ETV Bharat / state

भागलपुर: दहेज में बाइक नहीं मिलने पर विवाहिता को ससुराल वालों ने जहर पिलाकर मार डाला - बिहार पुलिस

दहेज के रूप में मोटरसाइकिल नहीं मिलने पर विवाहिता को ससुरालवालों ने जहर पिला कर मार डाला, आरोपी पति को गिरफ्तार कर पुलिस पूछताछ कर रही है, जबकि मामले की प्राथमिकी रंगरा थाने में दर्ज कर ली गयी है.

विवाहिता को ससुराल वालों ने जहर पिलाकर मार डाला
विवाहिता को ससुराल वालों ने जहर पिलाकर मार डाला
author img

By

Published : May 10, 2021, 4:25 AM IST

भागलपुर(नवगछिया): जिले के रंगरा ओपी थाना क्षेत्र के ज्ञानीदास टोला से शनिवार को दहेज नहीं देने पर विवाहिता को जहर पिला कर हत्या कर देने का मामला सामने आया है. मृतिका ज्ञानीदास टोला निवासी नरेश मंडल के पुत्र शिवम कुमार उर्फ शिवा मंडल की पत्नी 20 वर्षीय खुशबू देवी है. इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए खुशबू के पति शिवा मंडल को गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढें- बेगूसरायः दहेज के लिए विवाहिता की हत्या, पति गिरफ्तार

बाइक नहीं मिलने पर हत्या

दूसरी तरफ रंगरा पुलिस ने मृतिका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये नवगछिया अनुमंडल अस्पताल भेज दिया है. जहां से पोस्टमार्टम के बाद देर रात खुशबू का शव परिजनों को सौंप दिया गया था. जानकारी मिली है कि खुशबू की शादी शिवम के साथ पिछले माह 16 अप्रैल को ही हुई थी. मृतिका की दादी खरीक के उष्मानपुर निवासी समतोला देवी के लिखित बयान में दर्ज कर लिया गया है. जिसमें खुशबू के पति शिवा मंडल, ससुर नरेश मंडल, सास दुखनी देवी को नामजद किया गया है.

ये भी पढ़ें- पटना: मसौढ़ी में दहेज के लिए महिला की गला दबाकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

जांच में जुटी पुलिस

समतोला देवी ने कहा कि 16 अप्रैल को शादी के बाद खुशबू को अपनी आर्थिक स्थिति को देखते हुए पर्याप्त उपहार दिया था. शादी के बाद खुशबू जैसे ही ससुराल पहुंची तो, उसके पति और सास द्वारा दहेज में मोटरसाइकिल की मांग की जाने लगी. समतोला देवी ने कहा कि दहेज में मोटरसाइकिल की मांग किये जाने पर उनलोगों ने अपनी आर्थिक स्थिति का जिक्र करते हुए दहेज देने में असमर्थता जताई थी. लेकिन इसके बाद खुशबू को उसके ससुराल में प्रताड़ित किया जाने लगा और अंततः जहर पिला कर उसे मार डाला गया. खुशबू की मौत के बाद उसके परिजन गहरे सदमे में हैं.

रंगरा थाना के थानाध्यक्ष माहताब खान ने कहा कि आरोपी पति को गिरफ्तार कर पुलिस पूछताछ कर रही है. जबकि मामले की प्राथमिकी रंगरा थाने में दर्ज कर ली गयी है. पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है.

भागलपुर(नवगछिया): जिले के रंगरा ओपी थाना क्षेत्र के ज्ञानीदास टोला से शनिवार को दहेज नहीं देने पर विवाहिता को जहर पिला कर हत्या कर देने का मामला सामने आया है. मृतिका ज्ञानीदास टोला निवासी नरेश मंडल के पुत्र शिवम कुमार उर्फ शिवा मंडल की पत्नी 20 वर्षीय खुशबू देवी है. इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए खुशबू के पति शिवा मंडल को गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढें- बेगूसरायः दहेज के लिए विवाहिता की हत्या, पति गिरफ्तार

बाइक नहीं मिलने पर हत्या

दूसरी तरफ रंगरा पुलिस ने मृतिका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये नवगछिया अनुमंडल अस्पताल भेज दिया है. जहां से पोस्टमार्टम के बाद देर रात खुशबू का शव परिजनों को सौंप दिया गया था. जानकारी मिली है कि खुशबू की शादी शिवम के साथ पिछले माह 16 अप्रैल को ही हुई थी. मृतिका की दादी खरीक के उष्मानपुर निवासी समतोला देवी के लिखित बयान में दर्ज कर लिया गया है. जिसमें खुशबू के पति शिवा मंडल, ससुर नरेश मंडल, सास दुखनी देवी को नामजद किया गया है.

ये भी पढ़ें- पटना: मसौढ़ी में दहेज के लिए महिला की गला दबाकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

जांच में जुटी पुलिस

समतोला देवी ने कहा कि 16 अप्रैल को शादी के बाद खुशबू को अपनी आर्थिक स्थिति को देखते हुए पर्याप्त उपहार दिया था. शादी के बाद खुशबू जैसे ही ससुराल पहुंची तो, उसके पति और सास द्वारा दहेज में मोटरसाइकिल की मांग की जाने लगी. समतोला देवी ने कहा कि दहेज में मोटरसाइकिल की मांग किये जाने पर उनलोगों ने अपनी आर्थिक स्थिति का जिक्र करते हुए दहेज देने में असमर्थता जताई थी. लेकिन इसके बाद खुशबू को उसके ससुराल में प्रताड़ित किया जाने लगा और अंततः जहर पिला कर उसे मार डाला गया. खुशबू की मौत के बाद उसके परिजन गहरे सदमे में हैं.

रंगरा थाना के थानाध्यक्ष माहताब खान ने कहा कि आरोपी पति को गिरफ्तार कर पुलिस पूछताछ कर रही है. जबकि मामले की प्राथमिकी रंगरा थाने में दर्ज कर ली गयी है. पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.