भागलपुर: बिहार में शराबबंदी (Liquor ban in Bihar) लागू है. इसको लेकर पुलिस लगातार शराब तस्करों पर कार्रवाई कर रही है. भागलपुर जिले के लोदीपुर थाना क्षेत्र में शराब लेकर कार से जा रहे तस्कर ने थाना के होमगार्ड जवान को टक्कर मारकर घायल कर दिया. इस घटना में होमगार्ड के जवान कपिल कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को आनन-फानन में मायागंज अस्पताल लाया गया. जहां से उसे बेहतर उपचार के लिए सिल्लीगुड़ी रेफर कर दिया गया.
ये भी पढ़ें- Darbhanga News : JDU विधायक अमन हजारी के चचेरे भाई के वाटर प्लांट से शराब बरामद
तस्कर ने होमगार्ड जवान को मारी टक्कर: बताया जा रहा है कि दो युवक हुंडई कार से शराब लेकर आ रहा था. पुलिस को गुप्त जानकारी मिली, उसके बाद पुलिस ने तस्कर का पीछा किया. इस दौरान युवक कार लेकर भागने लगा. जिसकी सूचना लोदीपुर थाना को दी गई. लोदीपुर थाना की पुलिस ने थाना के गेट पर वाहन जांच शुरू कर दी. इसी दौरान थाने के होमगार्ड कपिल कुमार को धक्का मारते हुए कार सवार मौके से भागने लगा, लेकिन कुछ ही दूरी पर पुलिस ने दोनों युवक को पकड़ लिया.
गोड्डा से लाया जा रहा था शराब: मिली जानकारी के अनुसार दोनों युवक गोड्डा से शराब लेकर आ रहे थे. बताया जा रहा है कि दोनों तस्कर इसकी डिलीवरी कहलगांव में करने वाले थे. पुलिस इस बिंदु पर भी जांच कर रही है. नवादा पुलिस इसका पीछा कर रही थी. पुलिस ने कार से 143 लीटर शराब बरामद किया है. वहीं इस मामले में मधेपुरा के छोटु और सहरसा के आशीष कुमार को गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस दोनों आरोपी से पूछताछ कर रही है. वहीं इस पूरे मामले का बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंकेज पर भी छापेमारी की जा रही है.