भागलपुरः शिक्षा में सुधार और रोजगार को लेकर रालोसपा ने मानव कतार बनाकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और केंद्र की एनडीए सरकार पर हमला बोला. यह मानव कतार भागलपुर के कंपनी बाग स्थित इंटर स्तरीय जगलाल उच्च विद्यालय के सामने से शुरू किया गया.
जिले में रालोसपा सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा के आह्वान पर 11 बजे से 12 बजे तक मानव कतार कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस मानव कतार में वीआईपी पार्टी के भी कार्यकर्ता शामिल हुए थे.
'शिक्षा में सुधार और रोजगार को लेकर बनाया गया मानव कतार'
रालोसपा के नगर अध्यक्ष ओम भास्कर ने कहा कि बिहार के जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर पूरे बिहार में मनाई गई. केंद्र सरकार और राज्य सरकार पर हमला बोला और कहा कि जो शिक्षा के विकास की बात करेगा. वहीं, बिहार पर राज करेगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हम शिक्षा में सुधार चाहते हैं. केंद्र और बिहार की सरकार ने शिक्षा को लेकर कई वादे किए, लेकिन आज भी बिहार वहीं खड़ा है. पढ़ाई की स्थिति खराब है और बिहार के गरीब बच्चों को बेहतर शिक्षा नहीं मिल रही है. उन्होंने कहा कि हमारे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पार्टी लगातार सबको बेहतर शिक्षा मिले, इसको लेकर संघर्ष कर रहे हैं.
दर्जनों की संख्या में युवा खड़े रहे मानव कतार में
मानव कतार में खड़े दर्जनों की संख्या में युवाओं ने अपने हाथों में रोजगार की मांग और शिक्षा में सुधार लिखे बैनर लिए हुए खड़े थे. ये लोग शांतिपूर्ण तरीके से कतार में खड़े होकर सरकार तक अपना संदेश पहुंचाने का प्रयास कर रहे थे.