के घूम रहे लोगों को शारीरिक दंड देने के साथ-साथ जुर्माना भी वसूला गया. अभियान का नेतृत्व नौगछिया थाना इंचार्ज राज कपूर कुशवाहा कर रहे थे. उनके सहयोग के लिए महिला थाना इंचार्ज और उनकी टीम थी.

क्या कहते हैं एसडीओ
एसडीओ प्रवेंद्र भारती ने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क कोरोना की लड़ाई में महत्वपूर्ण हथियार माना जा रहा है. इसका पालन कर संक्रमण के खतरे को बहुत हद तक कम किया जा सकता है. फिर भी कुछ लोग इसका पालन नहीं कर रहे हैं. सरकार की ओर से मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया है.

bhagalpur
लोगों से वसूला गया जुर्माना

सघन जांच का आदेश
एसडीओ ने कहा कि बिना मास्क के घूम रहे लोगों से जुर्माना वसूला जा रहा है. यह अभियान लगातार जारी रहेगा. लूट और शराब की तस्करी मामले में तेजी आने के बाद नौगछिया पुलिस जिला एसपी स्वप्ना जी मेश्राम के आदेश पर जिले में सभी थाना अंतर्गत सघन जांच का आदेश मिला है.

लोगों से वसूला गया जुर्माना
पुलिस ने जिले के सभी थाना क्षेत्र में मास्क चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान मास्क और वाहनों की जांच की गई. जांच अभियान में कुल 64 लोग बिना मास्क के सार्वजनिक स्थलों पर गतिविधि करते पाए गए. जिन से कुल 3200 रुपये जुर्माना लिया गया.

तेजी से बढ़ रहा संक्रमण
बता दें लॉकडाउन के बाद सड़कों पर लोगों की आवाजाही काफी बढ़ गई है. ऐसे में संक्रमण का प्रकोप भी तेजी से बढ़ रहा है. आये दिन नए-नए लोग इस वायरस की चपेट में आ रहे हैं. लिहाजा लोगों को जागरूक करने और सबक सिखाने के लिए प्रशासन ने सख्त कार्रवाई शुरू कर दिया है.

भागलपुर(नवगछिया): जिले में मास्क नहीं लगाने वालों के खिलाफ पुलिस लगातार अभियान चला रही है. इस दौरान बिना मास्क के घूम रहे लोगों को शारीरिक दंड देने के साथ-साथ जुर्माना भी वसूला गया. अभियान का नेतृत्व नौगछिया थाना इंचार्ज राज कपूर कुशवाहा कर रहे थे. उनके सहयोग के लिए महिला थाना इंचार्ज और उनकी टीम थी.

क्या कहते हैं एसडीओ
एसडीओ प्रवेंद्र भारती ने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क कोरोना की लड़ाई में महत्वपूर्ण हथियार माना जा रहा है. इसका पालन कर संक्रमण के खतरे को बहुत हद तक कम किया जा सकता है. फिर भी कुछ लोग इसका पालन नहीं कर रहे हैं. सरकार की ओर से मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया है.

bhagalpur
लोगों से वसूला गया जुर्माना

सघन जांच का आदेश
एसडीओ ने कहा कि बिना मास्क के घूम रहे लोगों से जुर्माना वसूला जा रहा है. यह अभियान लगातार जारी रहेगा. लूट और शराब की तस्करी मामले में तेजी आने के बाद नौगछिया पुलिस जिला एसपी स्वप्ना जी मेश्राम के आदेश पर जिले में सभी थाना अंतर्गत सघन जांच का आदेश मिला है.

लोगों से वसूला गया जुर्माना
पुलिस ने जिले के सभी थाना क्षेत्र में मास्क चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान मास्क और वाहनों की जांच की गई. जांच अभियान में कुल 64 लोग बिना मास्क के सार्वजनिक स्थलों पर गतिविधि करते पाए गए. जिन से कुल 3200 रुपये जुर्माना लिया गया.

तेजी से बढ़ रहा संक्रमण
बता दें लॉकडाउन के बाद सड़कों पर लोगों की आवाजाही काफी बढ़ गई है. ऐसे में संक्रमण का प्रकोप भी तेजी से बढ़ रहा है. आये दिन नए-नए लोग इस वायरस की चपेट में आ रहे हैं. लिहाजा लोगों को जागरूक करने और सबक सिखाने के लिए प्रशासन ने सख्त कार्रवाई शुरू कर दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.