भागलपुरः नवगछिया के नोनिया पट्टी में घर में स्टोर की गई गैस सिलेंडर में ब्लास्ट (Blast In House At Nawgachia) हो गया. जिससे घर में भीषण आग (Fire In Bhagalpur) लग गई. आग इतनी भयावह थी कि 6 अग्निशामक वाहनों को मौके पर बुलाना पड़ा, जो आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं. मौके पर पहुंची पुलिस भी मामले की जांच में जुटी है कि इतनी संख्या में गैस सिलेंडर घर में क्यों रखा गया था.
ये भी पढ़ेंः अररिया में मवेशी चोर की पीट-पीटकर हत्या, पुलिस ने कहा- होगी कार्रवाई
बताया जाता है कि नवगछिया स्थित कम्युनिस्ट पार्टी ऑफिस के पास एक के बाद एक कई गैस सिलेंडरों में विस्फोट हुआ है. जिससे घर के अंदर आग लग गई. घर के अंदर रखे 50 गैस सिलेंडर में से 15 सिलेंडर फट गए. जिससे वहां भीषण आग लग गई. घटना के बाद वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया. घरों से उठ रहे आग के शोले देखकर लोग घबरा गए और इधर-उधर भागने लगे.
गैस सिलेंडर फटने से आस-पास के घरों को भी नुकासान पहुंचा है. हालांकि आग से हुए नुकसान का अंदाजा अभी नहीं लग सका है, क्योंकि फायर बिग्रेड की टीम अभी आग को बुझाने में लगी है. रूक-रूककर ब्लास्ट हो रहा है.
'फिलहाल आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है. आस पास के घरों को भी नुकसान पहुंचा है. दो घरों में ज्यादा नुकसान हुआ है. इतनी मात्रा में घर के अंदर गैस सिलेंडर क्यों रखी गई, ये जांच का विषय है. इस पर कार्रवाई की जाएगी'- दिलीप कुमार,एसडीपीओ
यह भी पढ़ें- गया: मिठाई दुकान में सिलेंडर ब्लास्ट, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम
वहीं, घटना के बाद मौके पर पहुंचे एसडीएम यतेन्द्र कुमार पाल ने कहा कि सूचना मिली की घर में गैस सिलेंडर फटा है. जिसके बाद फायर बिग्रेड की कई गाड़ियों को आग बुझाने के लिए लगाया गया है. कोई हताहत नहीं हुआ है. पहले बचाव कार्य पर हमारा फोकस है, उसके बाद जो भी कार्रवाई होगी की जाएगी. अवैध तरीके से घर में गैस सिलेंडर क्यों रखी गई, इसकी क्या वजह है पूरी जांच होगी.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP