भागलपुर: गोपालपुर विधानसभा के जदयू विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल ने इस्माइलपुर प्रखंड के लक्ष्मीपुर गांव के समीप करीब 300 फीट के एक पुल का शिलान्यास किया. विधायक गोपाल मंडल ने बताया कि नदी का पानी आ जाने से आने-जाने वाले राहगीरों को काफी परेशानी होती थी.
इसे भी पढ़ें: पश्चिम चंपारण: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और विधायक ने किया सड़क का शिलान्यास
ग्रामीणों ने किया धन्यवाद
विधायक नरेंद्र कुमार ने कहा कि लोगों की कठिनाइयों को देखते हुए इस पुल का निर्माण कराया गया है. जिससे ग्रामीणों को आने-जाने में कोई समस्या न हो. वहीं लक्ष्मीपुर ग्राम वासियों ने विधायक गोपाल मंडल को धन्यवाद दिया. ग्रामीणों ने कहा कि वे उनके ऊपर ऐसे ही अपनी छत्रछाया बनाए रखें.
ये भी पढ़ें: भागलपुर: मेयर ने पार्षद कक्ष निर्माण का किया शिलान्यास, 2 महीने में काम पूरा करने का लक्ष्य
कई लोग उपस्थित
इस मौके पर तरुण कुमार ने पूजा पाठ किया. साथ में उपस्थित पूर्व जिला परिषद सदस्य सविता देवी, आशीष कुमार, नीरज कुमार सहित लक्ष्मीपुर ग्राम वासी उपस्थित रहे. साथ ही शिलान्यास में पीडब्ल्यूडी के इंजीनियर जेईई और एसडीओ भी उपस्थित रहे.