भागलपुर: बिहार के भागलपुर के एक मजदूर की हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. मृतक भागलपुर जिला के सुलतानगंज बालू घाट पर मिठाई की दुकान पर 15000 रुपये मासिक पर काम करता था. इन रुपयों की मांगने पर दुकान के मालिक को गुस्सा आ गया और उसकी पीट पीटकर हत्या कर दिया और शव को छुपा दिया. मजदूर की पत्नी ने हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर दिया और जांच में जुट गई.
ये भी पढ़ें : भागलपुर में युवक की हत्या, परिजनों का आरोप- 'जिंदा जलाकर मार डाला'
पत्नी ने हत्या का लगाया आरोप: मृतक के पत्नी निक्की देवी ने आरोप लगाया है कि मेरे पति मुकेश यादव को दुकानदार ने रात में ही पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी है. मृतक मुकेश यादव की पत्नी निक्की देवी ने बताया कि मेरे पति मुकेश यादव 15000 रुपगये महीने पर दुकानदार के यहां मजदूरी करता था. वहीं पैसा मांगने पर दुकान के मालिक हमेशा टालमटोल करते रहता था. बीती संध्या मेरे पति बोले कि मैं बकाया रुपया लाने के लिए अपने मालिक के पप्पू साह के यहां जा रहा हूं लेकिन रात भर नहीं लौटे.
"पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है. बाकी तफ्तीश में पुलिस जुट गई है. जब तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आ जाता है तब तक मुकेश कुमार की मौत किस वजह से हुई है अभी बता पाना मुश्किल है. पुलिस अन्य बिंदुओं पर भी छानबीन कर रही है." - प्रिया रंजन कुमार,सुलतानगंज थानाध्यक्ष
मिठाई दुकान पर करता था काम: मजदूर की पत्नी ने बताया कि रात में खोजबीन किये लेकिन नहीं पता नहीं चला. सुबह जब दुकान के मालिक घर गए तो पास पड़ोस के लोगों ने बताया कि मृतक मुकेश यादव और पप्पू शाह, तनीषा और परिवार के लोगों के बीच मारपीट हुई है. जब छानबीन किया तो मिठाई दुकानदार के घर से मजदूर मुकेश कुमार का शव बरामद हुआ. सब बरामद होने के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर भेज दिया.
शव को अपने घर में छुपा दिया: सुलतानगंज थानाध्यक्ष प्रिया रंजन कुमार ने बताया कि मृतक के पत्नी का कहना है कि मजदूरी का पैसा लेने के लिए पप्पू के घर पर गया था. जहां पप्पू और उनके सहयोगी ने मिलकर गले में गमछा लगाकर ईंट और पत्थर से पीट-पीटकर इसकी हत्या कर दी. शव को अपने घर में छुपा कर रखा है. इस घटना के आधार पर पुलिस ने पूछताछ के लिए 2 लोगों को हिरासत में भी लिया है. बाकी तफ्तीश में पुलिस जुट गई है. जब तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आ जाता है तब तक मुकेश कुमार की मौत किस वजह से हुई है अभी बता पाना मुश्किल है. पुलिस अन्य बिंदुओं पर भी छानबीन कर रही है.