भागलपुर: नवगछिया में पुलिस को अवैध शराब के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है. पकरा गांव से पुलिस ने 30 कार्टन शराब बरामद किया है. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.
दरअसल, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पकरा गांव में शराब की बड़ी खेप उतरने वाली है. इस सूचना के आधार पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है.
वहीं, मुजफ्फरपुर में उत्पाद विभाग की टीम ने सरैया थाना क्षेत्र के परहिया गांव में छापेमारी कर 136 कार्टन विदेशी शराब जब्त की है. मौके से जनवितरण प्रणाली दुकान के डीलर चंदेश्वर राय को भी गिरफ्तार किया गया है.