भागलपुर: जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों के विभिन्न काली मंदिर समेत पूजा पंडालों में स्थापित मां काली की प्रतिमा को अश्रुपूरित नेत्रों से विदाई दी गई. इस दौरान प्रतिमा के अंतिम दर्शन को लेकर जगह-जगह श्रद्धालुओं की की भीड़ उमड़ पड़ी.
मां बुढ़िया काली को देखने के लिए उमड़ी भीड़
विसर्जन मेले के दौरान जिले के ततारपुर के पास मां बुढ़िया काली को देखने के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी. इस दौरान भक्ति गीतों के संगीत के बीच युवाओं की टोली के साथ महिलाओं ने जमकर ठुमके भी लगाए. बताया जा रहा है कि परंपरा के अनुसार सबसे पहले मां बुढ़िया काली का विसर्जन कराया गया. मौके पर भारी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई थी.
अति संवेदनशील जगहों पर सुरक्षा बलों नें लगाया था कैंप
इस बाबत जिले के एसएसपी आशीष भारती ने बताया है काली पूजा को संपन्न कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. शांतिपूर्वक विसर्जन कराया जा रहा है. अति संवेदनशील जगहों पर अतिरिक्त सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है. इस बार इस बार एनजीटी के आदेशों का पालन करते हुए प्रतिमाओं का विसर्जन पोखर में करवाया जा रहा है.