ETV Bharat / state

भागलपुर: गल्ला व्यापारी से 2.5 लाख की लूट, रंगरा थाना से 300 मीटर की दूरी पर घटी घटना

author img

By

Published : Sep 25, 2020, 7:47 PM IST

भागलपुर के रंगरा ओपी थाना क्षेत्र में गुरुवार को एनएच-31 पर बाइक सवार अपराधियों ने गल्ला व्यवसाई से ढाई लाख रुपये लूट लिये. बदमाशों ने हथियार के बल पर वारदात को अंजाम दिया.

भागलपुर
भागलपुर

भागलपुर(नवगछिया): जिले में अपराधियों का मनोबल चरम पर है. ताजा मामला नवगछिया के रंगरा ओपी थाना क्षेत्र के एनएच-31 का है. जहां बाइक सवार बदमाशों ने पिकअप वैन पर सवार गल्ला व्यापारी से लूट की घटना की. बदमाशों ने व्यापारी से 2.5 लाख रुपये लूट लिये.

व्यापारी ने बताया कि वह अपने भाई के साथ अनाज की खरीद के लिए पूर्णिया गुलाब बाग मंडी जा रहा था. उसके पास ढाई लाख रुपये थे. थाना के आगे बढ़ने पर शांति विहार के पास एक नीली रंग की मोटरसाइकिल पर दो लुटेरों ने ओवरटेक करते हुए उनकी गाड़ी रुकवाई. बदमाशों ने गाड़ी की चाबी ले ली और कान पर पिस्टल रखकर रुपये लेकर चलते बने.

दो बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम
पीड़ित व्यापारी ने बताया कि बदमाशों में जो बाइक चला रहा था, वह हेलमेट पहने हुए था. पीछे बैठा अपराधी मास्क लगाए हुए था. दोनों की उम्र 30 से 32 वर्ष के आसपास थी. जाते-जाते लुटेरों ने उसके भाई का एंड्राइड मोबाइल भी छीन लिया. व्यवसाय की पहचान बांका के बेलहर गांव निवासी धनंजय यादव के रूप में हुई है.

विरोध करने पर किया हमला
गल्ला व्यापारी धनंजय यादव ने बताया कि विरोध करने पर बदमाशों ने उनपर पिस्टल से हमला किया. उन्हें चोट आई है. नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में उनका इलाज जारी है. पीड़ित धनंजय यादव ने अज्ञात लुटेरों के खिलाफ रंगरा ओपी में केस दर्ज करवाया है. रंगरा थानाध्यक्ष राजेश कुमार राम ने कहा कि लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए आसपास के गांव में लगातार छापेमारी की जा रही है.

भागलपुर(नवगछिया): जिले में अपराधियों का मनोबल चरम पर है. ताजा मामला नवगछिया के रंगरा ओपी थाना क्षेत्र के एनएच-31 का है. जहां बाइक सवार बदमाशों ने पिकअप वैन पर सवार गल्ला व्यापारी से लूट की घटना की. बदमाशों ने व्यापारी से 2.5 लाख रुपये लूट लिये.

व्यापारी ने बताया कि वह अपने भाई के साथ अनाज की खरीद के लिए पूर्णिया गुलाब बाग मंडी जा रहा था. उसके पास ढाई लाख रुपये थे. थाना के आगे बढ़ने पर शांति विहार के पास एक नीली रंग की मोटरसाइकिल पर दो लुटेरों ने ओवरटेक करते हुए उनकी गाड़ी रुकवाई. बदमाशों ने गाड़ी की चाबी ले ली और कान पर पिस्टल रखकर रुपये लेकर चलते बने.

दो बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम
पीड़ित व्यापारी ने बताया कि बदमाशों में जो बाइक चला रहा था, वह हेलमेट पहने हुए था. पीछे बैठा अपराधी मास्क लगाए हुए था. दोनों की उम्र 30 से 32 वर्ष के आसपास थी. जाते-जाते लुटेरों ने उसके भाई का एंड्राइड मोबाइल भी छीन लिया. व्यवसाय की पहचान बांका के बेलहर गांव निवासी धनंजय यादव के रूप में हुई है.

विरोध करने पर किया हमला
गल्ला व्यापारी धनंजय यादव ने बताया कि विरोध करने पर बदमाशों ने उनपर पिस्टल से हमला किया. उन्हें चोट आई है. नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में उनका इलाज जारी है. पीड़ित धनंजय यादव ने अज्ञात लुटेरों के खिलाफ रंगरा ओपी में केस दर्ज करवाया है. रंगरा थानाध्यक्ष राजेश कुमार राम ने कहा कि लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए आसपास के गांव में लगातार छापेमारी की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.