ETV Bharat / state

VIDEO: सावन के मौके पर देखिए सुल्तानगंज के अजगैबीनाथ धाम का विहंगम दृश्य, बोल बम के नारों से गूंजा भागलपुर - कांवरियां पहुंचे अजगैबीनाथ धाम

भगवान भोलेनाथ की आराधना का पावन महीना सावन (Sawan 2022) आज से शुरू हो गया है. भागलपुर के सुल्तानगंज से कांवरियां जल भरकर बैद्यनाथ धाम के लिए रवाना हो रहे हैं. इस दौरान अजगैबीनाथ घाट पर विहंगम नजारा देखने को मिला.

Ajgaivinath Dham In Sultanganj
Ajgaivinath Dham In Sultanganj
author img

By

Published : Jul 14, 2022, 2:19 PM IST

भागलपुर: सुल्तानगंज के अजगैबीनाथ धाम (Ajgaivinath Dham In Sultanganj) में सावन के शुरू होते ही कांवरियों (kawariya Reached Ajgaivinath Dham) की भीड़ उमड़ पड़ी है. हजारों की संख्या में कांवरियां सुल्तानगंज अजगैबीनाथ घाट से जल भरकर बाबा बैद्यनाथ (Lord Shiv Jalabhishek By Kanwariya) को जल चढ़ाने के लिए प्रस्थान करने लगे हैं. इस दौरान अजगैबीनाथ धाम में विहंगम नजारा देखने को मिला.

पढ़ें- 14 जुलाई से शुरू हो रहा सावन, भागलपुर से देवघर होती है श्रद्धालुओं की पैदल कांवड़ यात्रा

सुल्तानगंज में उमड़ा भक्तों का सैलाब: सावन के पहले दिन सुबह से ही अजगैबीनाथ धाम में बिहार झारखंड सहित अन्य राज्यों के कांवरियों के पहुंचने का सिलसिला जारी रहा. कांवरियों ने उत्तरवाहिनी गंगा में स्नान किया और अजगैबीनाथ धाम में बाबा भोलेनाथ के शिवलिंग मे गंगा जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना की. उसके बाद कांवरियां बोल बम के जयकारों के साथ बाबा बैधनाथ धाम के लिये रवाना हो गए.

भोलेनाथ करते हैं हर मुराद पूरी: ऐसी मान्यता हैं कि सावन मास मे बाबा भोलेनाथ को पवित्र उत्तरवाहिनी गंगा जल से अभिषेक करने पर सारी मनोकामनाएं पूर्ण होती है. ऐसे में बिहार झारखंड सहित अन्य राज्यों के कांवरियां अजगैबीनाथ धाम पहुचते हैं. वहीं कांवरियों ने बताया कि बाबा भोलेनाथ के दरबार आने से हमें खुशी मिलती है. बाबा भोलेनाथ हमारी सारी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं.

"भोलेनाथ सारी मुराद पूरी करते हैं इसलिए अजगैबीनाथ धाम से जल ले जाकर बैधनाथ धाम मे गंगा से भगवान शिव का जलाभिषेक करेंगे. बहुत दूर-दूर से लोग यहां पहुंचे हैं. सावन का पहला दिन होने के कारण श्रद्धालुओं की भीड़ ज्यादा है."- चंदन झा,श्रद्धालु

दूसरे देश के भी आते हैं श्रद्धालु: वहीं पंडितों का कहना है कि बाबा भोलेनाथ को गंगा जल चढ़ाने के लिए बिहार झारखंड सहित अन्य राज्यों के कांवरियां अजगैबीनाथ शिव के धाम पहुंचकर पूजा अर्चना करते हुये बैधनाथ धाम के लिये रवाना होते हैं. भोले बाबा सभी की मनोकामना पूरी करते हैं. बिहार झारखंड उत्तर प्रदेश, पूर्वोत्तर के असम सिक्किम नागालैंड बंगाल और कई राज्यों समेत पड़ोसी देश नेपाल भूटान से भी कांवरियों का जत्था यहां पहुंचता है.


भागलपुर: सुल्तानगंज के अजगैबीनाथ धाम (Ajgaivinath Dham In Sultanganj) में सावन के शुरू होते ही कांवरियों (kawariya Reached Ajgaivinath Dham) की भीड़ उमड़ पड़ी है. हजारों की संख्या में कांवरियां सुल्तानगंज अजगैबीनाथ घाट से जल भरकर बाबा बैद्यनाथ (Lord Shiv Jalabhishek By Kanwariya) को जल चढ़ाने के लिए प्रस्थान करने लगे हैं. इस दौरान अजगैबीनाथ धाम में विहंगम नजारा देखने को मिला.

पढ़ें- 14 जुलाई से शुरू हो रहा सावन, भागलपुर से देवघर होती है श्रद्धालुओं की पैदल कांवड़ यात्रा

सुल्तानगंज में उमड़ा भक्तों का सैलाब: सावन के पहले दिन सुबह से ही अजगैबीनाथ धाम में बिहार झारखंड सहित अन्य राज्यों के कांवरियों के पहुंचने का सिलसिला जारी रहा. कांवरियों ने उत्तरवाहिनी गंगा में स्नान किया और अजगैबीनाथ धाम में बाबा भोलेनाथ के शिवलिंग मे गंगा जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना की. उसके बाद कांवरियां बोल बम के जयकारों के साथ बाबा बैधनाथ धाम के लिये रवाना हो गए.

भोलेनाथ करते हैं हर मुराद पूरी: ऐसी मान्यता हैं कि सावन मास मे बाबा भोलेनाथ को पवित्र उत्तरवाहिनी गंगा जल से अभिषेक करने पर सारी मनोकामनाएं पूर्ण होती है. ऐसे में बिहार झारखंड सहित अन्य राज्यों के कांवरियां अजगैबीनाथ धाम पहुचते हैं. वहीं कांवरियों ने बताया कि बाबा भोलेनाथ के दरबार आने से हमें खुशी मिलती है. बाबा भोलेनाथ हमारी सारी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं.

"भोलेनाथ सारी मुराद पूरी करते हैं इसलिए अजगैबीनाथ धाम से जल ले जाकर बैधनाथ धाम मे गंगा से भगवान शिव का जलाभिषेक करेंगे. बहुत दूर-दूर से लोग यहां पहुंचे हैं. सावन का पहला दिन होने के कारण श्रद्धालुओं की भीड़ ज्यादा है."- चंदन झा,श्रद्धालु

दूसरे देश के भी आते हैं श्रद्धालु: वहीं पंडितों का कहना है कि बाबा भोलेनाथ को गंगा जल चढ़ाने के लिए बिहार झारखंड सहित अन्य राज्यों के कांवरियां अजगैबीनाथ शिव के धाम पहुंचकर पूजा अर्चना करते हुये बैधनाथ धाम के लिये रवाना होते हैं. भोले बाबा सभी की मनोकामना पूरी करते हैं. बिहार झारखंड उत्तर प्रदेश, पूर्वोत्तर के असम सिक्किम नागालैंड बंगाल और कई राज्यों समेत पड़ोसी देश नेपाल भूटान से भी कांवरियों का जत्था यहां पहुंचता है.


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.