ETV Bharat / state

नीतीश कुमार की शराबबंदी योजना फेल, छात्र कर रहे होम डिलीवरी- अमर कुशवाहा

भागलपुर में लोजपा जिला अध्यक्ष अमर कुशवाहा ने कहा कि नीतीश कुमार की शराबबंदी योजना फेल हो गई है. मुख्यमंत्री के कारण ही युवा इस धंधे में लिप्त हो रहे हैं.

bhagalpur
अमर कुशवाहा
author img

By

Published : Oct 24, 2020, 6:04 PM IST

भागलपुर: बिहार में एनडीए से अलग होकर लोक जनशक्ति पार्टी अलग से 143 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. लोजपा नेता लगातार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमलावर हैं. भागलपुर लोजपा जिला अध्यक्ष सह नाथनगर प्रत्याशी अमर कुशवाहा ने भी मुख्यमंत्री को बिना सूझ-बूझ का मुख्यमंत्री करार दिया है.

गरीबों के लिए नहीं है विजन
अमर कुशवाहा ने कहा कि मुख्यमंत्री कुर्सी कुमार हैं. वे अब अपने कुर्सी को किसी भी तरह बचाए रखना चाहते हैं. राज्य के विकास और गरीब तबके के लोगों के लिए उनके पास कोई विजन नहीं है. इसलिए अब उन्हें वापस सत्ता नहीं सौंपनी चाहिए.

राज्य में अपराध चरम पर
अमर कुशवाहा ने आरसीपी सिंह के बारे में भी खुलकर बोलते हुए कहा कि आरसीपी सिंह के इशारे पर डीएम और एसपी की पोस्टिंग की जाती है. जिस वजह से अब आम लोगों के बारे में अधिकारी सोचते नहीं हैं. सरकार के करीबी लोगों को मनचाहा पोस्टिंग आरसीपी सिंह के कारण मिल जाता है. जिस वजह से राज्य में अपराध चरम पर है. विकास योजना ठप पड़ी हुई है.

शराबबंदी योजना फेल
अमर कुशवाहा ने शराबबंदी पर कहा कि मुख्यमंत्री को शराब बंदी लागू करने से पहले उस पर विचार करना चाहिए. शराबबंदी ठीक तरह से कैसे लागू किया जाए, उस पर पहले बैठकर एक रोड मैप तैयार करना चाहिए था. फिर निर्णय लेना था. क्योंकि अभी जिस तरह से राज्य में शराब के अवैध भट्टी और शराब बरामदगी जारी है, ऐसे में नीतीश कुमार की शराबबंदी योजना भी फेल हो गई है.

शराब की होम डिलीवरी
मुख्यमंत्री के कारण युवा शाम को किताब पढ़ने की जगह शराब की होम डिलीवरी करने लगे हैं. क्योंकि होम डिलीवरी करने पर उन्हें पैसा मिलता है. मुख्यमंत्री के कारण ही युवा इस धंधे में लिप्त हो रहे हैं.

रेवेन्यू का नुकसान
लोजपा जिला अध्यक्ष ने कहा कि शराबबंदी होने से बिहार शराब से आने वाले रेवेन्यू का भी नुकसान हुआ है. लेकिन शराब की बिक्री अवैध रूप से जारी है. अब तो नकली शराब भी लोग पीने को मजबूर हैं. नकली शराब पीकर लोग बीमार पड़ रहे हैं. जिलाध्यक्ष ने यह बातें अपने आवास पर कही.

भागलपुर: बिहार में एनडीए से अलग होकर लोक जनशक्ति पार्टी अलग से 143 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. लोजपा नेता लगातार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमलावर हैं. भागलपुर लोजपा जिला अध्यक्ष सह नाथनगर प्रत्याशी अमर कुशवाहा ने भी मुख्यमंत्री को बिना सूझ-बूझ का मुख्यमंत्री करार दिया है.

गरीबों के लिए नहीं है विजन
अमर कुशवाहा ने कहा कि मुख्यमंत्री कुर्सी कुमार हैं. वे अब अपने कुर्सी को किसी भी तरह बचाए रखना चाहते हैं. राज्य के विकास और गरीब तबके के लोगों के लिए उनके पास कोई विजन नहीं है. इसलिए अब उन्हें वापस सत्ता नहीं सौंपनी चाहिए.

राज्य में अपराध चरम पर
अमर कुशवाहा ने आरसीपी सिंह के बारे में भी खुलकर बोलते हुए कहा कि आरसीपी सिंह के इशारे पर डीएम और एसपी की पोस्टिंग की जाती है. जिस वजह से अब आम लोगों के बारे में अधिकारी सोचते नहीं हैं. सरकार के करीबी लोगों को मनचाहा पोस्टिंग आरसीपी सिंह के कारण मिल जाता है. जिस वजह से राज्य में अपराध चरम पर है. विकास योजना ठप पड़ी हुई है.

शराबबंदी योजना फेल
अमर कुशवाहा ने शराबबंदी पर कहा कि मुख्यमंत्री को शराब बंदी लागू करने से पहले उस पर विचार करना चाहिए. शराबबंदी ठीक तरह से कैसे लागू किया जाए, उस पर पहले बैठकर एक रोड मैप तैयार करना चाहिए था. फिर निर्णय लेना था. क्योंकि अभी जिस तरह से राज्य में शराब के अवैध भट्टी और शराब बरामदगी जारी है, ऐसे में नीतीश कुमार की शराबबंदी योजना भी फेल हो गई है.

शराब की होम डिलीवरी
मुख्यमंत्री के कारण युवा शाम को किताब पढ़ने की जगह शराब की होम डिलीवरी करने लगे हैं. क्योंकि होम डिलीवरी करने पर उन्हें पैसा मिलता है. मुख्यमंत्री के कारण ही युवा इस धंधे में लिप्त हो रहे हैं.

रेवेन्यू का नुकसान
लोजपा जिला अध्यक्ष ने कहा कि शराबबंदी होने से बिहार शराब से आने वाले रेवेन्यू का भी नुकसान हुआ है. लेकिन शराब की बिक्री अवैध रूप से जारी है. अब तो नकली शराब भी लोग पीने को मजबूर हैं. नकली शराब पीकर लोग बीमार पड़ रहे हैं. जिलाध्यक्ष ने यह बातें अपने आवास पर कही.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.