भागलपुर: बिहार के भागलपुर से बड़ी खबर आ रही है. करंट की चपेट में आने एक मजदूर की मौत हो गई. घटना मधुसुदनपुर थाना क्षेत्र के राघोपुर गांव की है. जहां छत की ढलाई का काम करने के दौरान हाईटेंशन तार की चपेट में आने से मजदूर झुलस गया. इससे अफरा-तफरी मच जाती है. घायल मजदूर को लोग फौरन निजी क्लीनिक में ले गये. जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया.
ये भी पढ़ें: भागलपुर में करंट लगने से युवक की मौत
भागलपुर में करंट से मजदूर की मौत: घटना के संबंध में बताया जाता है मधुसुदनपुर थाना क्षेत्र के मिर्जापुर नया टोला के 22 वर्षीय धर्मेंद्र यादव मजदूरी कर अपना जीवन यापन करता था. आज (मंगलवार) की सुबह धुसुदनपुर थाना क्षेत्र के राघोपुर गांव में घर की छत का ढलाई कर रहा था. तभी अचानक छत के ऊपर से गुजर रहे हाईटेंशर तार की चपेट में गया और छत से मूर्छित होकर जमीन पर गिर पड़ा. जिससे उसकी मौत हो गई.
परिजनों में मचा कोहराम: अचेत अवस्था में गिरने के बाद स्थानीय लोगों की मदद से मजदूर को आनन फानन में अस्पताल में भर्ती कराया जाता है.मौत की सूचना पाकर परिजन दहाड़ मारकर रोने लगे.अस्पताल परिसर में चीख पुकार मच गई. जहां चिकित्सों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. बड़े भाई सोनू यादव ने बताया कि वह मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता था.
"वह प्रतिदिन मजदूरी का काम करने के लिए घर से बाहर जाता था. वह मजदूरी कर शाम को घर वापस लौटता था. सूचना मिली कि उसकी करंट लगी है. अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हम लोग पहुंचे तो डॉक्टरों ने उसे पहले ही मृत घोषित कर दिया."- सोनू यादव, भाई